Dream 11 Me First Rank Kaise Laye: दोस्तों अगर आप भी सर्च करते हैं कि dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं और Dream11 में टीम कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Dream 11 Me First Rank Kaise Laye के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे| आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप Dream11 टीम बनाने का सही तरीका भी जान सकेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से विजेता बन सकते हैं|
Dream 11 Me First Rank Kaise Laye Overview
Artical name | Dream 11 First Rank Kaise Laye |
Game name | Dream11 |
Max winning | 2 crore |
Season | 2023-24 |
Official website | https://www.dream11.com/ |
Dream 11 Me First Rank Kaise Laye
जब भी dream11 गेम का नाम लिया जाता है तो कई लोगों के मन में कई प्रकार के प्रश्न उठते हैं कुछ लोगों का मानना है कि यह गेम किस्मत का गेम होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है| इस गेम को खेलने के लिए आपको सही जानकारी और बहुत से जरूरी बिंदुओं के बारे में पता होना चाहिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है जिनके बारे में नीचे बताया गया है|
- वही मैच खेले जिसमें आपको अच्छा ज्ञान है|
- दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी को चुने जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं|
- मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में रिसर्च करें|
- खिलाड़ियों पर रिस्क ले|
- नए खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखें|
- खिलाड़ियों के माइलस्टोन को देखें|
- मैच के स्टेटस की जानकारी रखें|
- कुछ प्लेयर को अवॉइड करना सीखे|
- कप्तान और उप कप्तान को सही सेलेक्ट करें|
- सही Contest को चुने|
ड्रीम 11 First Rank Tips
यदि आप ड्रीम 11 First Rank Tips जानना चाहते हैं तो इससे पहले हम आपको बता दें कि ड्रीम 11 जोखिम भरा गेम है इस गेम को खेलते समय आपका पैसा भी डूब सकता है इसे आप अपनी लिरिक्स में ही खेल सकते हैं| dream11 गेम में टीम बनाने से पहले मैच स्थल एवं मौसम की स्थिति के साथ पिछले मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में अच्छे से रिसर्च करें|
जैसा कि आप सभी जानते होंगे की dream11 में फर्स्ट रैंक प्राप्त करना आसान नहीं होता इसके लिए कई प्रकार के जोखिम उठाने पड़ते हैं dream11 में अपनी टीम टॉस होने के बाद ही एडिट करें|
पहले dream11 में मैच होने के 1 घंटा पहले टीम को बनाना पड़ता था जिसके कारण जो प्लेयर नहीं खेलता था उसकी काफी नुकसान हो जाता था| लेकिन अब dream11 ने बदलाव कर दिया है टॉस करने के बाद अपनी टीम को एडिट किया जा सकता है जिसकी वजह से आपका कोई भी प्लेयर मिस ना हो|
Dream11 टीम बनाने का सही तरीका
ड्रीम 11 में जीत हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको dream11 में टीम बनाने की सही जानकारी होनी चाहिए क्योंकि dream11 एक Probability Based Game है और क्या पता कौन सा खिलाड़ी आपको जीत दिला दे|
इसलिए बहुत सारे लोग एक ही कॉन्टेस्ट में कई सारी टीम बनाकर खेलते हैं और सभी टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों का चुनाव करते हैं जिससे dream11 में फर्स्ट रैंक प्राप्त की जा सके|
इसलिए आपको भी dream11 में टीम बनाने की सही जानकारी होनी चाहिए तो आगे बढ़ते हैं और आपको dream11 में टीम बनाने का तरीका बताते हैं|
Step-1 Youtube
Dream11 मैच जीतने के लिए आप यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जाते हैं जो आपको हर मैच की पूरी जानकारी प्रदान करते हैं| जैसे-
- मैच कहां खेला जाएगा|
- पिच कैसी रहेगी|
- पिच बॉलर्स के लिए अच्छी होगी या फिर बैट्समैन के लिए कितने रन बन सकते हैं|
- किस खिलाड़ी का प्रदर्शन उसे मैदान में अच्छा है|
- कौन सा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है|
- कप्तान और वाइस कैप्टन किस बनाएं आदि|
Dream11 दिमाग का खेल है जिसके लिए आपको पूरी रिसर्च करनी होती है और यूट्यूब चैनल पर आपको बड़ी आसानी से और कम समय में इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है जिसे आपको सही dream11 टीम बनाने में सहायता मिलती है इसलिए एक दो यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके रखें|
Step-2 Cricket Website
Dream11 जीतने के लिए आपको क्रिकेट वेबसाइट की भी आवश्यकता होती है क्योंकि यहां पर भी आपको हर मैच से जुड़ी सभी छोटी-छोटी जानकारियां मिल जाती है|
कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहा है इसके लिए आप स्कोर बोर्ड देख सकते हैं जिसमें आपको हर खिलाड़ी द्वारा कितने रन और कितने विकेट लिए गए हैं और साथ ही हर टीम की सभी जानकारी मिल जाती है dream11 में जीतने के लिए बेहद कम आती है|
Step-3 Telegram Channel
Dream11 में जीतने के लिए यह भी बहुत जरूरी होता है यहां पर आपको मैच शुरू होने से पहले सभी प्रकार के न्यू अपडेट्स मिलते रहते हैं और साथ ही dream11 टीम प्रीव्यू भी मिल जाता है|
जो आपको सही दी dream11 टीम बनाने में कारगर साबित होता है इसलिए आप प्लेईंग आइडिया लेने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आपको पांच dream11 तेरी टीम प्रीव्यू दिए जाते हैं|
ड्रीम 11 में मैच कैसे जीते
यदि आप dream11 में मैच जीतना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आने वाले मैच की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी और पिछले माचो में टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करना होगा और खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर रखनी होगी| किसी भी मैच में कोई खिलाड़ी कितना शामिल रहता है अर्थात खिलाड़ी के मैच में खेलने के क्रम का ध्यान रहे और खिलाड़ियों को उनके मौजूदा फार्म और पिच की स्थिति के आधार पर ध्यान रखें|
FAQ’s
सभी खिलाड़ियों का कुल क्रेडिट 100 से अधिक नहीं होना चाहिए|
मुकेश पासवान|
हर्ष जैन भावित शेठ और वरुण डागा|
दो-तीन दिन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा|
Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट प्लेयर रिव्यू और प्लेयर परफॉर्मेंस को एनालिसिस करना होगा और एक परफेक्ट टीम बनानी होगी तब आपकी dream11 में फर्स्ट रैंक आएगी|