Computer Me MS Office Install Kaise Kare: दोस्तों आप सभी ने एमएस ऑफिस का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जिसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं यदि आप को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से प्रदान करने वाले हैं आज हम आपको बताएंगे कि कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल कैसे करें|
यदि आप भी एमएस ऑफिस से संबंधित सभी जानकारियां और Computer Me MS Office Install Kaise Kare के बारे में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
एमएस ऑफिस क्या है? Microsoft Office कैसे चलाते है (MS Office in Hindi)
Computer Kya Hai – कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के प्रकार व फुल फॉर्म हिंदी में बताइए
एमएस ऑफिस का उपयोग क्यों किया जाता है?
कंप्यूटर में उपलब्ध एमएस ऑफिस का उपयोग हम लेटर राइटिंग रिज्यूम बनाने या फिर किसी को मेल भेजने के लिए करते हैं| इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को बहुत आसानी प्राप्त होती है और वह अपने ऑफिस का कार्य अच्छे से कर पाते हैं यह एक प्रकार का बहुत ही यूज़फुल और पॉपुलर सॉफ्टवेयर है| इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से न केवल आप अपने ऑफिस का कार्य कर सकते हैं बल्कि आप अपने पर्सनल नोटिस लिखने के लिए भी एमएस ऑफिस का उपयोग कर सकते हैं|
Computer Se Print Kaise Nikale – कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकाले जानकारी हिंदी में
एमएस ऑफिस इंस्टॉल करने की आवश्यकता
- आपके पास एमएस ऑफिस सेटअप फाइल और प्रोडक्ट की/ सीरियल नंबर के साथ होना चाहिए|
- आपके कंप्यूटर में काम से कम 500 बी रेम होनी चाहिए|
- आपके कंप्यूटर में Windows XP SP2 or Windows 2003 SP1 या इससे हाई ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होना चाहिए|
- इसके अलावा P3 500 MHz से ऊपर का प्रोसेसर होना चाहिए|
MS Word क्या है? एमएस वर्ड कैसे सीखे (What is MS Word in Hindi)
Computer Me MS Office Install Kaise Kare
जो भी अपने कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल कर सकते हैं|
- कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर ऑन करना होगा|
- कंप्यूटर ऑन करने के बाद आपको MS Office Setup File Code डाउनलोड करना होगा|
- डाउनलोड करने के बाद आपको MS Office की लोकेशन पर जाना होगा|
- लोकेशन पर जाने के बाद आपको Software Folder ओपन करना होगा|
- अब आपको सेटअप फाइल को खोजना होगा|
- सेट अप फाइल खोजने के बाद आपको डबल क्लिक करना है और एमएस ऑफिस को इंस्टॉल करने की परमिशन देनी है|
- इसके बाद आपके Product Key टाइप करनी है|
- प्रोडक्ट की टाइप करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर लाइसेंस टर्न खुलकर आएगी|
- दिए गए दिशा निर्देशों को आप को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और I Accept The Terms Of This Agreement पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा|
- कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Install का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा|
- अब आपको Install Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद इंस्टॉलेशन प्रोग्रेस आपका डिवाइस में शुरू हो जाएगी|
- इंस्टॉलेशन प्रोग्रेस पूरी होने के बाद आपका डिवाइस में एमएस ऑफिस इंस्टॉल हो जाएगा|
FAQ’s
एमएस ऑफिस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो बहुत सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को मिला करो बनता है|
जी हां माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को फ्री में डाउनलोड कर सकते है|
अधिकांश कंप्यूटर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पूर्ण संस्करण के साथ नहीं आते हैं|