Call Detail Kaise Nikale: दोस्तों हम अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखाने की कोशिश करते हैं इसी प्रकार आज की पोस्ट में भी हम आपको कुछ नया बताएंगे आज के आर्टिकल में हम आपको कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं| यदि आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Call Detail Kaise Nikale भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं|
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले– Call Detail Kaise Nikale
यदि आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जिस मोबाइल नंबर की आप कॉल डिटेल्स पता करना चाहते हैं आपको उस मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होता है और उस ऐप का नाम है Recharge Plans & Prepaid bill by Nibble.सपोस आपको जिसके मोबाइल की भी कॉल डिटेल निकालनी है तो आपको उसका मोबाइल लेना है और उसमें इस ऐप को इंस्टॉल करना है| इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा नीचे हम आपको इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताएंगे|
Jio Number की Call History कैसे निकाले?
अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने जियो सिम की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं इस बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा|
- गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको My Jio App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा|
- अब आप अपने फोन में उस जिओ ऐप को ओपन करें और उस जिओ नंबर को डालकर लॉगिन करें जिस जिओ नंबर की आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं|
- अप में लॉगिन होने के बाद आपको राइट साइड में नीचे menu का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
- अब आप My Usage को सेलेक्ट करें|
- यही आपको कॉल डिटेल्स डाटा यूसेज बैलेंस और एसएमएस डिटेल्स दिखाई देगी|
- यहां आप नीचे दिख रहे Do you want to details use statement पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपको 6 महीने की कॉल डिटेल दिखाने के साथ-साथ Download ऑप्शन दिखाई देगा|
- लेकिन इस बात का ध्यान रखें की एक बार में आप केवल 1महीने की ही डिटेल्स डाउनलोड कर सकेंगे इस तरह आप अपने या किसी दूसरे का जिओ डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं|
Airtel नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
पहले समय में Airtel Official Website की मदद से आसानी से फ्री कॉल डिटेल निकल जाती थी| लेकिन हाल ही में कुछ कारण की वजह से एयरटेल ने कॉल डिटेल निकालने की सेवा अपनी ऑफिशल वेबसाइट से हटा दी है| इसलिए आप इस तरीके को इस्तेमाल करके कॉल डिटेल नहीं निकाल सकते हैं|
आप मैसेज के माध्यम से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं मैसेज से कॉल डिटेल निकालने के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की गई है|
- आपके जी मोबाइल में एयरटेल का सिम कार्ड है उसे मोबाइल से ही आपको मैसेज करना है अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन कीजिए और नीचे बताए गए कोड को ठीक वैसे ही मैसेज बॉक्स में टाइप करें|
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE >email address
Month name: यहां आपको उसे month का नाम लिखना है जिस महीने का आप कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि अप्रैल, माई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर आदि|
email address : यहां आपको अपना वह ईमेल आईडी लिखना है जी ईमेल आईडी पर आप अपने सिम का कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि इस ईमेल आईडी पर एयरटेल कंपनी आपको उसे पूरे महीने की कॉल डिटेल एक पीडीएफ फाइल के रूप में भेज देगी|
- ऊपर बताए गए मैसेज को इसी प्रकार टाइप करने के बाद आपको उसे मैसेज को 121 पर सेंड कर देना है|
- मैसेज को 121 पर Send करते ही उसे मैसेज के Reply में आपके पास एक पासवर्ड आएगा जिसे आपको संभाल कर रखना है| क्योंकि इसी पासवर्ड की मदद से आप अपने ईमेल एड्रेस पर आए PDF फाइल को ओपन कर सकते हैं|
- तो इस प्रकार आप अपने एयरटेल सिम का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं|
Vi Call History Kaise Nikale?
वोडाफोन और आइडिया नंबर की कॉल हिस्ट्री आप बिल्कुल फ्री में Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से निकाल सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|
- सबसे पहले आप my Vodafone के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं|
- अब इस वेबसाइट पर आपको अपने सी सिम का नंबर डालकर उनके द्वारा बताएं जा रहे हैं प्रक्रिया को फॉलो करते हुए sign up करके Login करना होगा|
- अब आपको menu का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपको voice usage के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा यहां से आप अपने वोडाफोन नंबर की पूरी कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं|
- इस प्रकार आप आसानी से Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं|
Mubble App से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
- Mubble App से कॉल हिस्ट्री सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mubble App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा|
- इसके बाद आपको ऐप ओपन करना होगा|
- ऐप ओपन करने के बाद आपको language select करनी होगी|
- अब आपको get started का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
- अब आप जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस नंबर को डालें|
- अब अपने फोन की परमिशन को allow करें|
- अब आपको email id सेलेक्ट करनी होगी जिस पर आपको कॉल डिटेल का पीडीएफ मिलेगा|
- इसके बाद आपको Accessibility में जाकर balance checker ऑप्शन on करना होगा|
- अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा यहां आप को तीन ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आपको bill email के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- क्लिक करने के बाद अपनी कॉल डिटेल की PDF ईमेल पर भेज देनी है|
- अब आप अपनी ईमेल आईडी में जाकर देख सकते हैं आपकी 30 दिन की कॉल डिटेल निकल गई है तो इस प्रकार आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं|
FAQ’s
आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री Mubble App और उसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और अप की मदद से निकाल सकते हैं|
एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए आप Mubble App का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप “Airtel Thanks App” का इस्तेमाल करके भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं|
कॉल डिटेल निकालने के लिए Mubble App का इस्तेमाल करें|
आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल ज्यादा से ज्यादा 30 दिनों से लेकर 6 महीने तक की निकाल सकते हैं|