iphone 15 Kab Launch Hoga ? iphone 15 कब लॉन्च होगा इंडिया में

iPhone 15 Release Date in India: दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं कि आई फ़ोन एक ब्रांडेड कंपनी है और प्रतिवर्ष iPhone अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है| आईफोन ने इस बार अपना नया फोन आईफोन 15 इंडिया में लॉन्च किया है| हम सभी आईफोन लवर्स यह आशा करते हैं कि आईफोन इस बार भारत में क्या धमाल मचाने वाला है हमें यह उम्मीद है कि iPhone इस बार कुछ नया ही ले कर आएगा जो कि पहले के लांच हुए सभी आईफोन से थोड़ा हटकर होगा|

क्योंकि iPhone भारत के अलावा देश विदेश में पसंद किया जाने वाला फोन है और आई फोन की कीमत बहुत अधिक होने के बावजूद भी अधिकतर लोग इसी ब्रांड के फोन को पसंद करते हैं क्योंकि आई फोन के अंदर बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ पानी पी भी बढ़िया दी जाती है| जिसकी सुंदरता हमें एक अलग ही तरीके से आकर्षित करती है यही कारण है कि सभी आईफोन यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि आईफोन 15 कब लॉन्च होगा| यदि आप भी iPhone 15 Release Date in India के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इस बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे

IP Address क्या है Mac Address क्या हैEk Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

iPhone 15 Release Date in India

दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जो आईफोन के दीवाने हैं और वह जानना चाहते हैं कि आई फ़ोन 15 लॉन्च कब होगा| यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में Official Apple Company द्वारा iphone 15 के रिलीज के बारे में बताया गया है कि एप्पल कंपनी का अगला नया स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 15 पूरी दुनिया में 23rd August 2023 को रिलीज होगा| और इस कंपनी का यह नए स्मार्टफोन 23 अगस्त से सितंबर तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पूर्ण रूप से लांच कर दिया जाएगा जिसके बाद कोई भी व्यक्ति एप्पल कंपनी के इस 15 सीरीज को आसानी से खरीद सकता है|

Clubhouse App क्या है
Google Duo App क्या है

iPhone 15 Features

क्रम संख्यानाम  फीचर्स
1Display Size  6.7 Inch
2Camera  ज्ञात नहीं
3Battery  ज्ञात नहीं
4Ram  ज्ञात नहीं
5Rom  228-512GB
6Processor  A17-Bionic Chipset
7Charging Port  Type-C
8Network Support  2g, 3g, 4g, 5g
9Video Recording  Ultra 8K

आईफोन 15 की संभावित कीमत

यह तो आप सभी जानते हैं कि एप्पल हमेशा अपने बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज के कारण जाना जाता है और एप्पल सीरीज के इंडिया में भी लाखों यूजर्स हैं और हम सभी जानते हैं| कि एप्पल हमेशा से अपनी सिक्योरिटी और बिल्ड क्वालिटी के कारण अपने प्रोडक्ट को बाजारों में महंगी कीमत पर भेजता है और इसकी किसी क्वालिटी प्रोडक्ट होने के कारण ही एप्पल के प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में बहुत अधिक पसंद किया जाता है|



आईफोन 15 लॉन्च होने की घोषणा के बाद सभी एप्पल यूजर्स जाना चाहते हैं कि iphone 15 की कीमत क्या होगी| तो हम आपको अनुमानित तौर पर इसकी संभावित कीमत बताने वाले हैं कि इस बार भारत में एप्पल अपने आईफोन 15 के अल्ट्रा मॉडल को लगभग 1,80,000 तक प्राइज ले सकते हैं| क्योंकि पिछले वर्ष रिलीज हुए  iPhone 14 Pro Max (6 GB Ram & 1 TB Rom) की कीमत लगभग रु-1,79,000 की थी तो उस हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी 15 फ्रिज की कीमत पिछले वर्ष रिलीज हुए फोन से ज्यादा हो सकती है|

Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare
NPU क्या है

Apple iPhone 15 Color Option

आईफोन 15 को कंपनी डार्क ब्लू (iphone 15 in Dark Blue) और क्रिसमस रेड (iphone 15 in Crismon Red) कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है| वहीं iphone 15 Pro Max को Baby Pink Color ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है|

कैसा होगा आईफोन 15 का डिजाइन

ऐसी चर्चा है कि आई फ़ोन 15 का मॉडल हुबहू आईफोन की तरह हो सकता है लेकिन इस फोन में 3 और हॉल कटआउट मिल सकता है यानी कि आई फ़ोन 15 के मॉडल में नोच नहीं दिया जाएगा| नए मॉडल में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं| Apple 14 मॉडल्स 6.1-inch iPhone 15, 6.1-inch iPhone 15 Pro, 6.7-inch iPhone 15 Max, और 6.7-inch iPhone 15 Pro Max Pro Models में कई बड़े फीचर्स जोड़े जा सकते हैं जो महंगे भी हो सकते हैं|

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करेंबैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करेंमोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखे

आईफोन 15 में मिल सकता है फिंगरप्रिंट स्केनर

पुराने आईफोन मॉडल में टच आईडी के साथ होम बटन हुआ करता था लेकिन आधुनिक आईफोन में होम बटन नहीं है कोई फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है| इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आई फ़ोन 15 सीरीज को इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जाएगा| इन सभी खूबियों के साथ यह एक ड्रीम आईफोन 15 मॉडल होगा|

Follow us on

Leave a Comment