AutoCAD in Hindi – इस तकनीकी युग में विभिन्न सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हमारे रोजमर्रा के जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है इनमें से कुछ सिस्टम प्रोग्राम उच्च शिक्षा के बाद व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में बहुत लाभदायक सिद्ध हुए हैं इस सूची में AutoCad बहुत अधिक जाना माना और निरंतर उपयोग में आने वाला सॉफ्टवेयर है जिसके बारे में हम आपको आज विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं क्योंकि ऑटोकैड की जानकारी प्राप्त करने की इच्छा अधिकतर लोग रखते हैं|
यदि आप इंटीरियर डिजाइनर से संबंधित किसी उच्च शिक्षा डिग्री को उत्तीर्ण कर चुके हो या फिर भविष्य में इस क्षेत्र में करियर निर्माण के विषय में सोच रहे हैं| तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आपको बता दें कि ऑटोकैड एक से अधिक व्यक्तियों के लिए फायदेमंद सॉफ्टवेयर होता है आज आप सभी AutoCAD in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे|
AutoCAD क्या है – AutoCAD in Hindi
सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी होता है कि ऑटोकैड आखिरकार होता क्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें आपको डिजाइनिंग सिखाई जाती है| यदि आप भी AutoCad इंजीनियरिंग या इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित किसी उच्च शिक्षा डिग्री को उत्तीर्ण कर चुके हैं या फिर भविष्य में इस क्षेत्र में करियर निर्माण के विषय में सोच रहे हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं| AutoCad एक 2D और 3D Computer Add Drafting Software Application है जिसका प्रयोग Architecture Construction और Menufacturing में Blue Print तैयार करने के लिए किया जाता है साथ ही इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग प्लांट में भी किया जाता है जो इंसान इसको इस्तेमाल करता है उसको Professional तरीके से Drafter के नाम से जाना जाता है|
AutoCad को Autodesk कंपनी के द्वारा बनाया गया था और मार्केट में ऑटोडेस्क ने ही इसको उतारा था यह पहला कैड प्रोग्राम था जिसको पर्सनल कंप्यूटर में रन करने के लिए बनाया गया था इस प्रोग्राम का नाम ऑटोकैड इसके फंक्शन के कारण रखा गया था जो यूजर द्वारा दिए गए कमांड को ऑटोमेटिक समझ जाता है और फिर यूजर की आवश्यकता के अनुसार उसका आउटपुट दे देता है| इसमें जो ड्राइंग बनाई जाती है वह काफी डिटेल में बनाई जाती है और यह पिक्चर डिजाइन को एक्सप्लेन करते हैं Computer Add Drafting से पहले Manual and Drafting Tool जैसे की ड्राफ्टिंग बॉर्डर, पेंसिल, इंक वाले पेन, कंपास और ट्रायंगल इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इस प्रकार के काम के लिए इसके जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाता है|
ये भी पढ़े – Java Kya Hai |
ये भी पढ़े – C language Kya Hai |
ऑटोकैड का इतिहास
AutoCAD in Hindi – Autocad Technical शब्द Program से लिया गया है जो सन 1977 में आरंभ हुआ और सन 1979 में इसे Antract Cad के नाम से रिलीज किया गया इसे पहले के ऑटोडेस्क डाक्यूमेंट्स में माइक्रोकेट के नाम से रेफर किया जाता था| ऑटोडेस्क की फर्स्ट वर्जन को सबसे पहली बार 1982 कांग्रेस में डेमोंस्ट्रेट किया गया और दिसंबर में रिलीज किया गया ऑटोडेस्क की फ्लैगशिप प्रोडक्ट के हिसाब से मार्च 1986 तक ऑटोकैड सबसे पॉपुलर और पूरी दुनिया में यूपी क्विट्स कैड प्रोग्राम बन चुका था| वही अभी की बात करें तो सन 2019 में ऑटोकैड की 33 Rd major version को Release किया गया विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए|
AutoCAD कैसे सीखें
देश में ऐसे बहुत से संस्थान है जहां ऑटोकेट सिखाया जाता है दिल्ली में भी आपको ऑटोकैड सीखने के बहुत से संस्थान मिल जाएंगे जहां आप अच्छी तरह से ऑटोकेट सीख सकते हैं आप अपने नजदीकी AutoCAD Institute को Google पर सर्च भी कर सकते हैं इस कोर्स को आप ढाई महीने में ही सीख सकते हैं आप 12वीं के बाद ही इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं|
AutoCAD कोर्स करने के बाद फील्ड
- AutoCAD Civil
- AutoCAD Architecture
- AutoCAD Electrical
- AutoCAD Map 3D
- AutoCAD Mechanical
- AutoCAD Structural detailing
AutoCAD course करने के बाद आप इन फील्ड में जा सकते हैं यदि आप अच्छे इसको कर लेते हैं तो आपको बहुत सारे रास्ते मिलते हैं आप किसी भी फील्ड में जाकर आसानी से नौकरी कर सकते हैं|
ऑटोकैड के उपयोग
ऑटोकैड को शुरुआत में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बनाया गया था लेकिन बहुत जल्दी इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा बल्कि यह कहा जाए कि ऑटोकैड की सफलता इसलिए भी हुई क्योंकि इसका इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर डिजाइन प्रोफेशनल जिसमें आर्किटेक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर एनिमेटर और इंजीनियर शामिल है|
AutoCAD Course Fees
ऑटोकैड सीखने के लिए विभिन्न संबंधित कोर्स मौजूद होते हैं लेकिन अगर हम बात करें ऑटोकैड कोर्स शुल्क की तो आमतौर पर 25,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक का शुल्क आपको इन कोर्स को सीखने के लिए देना होता है| इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि प्रत्येक कोर्स का शुल्क अलग-अलग होता है इसलिए आपको अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिन शिक्षा संस्थान कोचिंग सेंटर पर यह कोर्स सिखाया जाता है वहां जाकर कोर्स और उसके शुल्क से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें यह करना आपके लिए उचित रहेगा|
AutoCAD Course Eligibility
- यदि किसी विद्यार्थी ने 3 साल के Civil Engineering Diploma को उत्तीर्ण किया हुआ है या फिर सिविल इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हुई है इस स्थिति में ऐसे सभी छात्र ऑटोकैड के मास्टर डिप्लोमा कोर्स या फिर एडवांस कोर्स के लिए पात्र माने जाते हैं|
- CAD Diploma Course में प्रवेश हेतू उन सभी विद्यार्थियों को पात्र माना जाता है जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा या स्नातक शिक्षा के 2 वर्ष पूरे किए हो|
- न्यूनतम कक्षा 10वीं को उत्तीर्ण किए हुए सभी विद्यार्थी ऑटोकैड के सर्टिफिकेट कोर्स हेतु पात्र माने जाते हैं| लेकिन ऑटोकैड के कुछ विशिष्ट कोर्स हैतू सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या फिर अन्य शिक्षा धारा से स्नातक उत्तीर्ण करना अनिवार्य माना जाता है|
ये भी पढ़े – Cloud Computing Kya Hai |
ये भी पढ़े – Freelancing Kya Hai |
ऑटोकैड सीखने के फायदे
- कंप्यूटर में चित्र और आरेख बनाने की आपकी यह खूबी Electrical, Mechanical, Arcitact, Civil Draft आदि अन्य क्षेत्रों में एक बेहतर नौकरी या बिजनेस योग्यता प्रदान कर सकती हैं|
- ऑटोकैड में बनाए गए दस्तावेजों को हम किसी भी कंप्यूटर में आसानी से सहेज सकते हैं| इसके अलावा ऑटोकैड उपयोग करने का फायदा यह भी है कि हम हमारे द्वारा बनाए गए चित्रों या आरेख को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं| तथा बनाएंगे डिजाइन को क्लाउड स्टोरेज पर आसानी से शेयर किया जा सकता है|
- AutoCAD में दी हुई नापने संबंधी मात्रा इकाई की सुविधा बहुत सटीक होती है जो ड्रा टू स्केल पद्धति पर आधारित होती है| इस सुविधा द्वारा आप आवश्यकतानुसार ना अपने संबंधी क्रियाओं में बदलाव कर सकते हैं तथा मूल आकार की जांच भी कर सकते हैं|
- फोटो के डिजाइन में बनाए हुए आयामों को भी प्रदर्शित करता है तथा उन बिंदुओं को भी सटीकता के साथ दर्शाता है जिसको हम आमतौर पर किसी हैंडराइटिंग डिजाइन में शो करना संभव नहीं समझते हैं|
- Manual रूप से तैयार किए गए चित्रों को दोबारा से एडिट या बदलाव करने के लिए ड्राफ्टमैन को फिर से नया चित्र बनाने की आवश्यकता होती है परंतु AutoCAD में मौजूद In-Built Tools की मदद से हम किसी डिजाइन में बदलाव करके नए डिजाइन में आसानी से परिवर्तन कर सकते हैं|
AutoCAD Courses
AutoCAD Certificate Course
- Diploma in AutoCad
- Advanced course in CADD
- AutoCAD
- Advanced AutoCAD course
- Master diploma in architecture CADD
Best AutoCAD Course
- Advanced AutoCAD course
- Introductory AutoCAD course
- Intermediate AutoCAD course
- AutoCAD graphic creation
- AutoCad training
- Bachelor in planning
- Diploma in architecture engineering
- Mechanical engineering diploma
- Diploma in civil engineering
- Bachelor in architecture
Post Graduation Courses Related with AutoCAD
- Master of planning
- M-tech in machine design
- Master of architecture landscaping architecture
Decorate Level Courses Related to AutoCAD
- PhD in nano technology
- PhD in geo technical engineering
- M. Phil mechanical engineering
- PhD in urban planning
Other Courses For AutoCAD
- 3D modelling system piPed in AutoCad
- Learning autodesk AutoCAD crash course
- AutoCAD course 2D and 3D
- The complete AutoCAD 2018 20
- AutoCAD electrical from scratch
- Autodesk CAD for manufacturing specialization
- Kid and digital manufacturing specialization
- AutoCAD construction drawing
- Advanced AutoCAD course for civil engineers
AutoCAD Course Subjects
- Drafting settings
- Sketch entities and sketch tools
- Isometric views
- AutoCAD interface
- Dimensions and dimensional style
- Layer and object properties
- Geometry and dimensional constraints
- Sketch visualisation and sketch analysis
- Block X attack X reference W
- 3D sketch and Boolean operations
- Smart dimensions fully define sketching blocks
Conclusion – AutoCAD in Hindi
आज के लेख में हमने आपको ऑटोकेट से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की हैं आशा है कि आप को (AutoCAD in Hindi) AutoCad क्या है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पसंद आई होगी क्योंकि इस लेख में आपने ऑटोकैड कैसे करें, ऑटोकैड के फायदे, उपयोग इतिहास और ऑटोकैड से संबंधित सभी कोर्सों के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त की उम्मीद है कि यह सभी जानकारियां आपको पसंद आई होगी यदि आपको पसंद आई हो तो हमारे लेख को शेयर जरूर करे|