(ePan Card) ई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ePan Card की पूरी जानकारी

ई- पेन क्या है e-Pan Card Apply (ePan Card Download Kaise Kare) ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें How to Download epan Card Online

दोस्तों आज हम आपको पैन कार्ड के बारे में बताएंगे पैन कार्ड तो आप सभी के पास होगा ही क्योंकि यह भारत के प्रत्येक नागरिक को दी जाने वाली एक यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर है यह एक 10 अंकीय अल्फान्यूमैरिक संख्या होती है जिसमें अल्फाबेट्स और नंबर दोनों होते हैं टैक्स फाइल करने के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है| हालांकि इसका उपयोग केवल यहीं तक सीमित नहीं है यह व्यक्ति के आईडेंटिटी प्रूफ अर्थात पहचान प्रमाण के रूप में भी कार्यकर्ता है बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर लोन लेने तक में यह एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है यदि आप जानना चाहते हैं कि (ePan Card) पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें तो आज के हमारे लेख में आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होगी हम आपको e-pan कार्ड डाउनलोड करने के बारे में लेख के अंतर्गत विस्तार से बताएंगे|

ई- पेन क्या है (epan Kya Hai)

यदि आप जानना चाहते हैं कि ईपेन क्या है तो हम आपको बता दें कि इन पर एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसमें कार्ड धारक की पैन जानकारी होती है| इससे NSDL या UTIITSL पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है इसमें कार्ड धारक का पेन शामिल होता है और इसका उपयोग उन सभी के वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है जिनके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है|

e-pan कार्ड में बहुत सी जानकारियां होती है जैसे-

  • परमानेंट अकाउंट नंबर
  • नाम
  • पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • फोटो
  • क्यूआर कोड
  • हस्ताक्षर

ePan कार्ड कैसे डाउनलोड करें (ePan Card Download Kaise Kare)

  • सबसे पहले आपको incometax.gov.in पर जाना होगा यह आयकर विभाग का ई फाइलिंग पोर्टल है
  • इसके बाद आपको एक विकल्प दिखाई देगा इंस्टेंट e-pan इस पर क्लिक करें और फिर न्यू e-pan विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपना पैन नंबर दर्ज करें और इसी के साथ ही आधार नंबर भी दर्ज करें|
  • इसके बाद Terms and Conditions को एक्सेप्ट करें|
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा|
  • ओटीपी को एंटर करें|
  • ओटीपी एंटर करने के बाद सबमिट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक करें|
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर e-pan कार्ड की पीडीएफ दिखाई देगी|
  • इसके बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड करें|
  • पैन कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले|
ये भी पढ़े – Pan Card kya hai
ये भी पढ़े – Hamraaz App कैसे Download करे

NSDL पोर्टल से ePan कैसे डाउनलोड करें

NSDL पोर्टल के माध्यम से e-pan डाउनलोड करने के दो विकल्प|



  1. रसीद नंबर का उपयोग करके e-pan डाउनलोड करें|
  2. पेन का उपयोग करके e-pan डाउनलोड करें|

NSDL उपयोगकर्ताओं को आवेदन के 1 महीने बाद e-pan डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है चाहे वह नये पैन कार्ड के लिए हो या पैन कार्ड में बदलाव के लिए|

रसीद क्रमांक द्वारा ePan डाउनलोड कैसे करें

निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा कोई भी व्यक्ति NSDL पोर्टल से ई-पन डाउनलोड कर सकता है|

  • रसीद क्रमांक द्वारा पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए nsdl.pan पोर्टल पर जाएं|
ePan Card Download Kaise Kare
  • पैन कार्ड आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद जारी किया गया रसीद नंबर डाले और ओटीपी जनरेट करें पर क्लिक करें|
  • ओटीपी डाले और अपना ईमेल डाउनलोड करने के लिए सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करें|
ePan Card Download Kaise Kare
  • तुरंत ही पैन डाउनलोड करने के लिए Download Pdf पर क्लिक करें|

पेन और जन्मतिथि से e-pan डाउनलोड कैसे करें

पैन और जन्मतिथि का उल्लेख करके भी आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

  • e-pan डाउनलोडिंग पोर्टल पर जाएं|
  • फॉर्म में पैन जन्मतिथि GSTIN जैसे आवश्यक जानकारी भरें|
  • इसके बाद सुरक्षा कोड डालें और e-pan कार्ड को निशुल्क डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें|

UTIITSL पोर्टल से ही पैन डाउनलोड कैसे करें

UTIITSL एक वैकल्पिक पोर्टल है जहां से आवेदक ने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है या मौजूदा पैन कार्ड में सुधार कर सकता है| यदि आपने UTIITSL के माध्यम से आवेदन किया हैं तो आप e-pan ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं यदि पैन कार्ड जारी करने के 30 दिनों के भीतर ही पैन डाउनलोड किया जाता है तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है|

यदि आप UTIITSL पोर्टल के माध्यम से ही पैन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

ePan Card Download Kaise Kare
  • पैन, जन्म तिथि निगमन तिथि जीएसटीएन वैकल्पिक और सुरक्षा कोड जैसे आवश्यक जानकारी भरे और आवेदन जमा करें|
  • जानकारी भरने के बाद एक बार सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें और सुरक्षा कोड डालें|
  • सुरक्षा कोड डालने के बाद घोषणा पर टिक करें|
  • उपयोगकर्ता को ओटीपी मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी या दोनों पर प्राप्त करने का विकल्प होता है|
  • चुने गए विकल्प पर OTP आएगा|
  • ओटीपी को एंटर करें|
  • ओटीपी एंटर करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें|
  • यदि पैन कार्ड जारी करने की अवधि 1 महीने से अधिक है तो उपयोगकर्ता को 8.26 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाएगा|
  • प्रक्रिया सफल होने पर उपयोगकर्ता e-pan को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है|
Follow us on

Leave a Comment