Amazon Delivery Boy कैसे बने और पैसे कमाए पूरी जानकारी

Amazon Delivery Boy Kaise Bane – दोस्तों यदि आपको काम की तलाश है तो आपके लिए Amazon की जॉब एक बेहतर विकल्प है वर्तमान समय में लाखों लोग ऐमेज़ॉन के साथ जोड़कर प्रतिमाह हजारों लाखों की सैलरी प्राप्त कर रहे हैं| इस कंपनी का नाम तो अधिकतर लोग जानते ही हैं और इस कंपनी के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में सभी Smartphone User इसके बारे में जानते ही हैं|

आपको बता दें कि Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E- Commerce Companies में गिनी जाती है जिसकी सर्विस भारत के साथ दुनिया के अधिकतर देशों में देखी जा सकती है भारत में अमेजॉन काफी वर्षों से कार्य कर रही है और लाखों लोग इस कंपनी से जुड़कर अच्छी कमाई कर रहे हैं| जब भी आप किसी Online Shopping Website में कोई सामान Order करते हैं तो आपके घर आपके सामान को देने के लिए बाइक पर Delivery Boy आता है हालांकि अगर आपका सामान Fridge, TV, AC जितना बड़ा है तो इसके लिए चार पहियों का वाहन आता है लेकिन आपके सामान को हिफाजत से आपके घर पहुंचाने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की अहम भूमिका होती है|

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Amazon Delivery Boy कैसे बने तो इस विषय से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारियां आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत प्रदान की गई हैं यहां से आप सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

Amazon Delivery Boy कैसे बने
ये भी पढ़े – Flipkart Kya Hai
ये भी पढ़े – Meesho App क्या है

Amazon Delivery Boy कैसे बने

अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको बस 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसी के साथ आपके पास एक स्मार्टफोन और एक बाइक होनी चाहिए|



यदि आपके पास यह योग्यता है तो आप अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए logistics.amazon.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी Amazon Delivery Center जाकर Amazon Delivery Boy की Job Join कर सकते हैं|

अमेज़न डिलीवरी बॉय क्या होता है

Delivery Boy ऐसे लोग होते हैं जो ग्राहकों द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट को उनके पास पहुंचाने का कार्य करते हैं और Amazon Delivery Boy वह होते हैं जो अमेज़न के प्रोडक्ट को आम Buy करने वाले लोगों तक पहुंचाते हैं आज का जमाना ऑनलाइन जमाना है| एक समय था जब किसी को कोई सामान मंगाना रहता था तो वह बाजार के चक्कर लगाया करता था लेकिन वर्तमान समय में Digital जमाने में जरूरत का हर सामान Online Shopping Website पर उपलब्ध है

यदि बात की जाए दुनिया की सबसे बड़ी Shopping Website की तो वह है Amazon ऐसे में अमेजॉन में बड़ी मात्रा में डिलीवरी ब्वॉय की आवश्यकता होती है अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी एक बेहद जरूरी हिस्सा है| क्योंकि यदि अमेज़न के पास डिलीवरी बॉय नहीं होंगे तो उनके सामान को लोगों के पास पहुंचाने में बहुत परेशानी होगी इसलिए आप अमेजॉन की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करके डिलीवरी बॉय की नौकरी कर सकते हैं|

Amazon Delivery Boy का काम

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि ऐमेज़ॉन से यदि आप कुछ आर्डर करते हैं तो आपके घर आपका सामान देने के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय आता है बाइक पर आपका सामान छोटा हो या बड़ा आपका सामान आपको घर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की अहम भूमिका होती है| क्योंकि Delivery Boy आपके सामान को समय से पहले बहुत सावधानी से आपका सामान आप तक पहुंचा देता है| इस डिलीवरी के काम के लिए अमेजॉन ने एक अलग कंपनी बना रखी है जिसका काम सामान को ग्राहक तक पहुंचाने कहां होता है|

Amazon की Company में हमेशा डिलीवरी बॉय की नौकरी खुली रहती है आप इन से संपर्क करके कभी भी इस नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अमेजॉन के करीब 18 सेंटर है जहां से डिलीवरी ब्वॉय 10 से 15 किलोमीटर की दूरी में सामान डिलीवर करने जाते हैं|

Amazon Delivery Boy कितने घंटे कार्य करता है

आपने देखा होगा कि डिलीवरी ब्वॉय सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक सामान डिलीवर करता है| लेकिन आपको बता दें कि यह उसको मिले आर्डर पर निर्भर करता है दिल्ली के एक Delivery Boy के मुताबिक वह 4 घंटे में करीब 100 सामान डिलीवर कर देता है इस प्रकार आप इसे पार्ट टाइम के रूप में भी देख सकते हैं|

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी (Salary) कितनी होती है

Amazon Delivery Boy की सैलरी 10,000 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक होती है| इसके अलावा जब डिलीवरी बॉय पैकेज को डिलीवर करता है तो हर पैकेज पर डिलीवरी ब्वॉय को 10 से 15 रुपए मिलते हैं यानी यदि डिलीवरी ब्वॉय 100 पैकेज को प्रतिदिन डिलीवर करता है तो उसे अलग से 15,00 रुपए रोज मिलेंगे इसका मतलब अमेज़न डिलीवरी ब्वॉय महीने का 55,000 से 60,000 तक कमा सकता है|

Delivery Boy की नौकरी Permanent है या Contract Basis

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी ना तो Permanent होती है और ना ही Contract Basis पर होती है बल्कि आप जब चाहे यह नौकरी छोड़ सकते हैं और जब चाहे यह नौकरी Join कर सकते हैं और आपके पर Performance के आधार पर कंपनी भी आपको निकाल सकती हैं|

Amazon Delivery Boy को वाहन की सुविधा दी जाती हैं

आपके पास अपना खुद का कोई स्कूटर बाइक है तो कंपनी के कुछ Product की Delivery करने के लिए आपको अपना वाहन इस्तेमाल करना होता है| लेकिन जब कंपनी आपको बड़े प्रोडक्ट के डिलीवरी करने के लिए कहती हैं जैसे कि फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि तो वह कुछ शर्तों के साथ आपको बड़े वाहन उपलब्ध कराती हैं|

Delivery Boy को काम कौन सिखाता है

नौकरी पर रखने के बाद कंपनी खुद आपको इसके बारे में जानकारी प्रदान करती है कि आपको Product को कैसे Deliver करना है और Product को किस Retiming के हिसाब से Deliver करना है यानी डिलीवरी से जुड़ी सभी Training Amazon की तरफ से ही दी जाती है|

ये भी पढ़े – E-commerce Kya Hota Hai
ये भी पढ़े – Delhi Shopping Festival 2023

Amazon Delivery Boy बनने के लिए योग्यता

  • अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है|
  • आपके पास 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए|
  • अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास दो पहिया वाहन होना चाहिए|
  • इसके अतिरिक्त जो दो पहिया वाहन आपके पास होगा उसके सभी जरूरी कागजात आपके पास होने अनिवार्य हैं जैसे – Driving License, Bike Registration Card, Insurance आदि ताकि आपको पुलिस परेशान ना करें|
  • सैलरी प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और किसी भी बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि आज के समय में सैलरी सीधा बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती हैं|

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय ऑफलाइन प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अमेज़न सेंटर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा|
  • अमेजॉन ऑफिस ढूंढने के लिए आपको गूगल में सर्च बॉक्स में जाकर Amazon Office in City  लिखकर सर्च करना होगा|
  • सर्च करने पर आपके आसपास के ऑफिस की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी|
  • इस प्रकार आप ऑफिस जाकर जॉब के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा|
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा|
  • इस पेज पर आपको अपना नाम ईमेल आईडी पासवर्ड आदि ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा|
  • आपके पास एक जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको कि रेडियो अमेजॉन अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप आसानी से डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment