GATE Kya Hai? गेट एग्जाम की तैयारी कैसे करें इसके फायदे व एग्जाम पैटर्न

GATE Kya Hai – दोस्तों यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद करियर बनाना चाहते हैं तो गेट परीक्षा आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको इसके पैटर्न को समझकर तैयारी करनी होगी इसको पास करके आप ओएनजीसी बीएचईएल जैसी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं गेट एग्जाम एक ऐसा एग्जाम है जिसको अगर आप कर लेते हैं तो आपके लिए बहुत सी नहीं रहा है खुल जाती है यह एग्जाम पास करने के बाद आप ना केवल देश के टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं बल्कि देश की टॉप कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं|

इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं बात करने का ही सपना देखते हैं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई है यदि आप जानना चाहते हैं कि GATE Kya Hai, इसके फायदे, गेट परीक्षा के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न तथा गेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें और इसके सिलेबस के बारे में भी हम आपको सभी संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

GATE Kya Hai

GATE Kya Hai

GATE Kya Hai – गेट परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो भारत में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न इंजीनियरिंग और विज्ञान पोस्टग्रेजुएट विषयों की समझ की जांच करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है| गेट परीक्षा के स्कोर कार्ड की मान्यता वैलिडिटी 3 वर्ष की होती है इसके आधार पर न केवल देश के टॉप कॉलेजों तथा यूनिवर्सिटी के अंदर इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है|

यह परीक्षा पहले केवल भारतीय विद्यार्थियों के लिए होती थी परंतु अब इस परीक्षा में बांग्लादेश नेपाल श्रीलंका जैसे देश के विद्यार्थी भी बैठ सकते हैं| यदि आप गेट परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप किसी भी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में M- Tech यानी मास्टर P.hd कोर्स में एडमिशन ले कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं गेट परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड उच्च शिक्षा विभाग देश के साथ IIT और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित की जाती है|



ये भी पढ़े – Software Engineer Kaise Bane
ये भी पढ़े – AutoCAD क्या है 

GATE Full Form

Graduate Aptitude Test in Engineering

गेट परीक्षा के लिए योग्यता

  • बैचलर आर्किटेक्चर में 5 वर्ष की स्नातक डिग्री होनी चाहिए|
  • BE, B-Tech, B Pharma इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने योग्य माने जाएंगे |
  • BSC पोस्ट डिप्लोमा के बाद 4 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए|
  • विज्ञान, गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सांख्यिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त किया ब्रांच में फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं|

आयु सीमा  (Age Limit)

गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है इस परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए| इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आपके मन में इस परीक्षा के फायदे जानने की इच्छा जरूर होगी इसलिए आगे हम आपको गेट एग्जाम के फायदे बताएंगे|

GATE Exam के फायदे

यदि आप यह परीक्षा देते हैं और इस परीक्षा में आप सफल भी हो जाते हैं तो आपको कुछ गेट परीक्षा के फायदे प्राप्त होंगे जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • यदि आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और देश के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में आपको एमटेक और पीएचडी में प्रवेश मिल जाता है |
  • इससे आपके लिए सरकारी नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं |
  • आप सार्वजनिक क्षेत्र की बहुत ही बड़ी बड़ी कंपनियों में अपना करियर बना सकते हैं|
  • गेट परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने पर छात्रों को MHRD या अन्य सरकारी एजेंसी से वित्तीय सहायता भी प्राप्त होती हैं|

गेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें

यदि आप गेट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको इस विषय में जानकारी नीचे प्रदान की गई है आप हमारे द्वारा बताएंगे तरीकों से भी गेट परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं|

एक अध्ययन रणनीति बनाएं- अपनी तैयारी शुरू करने से पहले एक अच्छी अध्ययन योजना बनाना जरूरी होता है| इसलिए गेट परीक्षा में अद्भुत अंक प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने के लिए परीक्षा पैटर्न सिलेबस और प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें|

सेक्शन वाइज वेटेज- असम का वेटेज जाना किसी प्रतियोगी परीक्षा को प्रेरित करने का सबसे अच्छा तरीका है उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें जिनका सबसे अधिक महत्व है और जो आपको अपने सपनों के कॉलेज में प्रवेश दिलाने में सहायता करते हैं

सीमित संदर्भ पुस्तकों का उपयोग करें और नोट्स बनायें- विश्व के लिए सीमित लेकिन गुणवत्ता वाली उपयोगी पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें और विषयों के लिए विस्तृत नोट्स जिससे आप बाद में पढ़ाई के लिए उनका उपयोग कर सकें|

Revision और Mock Test- GATE Exam की तैयारी मैं एक अत्यंत महत्वपूर्ण है अवधारणाओं प्रश्नों की दैनिक आधार पर तैयारी करना महत्वपूर्ण है ताकि आप पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार हो सके|

ये भी पढ़े – BCA Course क्या है
ये भी पढ़े – Java Kya Hai 

गेट परीक्षा पैटर्न (GATE Exam Pattern)

गेट परीक्षा में कुल 100 अंकों के 65 प्रश्न होते हैं इन प्रश्नों को करने की समय अवधि 3 घंटे की होती है प्रश्नों को आगे दो श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है एमसीक्यू और न्यूमेरिकल प्रकार mcq चार विकल्पों के साथ आते हैं जबकि न्यूमेरिकल प्रश्न उम्मीदवारों को हल करने होते हैं और सभी प्रश्न बहु विकल्प और न्यूमेरिकल टाइप के होते हैं जिसमें एक गलत प्रश्न के ½ अंक की नेगेटिव मार्किंग है

भागप्रश्नों की संख्याअंकसमय
प्रश्न पत्र – 1501001 घंटा
प्रश्न पत्र – 21002002 घंटा
कुल1503003 घंटा

GATE Exam Syllabus

गेट परीक्षा 23 पेपर के लिए होती है परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी स्ट्रीम के लिए अलग-अलग होता है हमने उन सभी 23 पेपरों की लिस्ट नीचे दी गई है|

GATE पेपर/कोड            GATE पेपर/कोड
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (AE)   जियोलॉजी एंड जिओफिजिक्स (EG)  
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (AG)           मैथमेटिक्स (MA)
आर्किटेकचर एंड प्लानिंग (AR) मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)  
बायोटेक्नोलॉजी (BT)   इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंग (IN)  
सिविल इंजीनियरिंग (CE)        माइनिंग इंजीनियरिंग (MN)  
केमिकल इंजीनियरिंग (CH)     फिजिक्स (PH)
कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (CS)              मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (MT)
कैमिस्ट्री (CY)    पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (PE)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (EC)    प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (PI)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)  टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस (TF)  
इकोलॉजी एंड एवोलूशन (EY)     लाइफ साइंस (XL) इंजीनियरिंग साइंस (XE)
Follow us on

Leave a Comment