Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare|फेसबुक पर जन्म तिथि कैसे बदलें, जन्म तरीक बदले

Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare: दोस्तों अधिकतर लोग शुरुआत में जब फेसबुक पर आईडी अकाउंट बनाते हैं तो वह गलत डेट ऑफ बर्थ डाल देते हैं और कई व्यक्ति अपनी सही डेट ऑफ बर्थ छुपाने के लिए भी गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं लेकिन बाद में जब उन्हें किसी कारण से डेट ऑफ बर्थ चेंज करनी होती है तो उन्हें डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के बारे में जानकारी नहीं होती है वह नहीं जानते कि अब हमें यह जन्म तिथि कैसे बदले और सही जन्मतिथि कैसे डालें यदि आपको भी इस विषय में जानकारी नहीं है और आप इस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें के बारे में बताने वाले हैं Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|

Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare

यदि आप फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ चेंज करना चाहते हैं| तो आप हमारे द्वारा नीचे प्रदान की गई जानकारी के माध्यम से मोबाइल और फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं|

मोबाइल पर की फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें

अगर आपने कुछ समय पहले ही अपने फेसबुक अकाउंट में अपने डेट ऑफ बर्थ बदली है और आप इसको फिर से बदलना चाहते हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है| क्योंकि फेसबुक पर कितनी बार भी डेट ऑफ बर्थ बदली जा सकती है| इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है तो लिए हम जानते हैं कि मोबाइल पर फेसबुक में जन्मतिथि कैसे बदलें|

फेसबुक ऐप खोलें

Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपन करना होगा इसको ओपन करते ही आप फेसबुक के होम पेज पर आ जाएंगे और अगर आप इस पर लॉगिन नहीं है तो यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें|



Hamburger मेनू खोलें

ऐप को खोलने के बाद आपको इसके हम बर्गर मेनू यानी ऊपर दाएं किनारे पर दिख रही 3 लाइन पर क्लिक करना होगा|

See Your Profile पर क्लिक करें

अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करने के लिए हम बर्गर मेनू में See Your Profile को चुने|

प्रोफाइल पेज में तीन डॉट टेप करें

अब आप अपने प्रोफाइल पेज पर Add to Story बटन के बगल में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें|

Edit Profile चुने

प्रोफाइल पेज में तीन डॉट को टैप करने पर प्रोफाइल सेटिंग ओपन करें यहां आपको एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|

Edit your Account Info पर क्लिक करें

Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare

एडिट प्रोफाइल पेज में स्क्रॉल डाउन करके नीचे पेज के अंत में दिख रहे| Edit your Account Info पर क्लिक करें इस इस पर क्लिक करने पर फेसबुक ऐप में आपके सामने अबाउट पेज खुलकर आ जाएगा|

Basic Info क्षेत्र पर जाएं

अबाउट पेज में स्क्रॉल डाउन करके नीचे बेसिक इन्फो क्षेत्र पर जाकर इसके बगल में दिख रहे एडिट विकल्प पर क्लिक करें|

जन्म तिथि बदलें

Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare

एडिट बेसिक इन्फो पेज में अपने जन्म दिन महीना और वर्ष को बदले और इसके बाद आपको दाएं किनारे पर Save का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें| यदि आप अपनी डेट ऑफ बर्थ को सभी से छिपाना चाहते हैं या केवल अपने दोस्तों को ही दिखाना चाहते हैं तो इस पेज में ऊपर दिख रहे हैं ऑडियंस इस को चुनकर कर सकते हैं|

Sponsorship क्या है
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

कंप्यूटर पर फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें

  • फेसबुक वेबसाइट पर लॉगइन करें. और अपने प्रोफाइल पेज पर जाने के लिए ऊपर दाईं ओर दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • प्रोफ़ाइल पृष्ठ में प्रोफ़ाइल संपादित करें पर क्लिक करें. आपको यह विकल्प स्टोरी में जोड़ें बटन के बगल में दिखाई देगा और यह आपको अबाउट पेज पर ले जाएगा। या आप प्रोफ़ाइल पेज के मेनू में अबाउट विकल्प पर क्लिक करके सीधे About सेक्शन तक पहुंच सकते हैं।
  • अबाउट पेज के बाईं ओर संपर्क और बुनियादी जानकारी पर क्लिक करने और नीचे स्क्रॉल करने के बाद, आपको मूल जानकारी अनुभाग दिखाई देगा जहां आप अपनी जन्मतिथि बदल सकते हैं।

FAQ’s

फेसबुक से जन्मतिथि कैसे हटाएं?

“गोपनीयता” आइकन टैप करें. यह पृष्ठ के शीर्ष पर आपके “जन्मदिन” शीर्षक के दाईं ओर एक मानव-आकार का आइकन है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा. केवल मैं पर टैप करें: यह विकल्प ड्रॉप-डाउन मेनू में है। ऐसा करने से आपकी प्रोफाइल से आपकी जन्मतिथि का महीना और दिन छिप जाना चाहिए।

फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए।

Follow us on

Leave a Comment