Forever Company Kya Hai: आज के आर्टिकल में हम फॉरएवर लिविंग कंपनी के बारे में बताएंगे फॉरएवर लिविंग कंपनी एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है उनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और उन्हें देखकर बहुत लोग जुड़ना चाहते हैं लेकिन उनके मन में कई सारे सवाल होते हैं|
नेटवर्क मार्केटिंग इस समय बहुत बड़े लेवल पर चल रहा है इसमें अधिकतर लोग अधिक पैसे कमाने के लिए आते हैं लेकिन उसमें से कुछ ही लोग कमा पाते हैं इसके अलावा देखा गया है कि अधिकतर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एक दो वर्ष के अंदर ही भाग जाती है|
इसलिए आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Forever Company Kya Hai के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|
कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया – Low Investment Business Ideas in India
Forever Company Kya Hai
फॉरएवर कंपनी क्या है फॉरएवर कंपनी को फ्ल्प के नाम से भी जाना जाता है जिसका फुल फॉर्म फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट है जो की एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इस कंपनी में पहले तो खुद प्रोडक्ट को खरीदना होता है इसके बाद अन्य लोगों की फॉरएवर कंपनी प्रोडक्ट बेचकर उन्हें कंपनी में ज्वाइन करना होता है और ऐसे ही यह पूरा प्रोसेस चलता है|
फॉरएवर कंपनी की स्थापना
फॉरएवर कंपनी की स्थापना 1978 में टाइम अर्ज ना संयुक्त राज्य अमेरिका में Rex Maughan ने की थी फॉरएवर कंपनी का मुख्यालय स्कॉट्सडेल, ओरिजिनल संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है|
इसके फाउंडर और पूर्व सीईओ मॉनहैनअब हमारे बीच मौजूद नहीं है| उनकी मृत्यु 17 जुलाई 2021 को हुई थी रेक्स मॉनहैनअब एक अमेरिकी उद्योगपति थे जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था वे राष्ट्रपति के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी थे|
स्टार्टअप क्या है? (What is Startup in Hindi स्टार्टअप कैसे काम करता है (उद्देश्य, लाभ एवं इतिहास)
Forever Living Business Plan in Hindi
फॉरएवर लिविंग एक एमएलएम कंपनी है जिनके गांव कोई भी लोग जुड़ सकते हैं| इस कंपनी के साथ जो लोग भी नहीं उठाते हैं उसे फॉरएवर बिजनेस ओनर कहा जाता है| उनके नेटवर्क मार्केटिंग से जो लोग जुड़े हैं उन्हें आम लोगों से कम दाम में प्रोडक्ट दिया जाता है|
इस कंपनी से जुड़ने के बाद 2CC पूरा होने पर आपको Assistant Supervisor की रैंक मिलती है इसका मतलब यह है कि आपको ₹30000 का फॉरएवर कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना होगा जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर की रैंक दी जाएगी इस प्रकार आप जितने अधिक प्रोडक्ट खरीदेंगे और टीम से खरीद पाएंगे उतनी अधिक आपकी रैंक बढ़ेगी|
जिस प्रकार आप देखते हैं कि दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है उसी प्रकार इसमें भी जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख कार्य करने होंगे|
FII Kya Hai: विदेशी संस्थागत निवेश क्या है? FII और FDI के बीच अंतर|
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदना है
जब आप उनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं उसके बाद आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना होता है जिससे आपको रिटेल प्रॉफिट मिलता है|
फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगों को जोड़ना है
इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद दूसरे लोगों को भी जुड़ना होता है इसमें आप केवल प्रोडक्ट खरीद कर ही पैसे नहीं कमा सकते बल्कि इसके अलावा दूसरे लोगों को भी अपने नीचे जोड़कर पैसे कमा सकते हैं|
इसके लिए आप जिन लोगों को अपने डाउन लाइन में जोड़ेंगे उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना है इससे आपको उनके खरीदे हुए प्रोडक्ट पर कमीशन मिलेगा|
Bitcoin Kya Hai इसमें कैसे निवेश करें और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी
Forever Living Income in Hindi
यदि हम बात करें फॉरएवर लिविंग कंपनी के इनकम प्लान की तो यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को समय-समय पर कई प्रकार के बोनस देती है लेकिन यह है किसी भी व्यक्ति को शुरुआत में नहीं मिलता है जिस प्रकार आपका कंपनी में लेवल बढ़ता है|
उसी हिसाब के कंपनी के द्वारा आपको बोनस मिलने लगता है इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलता है| इसे पूरा करने के लिए क्या-क्या करना रहता है इसके बारे में जानने के लिए आपको CC के बारे में पता होना चाहिए नीचे हम आपको CC क्या है के बारे में बताने वाले हैं|
Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? ये कैसे काम करती है
CC क्या है?
आप जब भी कोई फॉरएवर प्रोडक्ट खरीदते हैं तब जरूर ध्यान दिया होगा कि उस प्रोडक्ट पर CC का कुछ परसेंट दिया रहता है| इस CC का पूरा नाम कंपनी Company Currency होता है जो की फॉरएवर कंपनी की एक यूनिक मुद्रा कही जाती है|
एक CC करीब 15000 के बराबर माना जाता है Forever Living Company में इसका उसे डिस्ट्रीब्यूटर की इनकम को पता करने के लिए किया जाता है आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर तभी कम कर सकते हैं जब आप दो महीने में ₹30000 के प्रोडक्ट खरीदते हैं|
Forever Company क्यों ज्वॉइन करें?
फॉरएवर कंपनी को क्यों ज्वॉइन करें इसका कारण अलग-अलग व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकता है लेकिन फॉरएवर के प्लान में फॉरएवर को ज्वाइन करने के लिए जो बताया गया है उसके अनुसार फॉरएवर कंपनी लोगों को एक पैसिव इनकम करने का मौका देती है जो पढ़ा लिखा है|
वह भी इस बिजनेस को कर सकता है और जो पढ़ा लिखा नहीं है वह भी इस बिजनेस को कर सकता है| इसके साथ फॉरएवर कंपनी उत्तम क्वालिटी के हेल्थ और वेलने सके| प्रोडक्ट भेज सकती है फॉरएवर को ज्वाइन करने के बाद आप उन सभी प्रोडक्ट को बहुत कम प्राइस पर खरीद सकते हैं|
Forever Company में ज्वाइन कैसे करें?
फॉरएवर कंपनी में ज्वाइन करना बहुत आसान है कोई भी अगर इस कंपनी में ज्वाइन करना चाहता है तो वह इस कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके ज्वाइन कर सकता है या फिर वह चाहे तो फॉरएवर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके Forever Companyमें ज्वाइन कर सकता है इसके बाद वह अपने अनुसार Forever Companyमें Product खरीद कर आगे Retail Price पर Sale करके पैसे कमा सकता है| जॉइनिंग से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते हैं|
FAQ’s
फॉरएवर लिविंग कंपनी के द्वारा एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन किया जाता है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को सभी देशों में डायरेक्ट सेल किया जाता है|
वर्तमान में फॉरएवर लिविंग कंपनी 160 देश में अपनी सेवा प्रदान कर रही है|
यह एक ट्रस्टेड और सर्टिफाइड कंपनी है|
Forever Living Company नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर चलती है और इससे जोड़कर कोई भी पैसे कमा सकता है|