Bank Me Paise Kaise Dale बैंक में पैसे कैसे जमा करें डिपोसिट स्लिप दुवारा (Through Deposit Slip) एवं ATM मशीन दुवारा पैसे जमा करने का तरीका जाने हिंदी में
वैसे तो बैंक अकाउंट में पैसे जमा करना या बैंक अकाउंट से पैसे निकालना अधिकतर लोगों के लिए सामान्य प्रक्रिया है लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिनको इस बारे में जानकारी नहीं होती है या जो पहली बार बैंक अकाउंट में पैसे जमा करते हैं या बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं उन लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनको पैसे जमा करने या निकालने का सही तरीका मालूम नहीं होता है और इस स्थिति में वह लोग काफी परेशान हो जाते हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि बैंक में पैसे कैसे जमा करें या Bank Me Paise Kaise Dale तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी क्योंकि यहां हम आपको बैंक में पैसे कैसे जमा करें कैश डिपॉजिट फॉर्म भरने का तरीका एवं नियम भी बताएंगे यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|
बैंक में पैसे कैसे जमा करें – Bank Me Paise Kaise Dale
बैंक में पैसे जमा करने से पहले आपको अपने साथ काला या नीला पेन अवश्य लेकर जाना चाहिए क्योंकि आपको बैंक मे पैसे लेने के लिए जो प्रक्रिया करनी होती है उसमें आपको काले अर्थ अथवा नीले पेन की आवश्यकता होती है इसके अतिरिक्त बैंक में पैसे जमा करने की जो दूसरी प्रक्रिया है| उसके अंतर्गत आपके पास अपना डेबिट कार्ड बैंक का अकाउंट नंबर अवश्य होना चाहिए साथ ही वह फोन नंबर भी उपलब्ध होना चाहिए जो फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है क्योंकि बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने दो तरीके हैं पहला बैंक जाकर डिपॉजिट स्लिप द्वारा पैसे डालना और दूसरा एटीएम मशीन द्वारा पैसे जमा करना इन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं|
Cash Deposit Slip से बैंक में पैसे कैसे जमा करें
बैंक में पैसे जमा करने का यह है सबसे सामान्य तरीका है जिससे सबसे अधिक लोगों के द्वारा बैंक में पैसे जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जब आप बैंक में जाते हैं तब आपको वहां पर काउंटर पर पहले से ही Cash Deposit Slip रखी हुई दिखाई देती है आपको इसी स्लिप में कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होता है और उसी को कैश डिपॉजिट काउंटर पर अपने पैसों के साथ ले जाकर जमा करना होता है| इसके बाद आपके काम पर तुरंत ध्यान दिया जाता है और 1 से 2 मिनट के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे डिपाजिट कर दिए जाते हैं जिसकी रसीद आपको वापस दी जाती हैं|
- कैश डिपॉजिट स्लिप के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना होता है और वहां से काउंटर पर मौजूद Cash Deposit Slip को लेना होता है|
- इसके बाद आपको किसी समतल सोते हैं पर उसे रखना होता है और उसके बाद आपको नीले या काले पेन की सहायता से Cash Deposit Slip में सबसे ऊपर की साइड वर्तमान की तारीख को दर्ज करना होता है|
- अब आपको अपने अकाउंट को टाइप का सिलेक्शन करना है अधिकतर लोगों का सेविंग अकाउंट होता है इसलिए आपको एसबी अकाउंट पर चेक मार्क करना होता है|
- अब आपको जो ब्रांच वाला Section दिखाई देता है उस खाली बस में आपको बैंक की ब्रांच का नाम डालना होता है जिस बैंक की ब्रांच में आप वर्तमान में मौजूद हैं अर्थात जिस बैंक की ब्रांच से आप पैसे निकाल रहे हैं जैसे कि आपका अकाउंट अगर प्रतापगढ़ ब्रांच में है तो आपको एवं प्रतापगढ़ का नाम एंटर करना होगा|
- अब आपको अकाउंट नेम के अंतर्गत निश्चित जगह में उस Bank Account Holder का नाम डालना होता है जिसके बैंक अकाउंट में आप पैसे जमा करना चाहते हैं अर्थात यदि बैंक अकाउंट आपका है तो आपको अपना नाम एंटर करना होता है इस बात का आपको अवश्य ध्यान रखना होता है कि व्यक्ति का नाम जो बैंक अकाउंट में है यहां पर उसी को एंटर करें|
- अब आपको एसी के अंतर्गत जो खाली बॉक्स दिखाई देता है उसमें आपको बैंक अकाउंट का नंबर एंटर करना होता है जिस बैंक अकाउंट में आप पैसे जमा करना चाहते हैं| सामान्य तौर पर बैंक अकाउंट का नंबर 11 अंकों यह 12 अंकों का होता है|
- अब आपको जो अमाउंट लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देता है उसमें आपको जितने पैसे आप जमा करना चाहते हैं उससे शब्दों में लिखना होता है अर्थात यदि आप 10000 जमा करना चाहते हैं तो शब्दों में Nine Thousand only/- लिखना होता है|
- अब आपको नीचे की तरफ केस वाला स्थान दिखाई देगा वहां पर जो नोट आप जमा करवा रहे हैं उसकी जानकारियों को आपको दर्ज करना है जैसे कि यदि आप के पास 2000 के चार नोट है तो 2000 x 4 = 8000 और इसके बाद बाकी सभी नोटों की जानकारी आपको दर्ज करके टोटल राशि लिख देनी है|
- देनी है अब आपको नीचे सिग्नेचर लिखा हुआ दिखाई देगा इसके नीचे या फिर ऊपर आपको अपने Signature दर्ज करने होंगे यदि आप से नेचर करना नहीं जानते हैं तो आप अपने अंगूठे का निशान भी लगा सकते हैं|
- इसी प्रकार से आपको बाई तरफ रिसीविंग रसीद में जो भी जानकारियां मांगी जा रही है उनको उनकी निश्चित जगह में दर्ज करना होता है क्योंकि इसी रशीद को बैंक में पैसे जमा करने के पश्चात Cashier के द्वारा बैंक की मोहर लगाकर आपको वापस दिया जाता है जो इस बात का सुबूत होता है कि आपने बैंक में पैसे जमा किए हैं|
- अब आपको इस भरी गई Cash Deposit Slip के साथ जितने पैसे आप जमा करना चाहते हैं उतने पैसे लेकर आपको बैंक में मौजूद कैश काउंटर पर बैठे हुए केसियर के पास जाना होगा कैश डिपॉजिट स्लिप के साथ पैसे Cashier को दे देने होते हैं|
- इसके बाद Cashier के द्वारा Automatic Machine के द्वारा आपके पैसे की गिनती की जाएगी और साथ ही साथ कैश डिपॉजिट स्लिप में भरी गई जानकारियों को भी मिलाया जाएगा|
- यदि सब कुछ सही होता है तो पैसे उस बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे जिस बैंक अकाउंट की जानकारी आपने कैश डिपॉजिट स्लिप में दी हुई है और कैसियर के द्वारा आपको बैंक की मोहर लगाकर एक रसीद दी जाएगी जिसे आप अपने पास रख सकते हैं|
ATM मशीन द्वारा पैसे जमा कैसे करें
यदि आप बैंक में लगने वाली लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं तो ATM मशीन द्वारा पैसे जमा करना एक अच्छा विकल्प है ATM और CDM दोनों ही अलग मशीन होती है जहां एटीएम का उपयोग पैसे निकालने के लिए किया जाता है वही सीडीएम का उपयोग अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए किया जाता है देश में मौजूद लगभग सभी अकाउंट जैसे SBI, PNB, HDFC, ICICI आदि सभी अपने ग्राहकों को कैश डिपॉजिट मशीन की सुविधा प्रदान करते हैं Cash Deposit Machine भी ATM Machine के पास ही मौजूद होती है इसलिए अधिकतर लोग इसको भी ATM मशीन कहते हैं|
यदि आप CDM द्वारा पैसे जमा करवाने जा रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ चीजें ले जानी जरूरी होती है जैसे अपना डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट नंबर और अपना फोन नंबर जो बैंक अकाउंट से लिंक है|
- यदि आपका अकाउंट एसबीआई में है तो सबसे पहले आपको यह पता करना होता है कि आपके आसपास किस SBI ATM में CDM की सुविधा उपलब्ध है इसका आप अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं|
- ATM का पता लगने के बाद अबू CDM मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालें और सिलेक्ट लैंग्वेज का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन से अपने लैंग्वेज हिंदी या इंग्लिश जो भी आप चाहते हैं उसको चुने|
- अब आपसे कोई भी दो नंबर टाइप करने को कहा जाएगा तो आपको कोई भी दो नंबर जैसे 35 या 55 टाइप करके यस पर क्लिक करना होता हैं|
- इसके बाद एटीएम पिन एंटर करने को कहा जाएगा तो आप अपना एटीएम पिन एंटर करें और दिख रहे विभिन्न ऑप्शन में से दाएं तरफ बैंकिंग का ऑप्शन चुनें|
- इसके बाद दाएं तरफ दिख रहे डिपाजिट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा|
- अब कैश डिपॉजिट के ऑप्शन को चुने जिसके बाद आपको Cash Deposit Limit का एक मैसेज दिखाई देगा|
- इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- यदि आप अपने अकाउंट में एटीएम कार्ड द्वारा पैसे जमा कर रहे हैं तो पैसे जमा करने की अधिकतम लिमिट दो लाख रुपये हैं|
- इसके बाद अकाउंट टाइप में आप सेविंग अकाउंट को चुने|
- अब थोड़ा प्रोसेसिंग के बाद कैशबॉक्स खुल जाएगा जिसके भीतर आपको जमा करने वाला पैसा रखना है आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप एक समय में अधिकतम 200 नोट ही जमा कर सकते हैं जो कि 100, 500 और 2000 में से ही होने चाहिए|
- पैसा बॉक्स में सही रखने के बाद आपको एंटर का ऑप्शन चुनना होगा जिसके बाद बॉक्स बंद हो जाएगा और जमा किए जा रहे पैसे की गिनती शुरू हो जाएगी|
- इसके बाद जितना भी पैसा आप जमा कर रहे हैं उतने की समरी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी यदि कोई नोट जमा नहीं हो पा रहा है तो उसको सीधा करके Add More के ऑप्शन पर जाकर जमा कर सकते हैं यदि सब सही है तो आप कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े|
- इसके बाद आपका पैसा मशीन के भीतर जमा हो जाएगा और आपको एक रसीद मिल जाएगी इस प्रकार आपके इस डिपाजिट मशीन के द्वारा भी अपने अकाउंट में आसानी से पैसे जमा कर सकते हैं|
Conclusion– Bank Me Paise Kaise Dale
यह थी आज की हमारी पोस्ट बैंक में पैसे कैसे जमा करें (Bank Me Paise Kaise Dale) के बारे में उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप यह जान गए होंगे कि बैंक में पैसे कैसे जमा किए जाते हैं| यदि यह सभी जानकारी आपको पसंद आई हो और आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें|