आप सभी ने ब्रॉडबैंड का नाम तो सुना होगा ही और इसी के साथ आप वाईफाई के बारे में भी जरूर जानते होंगे ब्रॉडबैंड और वाईफाई दो ऐसे शब्द है जो अक्सर एक दूसरे की जगह पर इस्तेमाल किए जाते हैं| हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई दोनों अलग-अलग चीजें हैं और इनको साफ तौर पर समझना जरूरी है जिससे आप अपने इंटरनेट की बुनियादी बातों को बेहतर तरीके से समझ सके|
Broadband को सरल तरीके से समझने के लिए WIFI तार के बिना ही रेडियो फ्रीक्वेंसी और सिग्नल का इस्तेमाल करके आंकड़ों को ट्रांसफर करने का कार्य किया जाता है और ब्रॉडबैंड हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए डाटा ट्रांसमिशन करता है| अगर आप ब्रॉडबैंड के बारे में नहीं जानते हैं और आप जानना चाहते हैं कि ब्रॉडबैंड क्या है यह कैसे काम करता है ब्रॉडबैंड और वाईफाई के बीच अंतर तथा ब्रॉडबैंड के प्रकार आदि के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अन्य तक बने रहें|
ये भी पढ़े – WIFI क्या होता है |
ये भी पढ़े – PM-WANI Yojana क्या है |
Broadband Kya Hai
ब्रॉडबैंड बड़े स्तर के Bandwidth Data Transmition का कार्य करता है इंटरनेट को ऐसे डाटा के रूप में सोच सकते हैं जो दो डिवाइस के बीच भेजा जा रहा होता है इस तरीके से ब्रॉडबैंड वह रास्ता है जिसके माध्यम से डाटा घूमता रहता है| वर्तमान समय में अनेक प्रकार के Broadband Connection होते हैं ASL, DSL Cable Fiber आदि सभी तकनीकों का मकसद अपने इस्तेमाल करने वालों को High Speed Internet देना ही होता है उदाहरण के तौर पर Fiber Optical Cable अभी तक की सबसे बेहतरीन तकनीक है जो अपने इस्तेमाल करने वाले को सिमिट्रिकल स्पीड और हाई बैंडविथ देती है|
ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है
Broadband पुराने डायलॉग कनेक्शन के माध्यम से की जाने वाली सिंगल लाइन के बजाय बहुत अधिक डाटा भेजने के लिए कई लाइनों का इस्तेमाल करके इंटरनेट देता है यहां ब्रॉडबैंड का मतलब डाटा ट्रांसफर करने के लिए एक से अधिक बैंड का इस्तेमाल करना है|
साधारण शब्दों में आप डायलॉग को एक तरफ जाने वाली गली की तरह मान सकते हैं जिसमें एक समय में Cable एक ही गाड़ी आ जा सकती है वही Broadband बहुत सारे लेन वाले एक हाईवे की तरह हैं जहां बहुत सारी गाड़ियां एक साथ आ जा सकती हैं| यहां हर गाड़ी आपको यह दूसरी तरफ भेजे जाने वाले डाटा पैकेट है कई डेटा पैकेट को एक समय में पैरालाल ट्रांसफर करने के लिए ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जाती है|
Broadband का क्या मतलब है
Broadband एक ऐसा शब्द है जो High Speed और High Bandwidth Communication Infrastructure के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह है तेज इंटरनेट पहुंचाने का कार्य करता है|
ब्रॉडबैंड के प्रकार (Types of Broadband)
ब्रॉडबैंड कई प्रकार के होते हैं जिनमें से ब्रॉडबैंड आज मुख्य प्रकार के होते हैं जिनका अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है उनके बारे में हम नीचे विस्तार से बताने वाले हैं|
- DSL Broadband
- Cable Modem
- Fibre Optics
- Wireless Broadband
- Satellite Broadband
DSL (Digital Subscriber Line)
यह सबसे तेज और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रॉडबैंड है यह टेलीफोन लाइन के द्वारा घरों या ऑफिस में पहले से ही मौजूद को पर वायरस पर Data Transmit करता है DSL Broadband की स्पीड कई सौ से लेकर लाखों तक होती हैं|
Cable Modem
इस प्रकार के ब्रॉडबैंड को केबल कंपनियों के द्वारा प्रदान किया जाता है जोकि Coaxial Cable का इस्तेमाल करके डाटा ट्रांसमिट करते हैं Cable Modem Broadband के द्वारा आप टेलीविजन के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं Cable Modem External Devise होते हैं जो 1.5 mbps या इससे अधिक की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं|
Wireless Broadband
Wireless Broadband की सहायता से इंटरनेट सर्विस प्रदाता ग्राहक तक रेडियो सिग्नल के माध्यम से डाटा ट्रांसमिट करते हैं वायरलेस ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां Telephone Line या Cable के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल होता है इसमें Radio Signal के द्वारा User और ISP के बीच Data Transmit होता है इस ब्रॉडबैंड की स्पीड कुछ अधिक नहीं होती हैं|
Satellite Broadband
Satellite Broadband Wireless Broadband का एक रुप है Satellite Broadband के द्वारा उन क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है जहां Cable और Radio Signal के द्वारा डाटा Translate करना संभव है अधिकतर दूरदराज के क्षेत्रों में सेटेलाइट ब्रॉडबैंड के द्वारा ही इंटरनेट की सेवा प्रदान की जाती है| सैटेलाइट ब्रॉडबैंड का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया को इंटरनेट सेवा प्रदान कराना है इस प्रकार के ब्रॉडबैंड की स्पीड बहुत कम होती है सामान्यतः डाउनलोड के लिए 500 kbps और अपलोड करने के लिए 80 kbps
ये भी पढ़े – Vidmate App Kya Hai |
ये भी पढ़े – 5G क्या है |
ब्रॉडबैंड के फायदे
- ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपको Dial-up कनेक्शन की तरह बार-बार इंटरनेट कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है एक बार इंटरनेट को कनेक्ट करके ऑन करने के बाद यह हमेशा ON रहता है|
- Broadband Connection में Internet की Speed Dial up Connection से बहुत अधिक होती है इसलिए हाई स्पीड से इंटरनेट एक्सेस करने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है|
- Broadband अधिक महीने नहीं होते हैं इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनियां बहुत Affordabele Price में ब्रॉडबैंड की सुविधा प्रदान करा देती है|
- ब्रॉडबैंड की मदद से आप एक ही टेलीफोन लाइन के द्वारा फोन कॉल और इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं दोनों का उपयोग एक साथ करते हुए भी लाइन बिजी नहीं बताती है|
ब्रॉडबैंड के नुकसान
Broadband के फायदों के बारे में तो आप जान ही चुके हैं लेकिन इसके फायदों के साथ-साथ आपको ब्रॉडबैंड के नुकसान के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं कि ब्रॉडबैंड के नुकसान क्या है|
- आप चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल करें या नहीं आपको प्रतिमाह मासिक शुल्क का पूरा भुगतान करना होता है यदि आप अधिक कार्य ऑनलाइन नहीं करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है|
- दूर दराज ज्ञा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड लगवाने में बहुत समस्या होती हैं|
- Broadband अक्सर Fixed होते हैं यानी आप अपनी इच्छा से इनको एक स्थान से दूसरे स्थान में नहीं ले जा सकते हैं|
- Broadband के द्वारा आप High Speed से Internet Excess कर सकते हैं लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है|
Difference of Broadband & WIFI (ब्रॉडबैंड और वाईफाई में अंतर)
Broadband आपके Internet Service Provider के माध्यम से आप को दिया गया एक तरीके का इंटरनेट कनेक्शन है|
WIFI एक तकनीक है और इंटरनेट तक पहुंचाने के लिए ब्रॉडबैंड को जोड़ने का एक माध्यम है|
आपके Router और Modem को जोड़ने वाली लेन केबल के माध्यम से आपके ब्रॉडबैंड तक पहुंच सकते हैं|
हालांकि WIFI Connection का फायदा दो डिवाइस के बीच बिना Physical Connection के जानकारी पहुंचाने की काबिलियत हैं|
FAQ’s
ब्रॉडबैंड बड़े स्तर के बैंडविथ डाटा ट्रांसमिशन का काम करता है ब्रॉडबैंड वह होता है जिसके माध्यम से डाटा घूमता रहता है|
ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर को विश्वसनीय तेज और सुरक्षित इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराता है|
फ्यूचर प्रूफ का एक माध्यम है जिसमें प्रकाश के माध्यम से सिग्नल का ट्रांसमिशन होता है|
ACT Fibernet.
हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस|
सन 2004