Cancel Cheque Kya Hota Hai: चेक कैसे रद्द करें और कैंसिल चेक कैसे लिखें

Cancel Cheque Kya Hota Hai: यदि आप बैंक में या फाइनेंस कंपनी के पास कर लोन या होम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो KYC डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ के साथ-साथ आपसे कैंसिल चेक भी मांगा जाता है प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को भी अपने इपीएफ अकाउंट का पैसा निकालने के लिए कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की फोटो स्कैन करके जमा करनी पड़ती है| लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको कैंसिल चेक के बारे में जानकारी नहीं होती है यदि आपको भी यह मालूम नहीं है कि कैंसिल चेक क्या होता है तो आप आज के हमारे आर्टिकल से Cancel Cheque Kya Hota Hai के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

बैंक चेक कैसे भरते हैं
एलआईसी का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे जमा करें
डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है

Cancel Cheque Kya Hota Hai

कैंसिल चेक एक ऐसा चेक होता है जिस पर पेन से दो तिरछी लाइन है इसके ऊपर खींची जाती है और ऑनलाइनों के बीच Cancelled लिखा जाता है इस चेक का उपयोग न ही पैसे निकालने के लिए किया जाता है और ना ही इसके माध्यम से पैसे जमा किए जा सकते हैं क्योंकि इस चेक पर कैंसिल लिखने का मतलब ही यह स्पष्ट करता है कि यह रद्द किया जा चुका है|

कैंसिल चेक कैसे लिखें

जो चेक बुक आपको बैंक से मिलती है उसी में से कोई भी चेक निकाल कर आप कैंसिल चेक बना सकते हैं| इसको बनाने का तरीका नीचे बताया गया है|

  • अपनी चेक बुक में से कोई एक चेक निकाल लीजिए उसे किसी बराबर जगह पर रख लीजिए|
  • उसे चेक पर दो तिरछी समांतर लाइन है इस प्रकार कीजिए कि दोनों लेने पूरे चेक पर खींची जा सके|
  • इन दोनों लाइनों के बीच Cancelled लिख दीजिए इस प्रकार आपका कैंसिल चेक बनकर तैयार हो जाता है|
बैंक में पैसे कैसे जमा करें
बैंक में खाता कैसे खोलें

Cancel Cheque की आवश्यकता क्यों पड़ती है

Cancel Cheque Kya Hota Hai
  • बीमा पॉलिसी के लिए

कई बार बीमा कंपनियों से विभिन्न बीमा पॉलिसी जैसे हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं तो कैंसिल चेक देने की आवश्यकता होती है|



  • पेमेंट लेने के लिए

यदि आप किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट किसी कंपनी से लेते हैं या फिर ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है तो ऐसे में कंपनी आपसे कैंसिल चेक की मांग करती है|

  • इपीएफ निकालने में

निजी क्षेत्र के कर्मचारियों कापैसा कट फंड रूप में जमा होता है जब इपीएफ निकालने के लिए कर्मचारी आवेदन करता है तो उसे EPF निकालने के लिए आवेदन फार्म के साथ कैंसिल चेक भी देने को कहा जाता है|

  • ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट को अपने प्रोडक्ट बेचना शुरू करने से पहले

जब हम किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को अपना कोई प्रोडक्ट सेल करने का काम करना चाहते हैं जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट तो हमें उसे वेबसाइट पर एक बिजनेस अकाउंट बनाना होता है और हमें अपने बिजनेस और बैंक अकाउंट के बारे में सभी जानकारियां देनी होती है और इसके साथ ही एक कैंसिल चेक भी देना होता है जिससे उसे कंपनी को पता चल सके कि इनका बैंक अकाउंट है और वह इसे प्रूफ के तौर पर मांगती है|

  • इंश्योरेंस करवाने में

जब हम अपना किसी कंपनी में इंश्योरेंस करते हैं और जब फार्म की फॉर्मेलिटी पूरी करते हैं तो हमें और कागजातों के साथ एक कैंसिल चेक भी देना होता है| जिससे इंश्योरेंस कंपनी को पता चल जाएगी इनका किसी बैंक में अकाउंट भी है|

कैंसिल चेक के उपयोग क्या है

  • जब आप कोई लोन लेते हैं चाहे वह होम लोन कर लोन पर्सनल लोन आदि हो तो बैंक आपसे कैंसिल चेक जमा करने के लिए कहेगा|
  • म्युचुअल फंड्स शेयर बाजार अन्य तरह के निवेशों के लिए भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता होती है जिसके बिना आप निवेश नहीं कर सकते हैं|
  • डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए केवाईसी दस्तावेजों के साथ आपको कैंसिल चेक लगवाना पड़ता है|
  • अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने भविष्य फंड को अब वापस लेना चाहते हैं तो आपको यह वेरीफाइड करने के लिए भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता होती है|
  • बीमा पॉलिसी खरीदते समय बीमा कंपनी आपसे आपका कैंसिल चेक जमा करने के लिए कहती है|

कैंसिल चेक से क्याक्या जानकारी मिलती है

  • खाता धारक का नाम
  • बैंक खाता नंबर
  • आईएफएससी कोड
  • एमआईसीआर
  • बैंक का नाम
  • शाखा का नाम

Cancel Cheque Kya Hota HaiFAQ’s

रद्द चेक क्यों दिया जाता है?

आपके बैंक खाते के प्रमाण के रूप में|

चेक कितने दिन वैलिड रहता है?

चेक 3 महीने वैलिड रहता है|

सबसे सुरक्षित चेक कौन सा है?

क्रॉस चेक|

चेक पर कितने नंबर होते हैं?

चेक पर बाय कोने में 6 आदित्य चेक नंबर होते हैं|

Follow us on

Leave a Comment