IAS Kaise Bane – आईएएस योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य, सब्जेक्ट, एग्जाम पूरी जानकारी

आईएएस अधिकारी कौन होता है IAS Kaise Bane IAS Full Form जिला अधिकारी बनने की चयन प्रक्रिया के बारे में जाने

IAS Kaise Bane – मित्रों शायद आप जानते होंगे कि भारत की सिविल सेवा का सबसे प्रतिष्ठित पद आईएएस (IAS) होता है| यह पद जिले के सरकारी पदों में से सबसे बड़ा पद माना जाता है| आईएएस ऑफिसर बनने का सपना बहुत से विद्यार्थियों का होता है आजकल हर युवा विद्यार्थी सोचता है कि हमें भी किसी सरकारी पद पर कार्य करने का मौका मिले जिला अधिकारी का पद बड़ा होने के साथ-साथ सम्मानजनक भी है लेकिन जिला अधिकारी बनना आसान बात नहीं होती है इस पद पर जाने के लिए हमें बहुत सी परीक्षाओं को पास करना होता है| यदि आपका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है और आप जानना चाहते हैं कि आईएएस के बारे में जानना चाहते हैं| तो आज के लेख में आपको आईएस से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान की जाएगी|

लेख के अंतर्गत हम आपको IAS Kaise Bane, आईएएस अधिकारी कौन होता है, IAS Full Form, जिला अधिकारी बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, सब्जेक्ट, परीक्षा पैटर्न क्या हैं| तथा आईएएस अधिकारी के कार्य एवं सैलरी के बारे में भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा| जिला अधिकारी के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें|

आईएएस अधिकारी कौन होता है

आईएएस अधिकारी जिले का बहुत अधिक शक्तिशाली पद होता है यह भारत की सिविल सेवा का सबसे सर्वोच्च पद होता है| आईएएस अधिकारी को जिले का सबसे बड़ा अधिकारी माना जाता है इसलिए इसको जिला अधिकारी भी कहते हैं| इसके अलावा आपको बता दें कि किसी राज्य का सचिव या किसी भी केंद्रीय मंत्रालय का सचिव आईएएस अधिकारी ही होता है|



(SDM Officer) एसडीएम ऑफिसर कैसे बने
DM Kaise Bane

IAS Kaise Bane

IAS Kaise Bane

12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करें

आईएएस अधिकारी के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा को किसी भी विषय है पूरा करना होता है|

ग्रेजुएशन को पूरा करें

जब आप 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करें|

यूपीएससी में आईएस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

Graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के लिए यूपीएससी के द्वारा आईएएस परीक्षा में शामिल होने के लिए Online Apply करना होगा|

प्रारंभिक परीक्षा को पास करें

यूपीएससी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें और अच्छे अंको से प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करें| यह एक Qualifying Round होता है इसके Marks Merit   List में नहीं जोड़े जाते हैं|

मुख्य परीक्षा को पास करें

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर कर पाते हैं उन्हीं उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है इस परीक्षा में आपसे सामान्य अध्ययन निबंध आधारित सवाल पूछे जाते हैं| और इस चरण के अंकों को मेरिट लिस्ट में गिना जाता है और आपका चयन भी इसी चरण पर निर्भर करता है|

साक्षात्कार को पास करें

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में अच्छे अंको से पा उसको अगले चरण यानी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है इसमें आप से लिखित संबंधित कुछ भी नहीं पूछा जाता है| बल्कि इस इंटरव्यू में आप की सक्रियता, विषय का ज्ञान और बुद्धि परीक्षण तथा गंभीरता सहित अन्य Personality Test लिया जाता है Interview से प्राप्त अंकों को भी Merit List में जोड़ा जाता है|

LBSNA में ट्रेनिंग करें

जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लेता है उसको एक प्रभावशाली ऑफिसर बनने के लिए आयोग द्वारा Training LBSNA Camp में दी जाती है| यहां से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको देश सेवा के लिए आपकी योग्यता के अनुसार फील्डस्तर पर ट्रेनिंग दी जाती है|

IAS Full Form

  • I – Indian
  • A – Administrative
  • S – Services

आईएएस अधिकारी को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी” कहां जाता है|

आईएएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता

  • यदि आप एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी विषय से 12वीं कक्षा को पास करना होगा|
  • इसके बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई को पूरा करें|
  • स्नातक में आपके कम से कम 55% अंक होने अनिवार्य है|
  • यदि आपने अपना ग्रेजुएशन डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से किया है तो भी आप इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे|
  • जो उम्मीदवार स्नातक पास नहीं है वह आईएएस अधिकारी की परीक्षा के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे|
DM Kaise Bane
Custom Officer Kaise Bane

आयु सीमा (Age Limit)

आईएएस अधिकारी बनने के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा को निर्धारित किया गया है और इस परीक्षा के लिए आयु सीमा हर वर्ग के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है| जैसे-

Caste CategoryAge Limit
General Category21 to 32
O.B.C. Category21 to 35
S.C.\S.T. Category21 to 37

आईएएस अधिकारी के कार्य (IAS Kaise Bane)

  • आईएएस को राजस्व से संबंधित कार्य करने होते हैं|
  • एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करना होता है|
  • सरकारी विभागों से संबंधित कार्य करने होते हैं|
  • आईएस का कार्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है|
  • जिले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कराना|
  • सरकार के दैनिक मामलों की जिम्मेदारियों को संभालना भी जिलाधिकारी का कार्य होता है|
  • इसके अतिरिक्त आम जनता अपनी परेशानियों का हल पाने के लिए भी आईएएस अधिकारी को संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्या का समाधान करना भी आईएएस अधिकारी का कार्य होता है|

आईएएस बनने के लिए सिलेबस

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि यूपीएससी परीक्षा की गिनती सबसे कठिन परीक्षाओं में होती है इसलिए यदि आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी होता है IAS Exam के Syllabus में General Awareness सिविल सेवा योग्यता (CSAT), Optional Subject सिविल सेवा ऑप्शनल सब्जेक्ट भारतीय भाषा और अंग्रेजी जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं

General Awareness– इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं राजनीतिक घटनाक्रम स्वाधीनता संग्राम एनवायरनमेंट आर्थिक और सामाजिक विषय पर 100 सवाल पूछे जाते हैं

सिविल सेवा योग्यता (CSAT)- में कंप्रीहेंशन एनालिटिकल एबिलिटी मेंटल एबिलिटी रिजनिंग और बेसिक मैथ से संबंधित सवाल 80 पूछे जाते हैं

Optional Subject- इसमें आपके ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट में से कोई भी एक हो सकता है जैसे केमिस्ट्री मैथ साइकोलॉजी या कुछ स्टूडेंट अपने ग्रेजुएशन से अलग लोक प्रशासन इतिहास जैसे सब्जेक्ट भी लेते हैं

इस बात का ध्यान रखें कि जिस विषय का चुनाव भी आप करें उस विषय को बहुत डिटेल में पढ़ें|

IAS Exam Pattern

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains exam)
  3. साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview process)

 प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam) – प्रारंभिक परीक्षा (UPSC) की (CSE) परीक्षा का पहला चरण होता हैं प्रिलिम्स ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) की परीक्षा होती हैं जिसमे 2 पेपर होते हैं| प्रत्येक पेपर 200 – 200 अंक के होते हैं| इन पेपरों को हल करने के लिए 2 -2  घंटे का समय होता हैं| दोनों प्रश्न पत्र अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओ मैं होते हैं| इस परीक्षा मैं cutt off  के तहत एक तिहाई (1\3) पेनल्टी की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं|

पेपर्सप्रश्नो की संख्याअंकसमय  
पेपर-1 1002002 घंटे  
पेपर-2802002 घंटे  

मुख्य परीक्षा (Mains exam) – प्राम्भिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती हैं| और यह (CSE) एग्जाम का दूसरा चरण होता हैं | इस परीक्षा मैं केवल वही उमीदवार भाग लेते हैं| जो प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं| यह परीक्षा जिला अधिकारी बनने के लिए अंतिम परीक्षा होती हैं| इस परीक्षा मैं 9 पेपर होते हैं| इन 9 पेपरों मैं केवल 7 पेपर ही मेरिट रैंकिंग के लिए जाते हैं| मुख्य परीक्षा मैं कुल अंको की संख्या  1750  होती हैं | मुख्य परीक्षा मैं 7  पेपर 250  अंक के होते हैं और 2  पेपर 300 अंक के होते हैं| इस परीक्षा मैं प्रत्येक पेपर मैं 3 -3  घंटे का समय होता हैं|

साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview process) – मुख्य परीक्षा क्लियर करने के बाद आपको अंतिम चरण यानी साक्षात्कार से गुज़रना पड़ता हैं |interview मैं लगभग 400  से 450  उमीदवार पहुचते हैं| इस interview के दौरान आपका विषय ज्ञान (Subject Knowledge) और साथ ही मानसिक क्षमता (Mental Capecity) का परिक्षण (Test) किया जाता हैं | अगर आप यह राउंड क्लियर कर लेते हैं| तो आपका डीएम पद के लिए चयन (Selection) कर लिया जाता हैं|

StageNo. of PapersTotal MarksTotal Time
Pre Exam2200 each2 hours
Main Exam92 paper 300 marks3 hours
Interview­-7 paper 250 marks45mint

IAS Officer Selection Process

प्रिय अभ्यार्थियों अब हम बात करते हैं Selection Process की

इसके पहले चरण के लिए सबसे पहले आपको Prelims Exam के 1 पेपर में अच्छा Score करना चाहिए| क्योंकि आपके इन Marks के आधार पर ही Main Exam की Merit List बनाई जाती है|

पेपर 2 यानी कि 8 टीमें कम से कम 33% अंक लाने अनिवार्य है तभी आप Main Exam के लिए Qualify कर पाएंगे|

आपको बता दें कि मैन एग्जाम के नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं

और दूसरे चरण के नो पेपर जिनमें से दो पेपर Language के Qualify करने होते हैं| और बाकी के साथ Merit List बनाने के लिए Account किए जाते हैं|

तीसरा चरण इस चरण में Interview के बाद एक Final  Merit List तैयार की जाती है और जिस उम्मीदवार का Selection होता है उसकी Training शुरू होती है|

IAS Officer Salary

यदि हम आईएएस अधिकारी के वेतन की बात करें तो एक आईएएस ऑफिसर को लगभग 56100 है 250000 तक प्रतिमा वेतन मिलता है| एक आईएएस ऑफिसर को तैनाती के साथ जिस जिले या राज्य में भी जिला अधिकारी की पोस्टिंग होती है वहां के प्रतिबंधित क्षेत्र में IAS Officer को डुप्लेक्स बंगला प्रदान किया जाता है| और आईएएस अधिकारी को आने जाने के लिए कम से कम 1और अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक सहित प्रदान किए जाते हैं| और आपको बता दें कि इन वाहनों का इंधन और रखरखाव सरकार के द्वारा ही किया जाता है|

Follow us on

Leave a Comment