क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है Cryptocurrency से पैसे कमाए

Cryptocurrency Kya Hai: दोस्तों यदि आप क्रिप्टोकरंसी के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी के विषय में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस लेख के अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं कि Cryptocurrency Kya Hai और इसको कैसे खरीदा जाता है CryptocurrencyTrading कैसे होती है इसके फायदे, उपयोग आदि के बारे में हम आपको आज के लेख के माध्यम से बताएंगे आपको बता दें कि अधिकतर उपयोग की जाने वाली मुद्रा को हम छूकर लेनदेन कर सकते हैं लेकिन क्रिप्टोकरंसी कुछ होना असंभव है अब वह दिन दूर नहीं है जब हम आमतौर पर भी डिजिटल करेंसी को उपयोग में लाएंगे|

यह तो आप सभी को बता दें कि Digitalization के बढ़ते जमाने में मुद्रा को भी डिजिटल होना स्वभाविक हैं इसलिए आप सभी को क्रिप्टोकरंसी के बारे में जानकारी होनी चाहिए यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको इस विषय में सभी संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे|

Cryptocurrency Kya Hai

Cryptocurrency Kya Hai – यदि आप जानना चाहते हैं कि Cryptocurrencyक्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक विकेंद्रित डिजिटल संपत्ति है इसके माध्यम से डिजिटल तरीके से लेनदेन किया जा सकता है Cryptocurrencyको दूसरी भाषा में Digital Money भी कहा जाता है| ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी अलग-अलग जगहों पर स्टोर रहती है ब्लॉकचेन ऐसी तकनीक है जिससे डिजिटल करेंसी बनाने के साथ ही किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है यह एक प्रकार का डिजिटल लेजर है लेकिन चिंता वाली बात यह है कि क्रिप्टोकरंसी को रेगुलेट करने के लिए कोई बैंक या अन्य संस्था नहीं है और ना ही इसे कोई सरकार मॉनिटर नहीं करती है यह पूरी तरह से निजी करेंसी है इसके अलावा Cryptocurrencyके रेट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है|

ये भी पढ़े – Bitcoin Kya Hai 
ये भी पढ़े – शेयर मार्केट क्या है

क्रिप्टो करेंसी कैसे और कहां से खरीदें

यदि आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं तो एक डिजिटल करेंसी होने की वजह से आपको ऑनलाइन ही इसमें निवेश करना होगा ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहां पर जाकर आप क्रिप्टो करेंसी की मौजूदा कीमत का पता लगा सकते हैं और उसको खरीद या बेच सकते हैं|



नीचे हम आपको कुछ प्रमुख Cryptocurrencyखरीदने बेचने वाली Online Website के बारे में बताएंगे इन सभी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर क्रिप्टोकरंसी खरीद लिया बेच सकते हैं इनमें से कुछ ने अपना मोबाइल ऐप भी लांच कर रखा है जिसे इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल से भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं|

  • Coin switch
  • Wazrix
  • Unucoine
  • Zeb pay
  • Coin box
  • BTcxIndia
  • Local Bitcoin

क्रिप्टोकरंसी के प्रकार (Types of Cryptocurrency)

जैसे जैसे समय क्रिप्टो करेंसी को अपना तो जा रहा है वैसे ही Cryptocurrencyकी मात्रा भी बढ़ने लगी है देखा जाए तो यह है बहुत मात्रा में लॉन्च हो चुकी है जिनके उपयोग Bitcoin के अलावा भी प्रयोग में लाए जाने लगे हैं देखा जाए तो क्रिप्टोकरंसी का एक अलग-अलग को मार्केट में लॉन्च किए जाना इसके प्रकार का वर्गीकरण नहीं कर सकता हम आपको कुछ Coins के नाम नीचे बताने वाले हैं जो वर्तमान समय में Crypto Trending में अच्छे परफॉर्मर है|

Crypto Coin NameShort Name
BitcoinBTC
EthereumETH
Lite coinLTC
DogecoinDoge
TetherUSTD
Binance CoinBNB
SolanaSOL
RippleXRP
PolygonPolygon

Cryptocurrency के लाभ

आपको बता दें कि समय-समय पर मुद्रा में बदलाव होता आया है वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित हो रहे हैं और इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से किसी करेंसी को मुंह करवाया जा सकता है तो वह क्रिप्टोकरंसी है इसलिए समय के अनुसार इनके अनेक फायदे आम जनता को होने वाले हैं और जो लोग ट्रेंडिंग करते हैं उनको क्रिप्टोकरंसी इससे बहुत से लाभ होंगे जिनके बारे में हम नीचे बताएंगे

  • क्रिप्टो करेंसी एक सुरक्षित प्रणाली पर टिका होता है इसलिए फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम रहती है|
  • CryptocurrencyRegular Currencyके बजाय आदान प्रदान करने में आसान हैं|
  • क्रिप्टो करेंसी के लिए बनाया गया अकाउंट सुरक्षित रहता है|
  • डिजिटल माध्यम से क्रिप्टोकरंसी का पेमेंट करना सिक्योर माना जाता है|
  • करेंसी ट्रेंडिंग में इसे उपयोग करना बहुत आसान है|
  • Online Transaction Feeds की बात करें तो क्रिप्टोकरंसी में यह सीमित है|
  • बड़े प्लेटफार्म इस को एक्सेस करने का रास्ता खोज रहे हैं|
  • वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टेल सा जैसी बड़ी प्लेटफॉर्म क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज को सपोर्ट कर रहे हैं|
ये भी पढ़े – SIP क्या है ?
ये भी पढ़े – फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) क्या है

Cryptocurrency के नुकसान

क्रिप्टो करेंसी के फायदों के बारे में तो आप जान ही चुके हैं लेकिन हम आपको बता दें कि इसके फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में हम आपको अब बताने वाले हैं क्योंकि यह तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी मुद्रीकरण को नया प्रारूप में ढलने के लिए विरोध का सामना करना पड़ता है| क्रिप्टोकरंसी को भी लोगों को अपनाने में समय जरूर लगेगा क्योंकि इसे छुआ नहीं जा सकता इसका केवल डिजिटल वॉलेट में ही उपयोग किया जा सकता है क्रिप्टो करेंसी के नुकसान कुछ इस प्रकार है-

  • Cryptocurrencyका Transaction पूर्ण होने के बाद इसे रीवार्ड्स करना बहुत मुश्किल है|
  • Digital Currency को Reverse करने का कोई ऑप्शन अभी तक Developers खोज नहीं पाए हैं|
  • जैसा कि आप जानते हैं कि यह Digital Wallet में Save होता है और अगर आपके पास डिजिटल पासवर्ड या उससे जुड़ी सिक्योरिटी को आप भूल जाते हैं या गुम हो जाती है तो इसे खोज पाना बहुत मुश्किल होगा|
  • इसलिए ID को सुरक्षित रखना एक चैलेंज है|
  • Wallet का ID, Password भूल जाने पर डिजिटल करेंसी को रिकवर करना अभी संभव नहीं है|

FAQ’s

भारत में क्रिप्टो करेंसी क्या है?

रुपया या अमेरिकी डॉलर की तरह ही विनिमय का एक माध्यम है|

क्रिप्टो करेंसी का मालिक कौन है?

Santoshi Nakamoto.

Follow us on

Leave a Comment