डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए? डेलीहंट क्या है, डेलीहंट से कितना कमा सकते है

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आप न्यूज़ या आर्टिकल लिखकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो डेलीहंट आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है| जिस पर आप काम करके प्रतिदिन ₹500 आसानी से कमा सकते हैं| एक प्रकार से देखा जाए तो डेलीहंट पर आपको टाइपिंग करके पैसे कमाना होता है क्योंकि जब आप डेलीहंट पर कोई न्यूज़ या किसी विषय पर कंटेंट लिखते हैं तो आपके उसे न्यूज़ या कंटेंट पर जितने व्यूज आते हैं| डेलीहंट आपको सी के हिसाब से पैसे देता है तो अगर आप घर बैठे कोई जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप डेलीहंट पर पार्ट टाइम न्यूज़ लिखने का कार्य कर सकते हैं यह कार्य घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है|

यही कारण है कि आज की पोस्ट में हम आपको डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे| Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|

Dailyhunt डेलीहंट क्या है

डेलीहंट एक न्यूज ऐप है जिसमें आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ पढ़ सकते हैं यहां पर बहुत सारी अलग-अलग एजेंसीज के द्वारा न्यूज़ को पब्लिश किया जाता है| और आप इसे UC Browser के Alternative के तौर पर भी ले सकते हैं इस ऐप की पापुलैरिटी आफ गूगल प्ले स्टोर में जाकर देख सकते हैं| प्ले स्टोर पर डेली हंट के 100 मिलियन से भी अधिक Downloads है जिससे यह पता चलता है| कि लाखों लोगों के द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है इसमें आप न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की न्यूज़ भी देख सकते हैं| इस ऐप का एक ही मोटिव है कि सारे भारतीयों को एंटरटेनमेंट और नॉलेज के लिए सारा कंटेंट इस ऐप के द्वारा प्रोवाइड किया जाए|

कैनवा से पैसे कैसे कमाए
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye

डेलीहंट न्यूज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Https://Dhcreator.Dailyhunt.In/Login पर जाकर DH Creator Publisher Account बनाना होगा और जब आपका अकाउंट डेलीहंट पर अप्रूव्ड हो जाता है तो फिर आपको नियमित रूप से आर्टिकल इमेज या वीडियो पब्लिश करनी होती है जब आपके पोस्ट पर अच्छे लाइक और व्यूज आते हैं तो डेलीहंट आपको पैसे भी देता है



डेलीहंट पर शुरुआत में आप एक दिन में 4 से 5 न्यूज़ पोस्ट कर सकते हैं जिससे धीरे-धीरे पोस्ट पर व्यू और लाइक आएंगे यदि आप डेलीहंट पर आर्टिकल शेयर करते हैं तो इमेज और वीडियो की तुलना में आर्टिकल व्यूज के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं

Dailyhunt को किसने बनाया और इसका मालिक कौन है

डेलीहंट को 2009 में नोकिया कंपनी के Ex-Employees उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहोनी दोबारा बनाया गया था पहले इस न्यूज़ हंट कहा जाता था लेकिन बाद में इसे वीरेंद्र गुप्ता ने खरीद लिया था| जिन्होंने 2015 में इसका नाम बदलकर डेली हंट कर दिया| यह एक भारतीय ऐप है जिसे वर्ष 2011 में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल करवा दिया गया था और इसके 1 साल बाद 2012 में नरेंद्र गुप्ता ने इसको खरीद लिया था आज उन्हें  Verse Innovation के फाउंडर के नाम से जाना जाता है| वर्ष 2018 में डेलीहंट के सीओ वीरेंद्र गुप्ता और प्रेसिडेंट उमंग बेदी के इनफ्लुएंस ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया था इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है स्नैपडील ने 2020 में डेलीहंट के साथ पार्टनरशिप कर ली थी जिसमें कि वह डेलीहंट में नए न्यूज कंटेंट को पब्लिश करेगा|

Dailyhunt पर Creator Account कैसे बनाएं

अब तक आपने जाना की डेलीहंट न्यूज क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं अब हम सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट पर आते हैं डेलीहंट न्यूज पर आप तभी आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं| जब आप डेलीहंट में पब्लिशर बनेंगे इसके लिए आपको डेलीहंट पर एक पब्लिशर अकाउंट बनाना पड़ता है| जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तभी आप डेलीहंट पर आर्टिकल फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं| डेलीहंट पर क्रिएटर अकाउंट बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए हैं स्टेप्स को फॉलो करें|

  • Dailyhunt न्यूज़ पर पब्लिशर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी वेब ब्राउज़र में द क्रिएटर लिखकर सर्च करना होगा|
  • सर्च करने के बाद जो पहले नंबर पर डेलीहंट की वेबसाइट दिखाई देगी उसको ओपन कर लीजिए|
  • अब आपको Sign in With Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें और अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करें आप चाहे तो फेसबुक या गूगल से भी साइन इन कर सकते हैं|
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
  • इस ओटीपी को वेरीफाई करें और आसानी से अपना अकाउंट डेलीहंट पर बनाएं|
  • जब आप डेलीहंट पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेते हैं तो पब्लिशर बनने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल Submit करनी होती है| इसके लिए आप ऊपर बने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें|

डेलीहंट पर आर्टिकल कैसे लिखें

जब आपका प्रकाशक खाता डेलीहंट पर स्वीकृत हो जाता है, तो पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से डेलीहंट पर लेख, चित्र या वीडियो प्रकाशित करना होगा।

Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • डेलीहंट के होमपेज पर आपको क्रिएट पोस्ट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपसे पूछा जाएगा कि आप पोस्ट को Text, Image, Video किस फॉर्मेट में पब्लिश करना चाहते हैं।
  • अपनी पोस्ट का फॉर्मेट चुनें और फिर पोस्ट तैयार करके डेलीहंट पर अपलोड करें।
  • अगर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो पोस्ट फॉर्मेट में आर्टिकल चुनें। डेलीहंट पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको कई विकल्प मिलते हैं जिससे आप अपने आर्टिकल की फॉर्मेटिंग अच्छे से कर सकते हैं।

डेलीहंट पर आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

डेली हंट पर आर्टिकल लिखते समय आपको निम्न बातो को ध्यान में रखना चाहिए जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं| 

  • कम से कम 500 से 700 शब्दों का आर्टिकल लिखें।
  • आर्टिकल को कॉपी पेस्ट न करें. एक अनोखा लेख लिखें.
  • आर्टिकल का टाइटल आकर्षक बनाएं जिससे यूजर आपका आर्टिकल पढ़ना चाहेगा।
  • आर्टिकल को अधिक आकर्षक बनाने के लिए छवियों का भी उपयोग करें।
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखें.

Dailyhunt News में कौनकौन सी भाषाएं शामिल है

जैसा कि हमने ऊपर बताया, डेलीहंट 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं|

  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • तेलुगू
  • तामिल
  • मलयालम
  • कन्नडा
  • मराठी
  • गुजराती
  • पंजाबी
  • बंगला
  • ओरिया
  • भोजपुरी
  • उर्दू
  • नेपाली
MPL से पैसे कैसे कमाए
ईबुक से पैसे कैसे कमाए

डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले डीएच क्रिएटर पर जाएं और अपना क्रिएटर अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद अपना अकाउंट प्रोफाइल, पेमेंट जानकारी जैसी जानकारी भरें.
  • इसके बाद डेलीहंट आपके क्रिएटर अकाउंट को अप्रूव कर देगा, जिसमें 1 दिन से 7 दिन तक का समय लग सकता है।
  • अकाउंट अप्रूव होने के बाद आप आर्टिकल या वीडियो पब्लिश करेंगे जो पूरी तरह से आपका होना चाहिए यानी आप किसी और का आर्टिकल बिल्कुल भी कॉपी या पेस्ट नहीं कर सकते।
  • और आपके पब्लिश किए गए आर्टिकल या वीडियो को मिलने वाले व्यूज और लाइक्स के हिसाब से आपको उससे कमाई होगी।
  • और इस तरह आप डेलीहंट से पैसे कमा पाएंगे।
  • जब आप इसमें कोई आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो वह आर्टिकल बहुत अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए और बिल्कुल भी कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।

FAQ’s

Dailyhunt क्या है?

Dailyhunt एक News App है जिसमें कि 14 अलग-अलग भाषाओं के Users को News से Related सारा Content Provide किया जाता है. यह एक Indian App है और इसका Headquarter Bangalore में स्थित है|

डेलीहंट को कब और किसके दुवारा बनाया गया था?

डेलीहंट को 2009 में नोकिया के पूर्व कर्मचारी उमेश कुलकर्णी और चन्द्रशेखर सोहनी ने बनाया था। बाद में इसे 2011 में वीरेंद्र गुप्ता ने खरीद लिया, अब वह इसके सीईओ हैं।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं?

डेलीहट पर पैसे कमाने के लिए आपको एक प्रकाशक खाता बनाना होगा और फिर खाता स्वीकृत होने के बाद आपको नियमित रूप से लेख, चित्र या वीडियो प्रकाशित करना होगा। जब आपकी पोस्ट पर लाइक और व्यूज आ जाएंगे तो आप डेलीहंट से पैसे कमा सकते हैं।

क्या Dailyhunt एक Safe प्लेटफॉर्म है?

डेलीहंट में, उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए सभी बेहतरीन प्रयास लागू किए जाते हैं ताकि उपयोगकर्ता बिना किसी समस्या के ऐप का उपयोग कर सकें।

Follow us on

Leave a Comment