Google Main Abhi Kahan Par Hoon यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि गूगल आपको दुनिया भर की खबरें देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल के माध्यम से आप यह भी पता कर सकते हैं कि इस समय मैं कहां पर हूं यदि आप गूगल के माध्यम से जानना चाहते हैं कि Google Main Abhi Kahan Par Hoon तो आप बहुत आसानी से गूगल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से भी आपको इसी विषय के अंतर्गत सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अब तक बने रहे|
Google Main Abhi Kahan Par Hoon? Google Ham Abhi Kahan Per Hain
जब हम कहीं अपने घर से दूर या किसी अनजान जगह पर या दूसरे शहर में जाते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि हमें यह मालूम नहीं होता कि हम कहां पर है? या मैं कहां पर हूं? जिस कारण हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और लोगों से यह जानना पड़ता है कि मैं अभी कहां पर हूं या हम अभी कहां पर हैं और इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है लेकिन अब आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा| क्योंकि हम आपके मोबाइल और बिना मोबाइल के माध्यम से यह जानने का तरीका बताएंगे कि हम अभी कहां पर है जिसके माध्यम से आप जहां पर भी होंगे वहां की सटीक जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी|
गूगल मैप का इस्तेमाल (Use) कैसे करें
- सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर Google Maps एप्लिकेशन खोलें या गूगल के मुख्य पेज पर “Google Maps” लिखें और सर्च बटन दबाएं।
- अपनी जगह का पता लगाने के लिए, “वर्तमान स्थान”बटन पर क्लिक करें। इससे आपका वर्तमान स्थान मानचित्र पर दिखाई देगा।
- आप भी मानचित्र पर कहीं भी जाकर क्लिक करके उस स्थान पर जा सकते हैं और आपको स्थान के नाम, पता, दूरी, समय और दिशा-निर्देश जैसी जानकारी मिल सकती है।
- अपने मानचित्र के साथ आप अपने मंजिल का पता लगा सकते हैं और इसके लिए आप स्थान का नाम, पता या पिनकोड टाइप कर सकते हैं।
- आप उन जगहों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जो आप जानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक रेस्तरां या अस्पताल का नाम टाइप करके खोज सकते हैं और उन्हें मानचित्र पर देख सकते हैं।
- आप दूसरों के साथ अपना स्थान साझा करने के लिए भी Google Maps का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए, मानचित्र पर अपने स्थान को चुनें और “साझा करें’’ बटन पर क्लिक करें। इससे आप अपने स्थान को दूसरों के साथ ईमेल, टेक्स्ट, व्हाट्सएप और अन्य एप्लिकेशन के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
- आप Google Maps का उपयोग नेविगेशन के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए, मानचित्र पर अपने मंजिल का पता दर्ज करें और नेविगेशन बटन पर क्लिक करें। आपको उन स्थानों के लिए दिशा निर्देश मिलेंगे, जिन्हें आपको जाना होगा।
इस तरह से, आप Google Maps का उपयोग कर सकते हैं और आसानी से अपने वर्तमान स्थान का पता लगा सकते हैं, नेविगेशन कर सकते हैं और दूसरे स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ज़रूर पढ़े – हाई गूगल कैसे हो |
ज़रूर पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए |
बिना मोबाइल फोन के जाने कि आप कहां हैं
यह तो आप सभी जानते होंगे कि मोबाइल फोन की भी सीमाएं होती है कई बार हम ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां या तो मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है| यह हमारा इंटरनेट नहीं चलता है लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना मोबाइल के भी जान सकते हैं कि हम कहां पर हैं|
रेलगाड़ी में कैसे जाने कि आप कहां पर है
- Google Main Abhi Kahan Par Hoon :- अगर आप रेल में सफर कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि मैं कहां पर हूं या जहां मैं जाना चाहता हूं वह कितनी दूर है। यह जानना बहुत ही आसान है जिसका तरीका हम स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
- आप सबसे पहले प्ले स्टोर से Where Is My Train Application को डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद एप्लीकेशन को खोलें और आप जिस ट्रेन में बैठे हैं उसका नंबर या नाम भर दीजिए।
- इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि मैं कहां पर हूं?
- दोस्तों आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से यह भी आसानी से जान सकते हैं कि आप जहां जा रहे हैं वे स्टेशन कितनी देर में आएगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको हमेशा सही इंफॉर्मेशन ही मिलेगी। क्योंकि इसका संचालन खुद रेलवे की तरफ से किया जाता है।
ज़रूर पढ़े – गूगल क्या है |
ज़रूर पढ़े – Google Kormo App क्या है |
बस में कैसे जाने आप कहां पर है
यदि आप बस में सफर कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि मैं कहां हूं तो यह काम बहुत आसान है इसके लिए सबसे आसान काम है कि आपकी बस जहां भी रूकती है उस जगह है आपको पता चल जाएगा कि आप कहां पहुंचे हैं लेकिन चलती बस में यदि आप जानना चाहते हैं| कि आप कहां पर है तो आप सड़क के किनारे लगे बोर्ड या दुकानों के नाम या हाईवे पर लगे संकेतक चिन्ह आदि पढ़कर भी जान सकते हैं कि आपकी बस इस समय किस शहर में और कहां पहुंची है|
यदि आप चाहे तो यह तरीका ट्रेन में भी अपना सकते हैं लेकिन ट्रेन में अधिकतर लाइनें शहर के बाहर से होकर गुजरती है| इसलिए आपको उसमें थोड़ी सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है आप चाहे तो बस में बैठे अपने आसपास की सवारियों और बस के कंडक्टर की मदद से भी जान सकते हैं कि इस समय आप कहां हैं|
FAQ’s Google Main Abhi Kahan Par Hoon Batao
लाइव लोकेशन के माध्यम से आप अपनी रियल टाइम लोकेशन किसी चैटियर ग्रुप चैट पर शेयर कर सकते हैं|
भौगोलिक अवस्थी पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु अथवा और घटना की सटीक स्थिति लोकेशन का मतलब होता है|