CPT Kya Hai – अधिकतर विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो 10वीं या 12वीं कक्षा पूरी करते समय ही या पूरी करने के बाद ही अपने भविष्य के बारे में यह तय कर लेते हैं कि उनको अपने भविष्य में क्या करना है| इन विद्यार्थियों में से बहुत से ऐसे भी होते हैं जो अपने भविष्य में CPT Course करके CA बनना चाहते हैं लेकिन कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनको यह मालूम नहीं होता कि सीए बनने के लिए उनको कौन सा कोर्स करना चाहिए| यदि आप भी सीए बनना चाहते हैं या फिर सीए के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे लेख के माध्यम से आप इस बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| क्योंकि आज हम आपको CPT Kya Hai के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे| इसके अतिरिक्त हम आपको CPT Full Form, पात्रता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे|
CPT Kya Hai
यदि आप CA (सीए) बनना चाहते हैं तो आपको CPT Course करना अनिवार्य है| 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आप सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं| सीपीटी एक पेन और पेपर आधारित टेस्ट कराया जाता है इसको चार भागों में विभाजित किया गया है जैसे 1.बुनियादी बातों के लेखांकन और व्यापारिक कानून 2. व्यापारिक कानून,भाग 3. सामान्य अर्थशास्त्र और भाग 4. मात्रात्मक योग्यता| सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप सीए बनने की अगली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं जो विद्यार्थी सीए बनना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसी परीक्षा के माध्यम से आपसी CA की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और सीए बन सकते हैं|
CPT परीक्षा अधिकतर जून और दिसंबर के महीनों में आयोजित की जाती है इस परीक्षा में Graduate, Post Graduate और Graduate of Commerce के विद्यार्थियों को छूट दी गई है|
CPT Full Form
- C – Common
- P – Proficiency
- T – Test
इसको हिंदी में “सामान्य प्रवीणता परीक्षा” कहा जाता है| तथा संक्षेप में इसे सीपीटी (CPT) कहते हैं|
सीए के बारे में अधिक जानकारी
यदि आप चाहते हैं तो आपको सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद सीपीटी परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा सीए बनने में कम से कम 4 या 5 वर्ष का समय लगता है इसके फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के बाद वह 5 वर्षों तक वैध रहता है यदि आप 5 वर्षों तक उत्तर नहीं हो पाते हैं तो आपको इसके फाइनल कोर्स के लिए दोबारा आवेदन करना होगा| यह कोर्स करने के लिए 32300 रुपए की फीस निर्धारित की गई है| वैसे इस कोर्स की फीस आपके इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर आदि पर निर्भर करती है|
CA के Final Course में आवेदन करने के बाद कुल 4 महीने पढ़ाई करने का समय मिलता है उसके बाद इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाती है| यह परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं इन्हीं एडमिट कार्ड के माध्यम से आप परीक्षा दे सकते हैं|
सीपीटी की पात्रता क्या है
- CPT Course करने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी|
- 12वीं में आपके 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
- जो उम्मीदवार सीपीटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनको 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से पहले या उससे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा|
- सीपीटी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट राजपत्रित अवकाश/बैंक अवकाश/राष्ट्रीय अवकाश/रविवार को होती है| फिर अगले कार्य दिवस को कॉमन प्रोफिशिएंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि मानी जाती है|
- आवेदक के पास कॉमर्स के अलावा किसी भी स्ट्रीम में सभी विषयों में 60% अंकों के साथ Graduate या Post Graduate होना चाहिए|
- ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में बैठने से छूट दी गई है|
- कॉमर्स से ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट में 55% अंक होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में छूट दी गई है|
- यदि उम्मीदवार IPCC में सीधे प्रवेश पाना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक अंकों का प्रतिशत होना चाहिए|
CPT Exam Pattern
- यदि आप सीपीटी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं तो आपको पहले इस बारे में सभी जानकारियां होनी चाहिए|
- सीपीटी एक पेन और पेपर आधारित टेस्ट होता है
- सीपीटी परीक्षा को 4 भागों में विभाजित किया गया है Accounting, General Economics, Mercantile Laws, Quantitative Aptitude इन सभी विषयों से संबंधित प्रश्न सीपीटी परीक्षा में पूछे जाते हैं|
- यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है|
- प्रवेश परीक्षा में 200 अंकों के Objective Questions आते हैं|
- इसका प्रत्येक सत्र 2 घंटे का होता है|
- सीपीटी परीक्षा की कुल समय अवधि 4 घंटे होती है|
- इस परीक्षा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी है|
- CPT परीक्षा में Negative Marking होती है|
CPT Course Syllabus
Session –A
Section | Marks |
Fundamentals of Accounting | 60 Marks |
Mercantile Laws | 40 Marks |
Session –B
Section | Marks |
Quantitative Aptitude | 50 Marks |
General Economics | 50 Marks |
सीपीटी कोर्स करने के बाद सैलरी
CPT कोर्स करने के बाद आप एक Character Accountant बन जाते हैं CA बनने के बाद आपके पास काम करने की कभी कमी नहीं होती है नो से 10 घंटे आप कुछ दिन कार्य कर सकते हैं यदि सैलरी की बात करें तो अगर आप एक Junior Level के CA है तो आपकी सैलरी 15 हजार से 30 हजार प्रतिमाह होगी और अगर आप Senior Level पर है तो आपकी वार्षिक सैलरी 4.2 लाख से लेकर 9.8 लाख होगी बाकी आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते हैं|
सीपीटी के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको CPT के लिए ICAI के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
- इस रजिस्ट्रेशन के कुछ समय बाद ICAI द्वारा स्वीकृति पत्र एवं इसकी किताबें डाक द्वारा आपके घर भेज दी जाएगी|
- कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन वाले अभ्यार्थियों के न्यूनतम 55% अंक एवं अन्य स्ट्रीम से ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थियों के न्यूनतम 60% अंको से पास कर चुके विद्यार्थियों को सीपीटी टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होती है वह सीधे IPCC कोर्स से शुरू कर सकते हैं|
- CPT परीक्षा में प्रवेश करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा|
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने आपको CPT Kya Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की उम्मीद है कि आपको सीपीटी कोर्स के बारे में सभी जानकारियां पसंद आई होगी| यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां पसंद आई हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| ताकि वह भी सीए के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सके|