Bitcoin Kya Hai – प्रिय मित्रों हम प्रतिदिन आपको किसी भी विषय के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करते हैं उसी प्रकार आज के लेख में भी हम आपको बिटकॉइन के विषय में बताने वाले हैं बिटकॉइन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आज के लेख में हम आपको प्रदान करेंगे| बिटकॉइन का नाम आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि जैसे- जैसे दुनिया आधुनिक होती जा रही है वैसे- वैसे ही सब कुछ Digitalized होता जा रहा है उसी प्रकार तरह हमारे पास पैसे होते थे जो हमारे हाथ में यह बैंक में हुआ करते थे लेकिन अब पैसे भी डिजिटलाइज होना शुरू हो चुके हैं और बिटकॉइन उसी प्रकार का एक भाग है|
हाल ही में Bitcoin या अन्य Cryptocurrency का एक ऐसा कुमार चढ़ा है कि वर्तमान समय में हर कोई बिटकॉइन में पैसा निवेश करना चाहता है| यदि आपको Bitcoin के बारे में जानकारी नहीं है और आप बिटकॉइन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप भी बिटकॉइन में अपने पैसे निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको Bitcoin से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की जाएंगी|
Bitcoin Kya Hai
Bitcoin एक Digital Currency है जो कि पूरी तरह से मुक्त रूप में कार्य करती है यानी इसके ऊपर किसी भी बैंक की सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है यह एक ऐसी करेंसी है जो पूरी तरह से वर्चुअल होती है इसको आप Cash का Online Version भी समझ सकते हैं क्योंकि बिटकॉइन एक Decentralized Digital Cash होती है| इसलिए इसके सभी ट्रांजैक्शन को पूर्ण होने के लिए Peer to Peer Computer Network का इस्तेमाल किया जाता हैं Bitcoin को आप Bitcoin Wallet में Save कर सकते हैं| इसको हम एक सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए उपयोग करते हैं यह 0 और1 सीरीज में आती है इसको बड़ी-बड़ी कंपनियों ने एक्सचेंज के रूप में अपनाया है जैसे- Microsoft, Tesla आदि इसको 2008 में सातोशी नाका मोती ने बनाया था लेकिन 2009 में इसे ओपन स्त्रोत सॉफ्टवेयर के रूप में लांच किया गया था|
बिटकॉइन का कोई भी Physical Existence नहीं है मतलब कि इसको आप फिजिकली नहीं देख सकते हैं और ना ही आपके देश की करेंसी की तरह यह आपके पास होती हैं| लेकिन यह आपके डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित होती है इसमें होने वाले हर ट्रांजैक्शन बिल्कुल सुरक्षित होते हैं क्योंकि यह Block Chain Technology पर बना होता है ब्लॉकचेन एक तरह से Ledger Book की तरह कार्य करती है जिसमें Crypto currency के सारे ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड होते हैं और इस को आसानी से कोई भी देख सकता है|
भले ही किसी भी देश में नोटबंदी हो या कुछ भी इस पर किसी भी चीज का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है हां यह जरूर है कि मार्केट अप ओर डाउन जरूर होता है| लेकिन यदि किसी भी देश में चाहे नोटबंदी ही क्यों ना हो जाए वहां बिटकॉइन का ट्रांजैक्शन जारी रहता है|
बिटकॉइन भले ही आपके पास फिजिकल रूप से ना हो लेकिन फिर भी इसको आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपके Bitcoin की Value क्या है और आप इसे आसानी से खरीद और बेच भी सकते हैं |
Bitcoin Wallet Kya Hai
Bitcoin को हम केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर करके रख सकते हैं और इसे रखने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है Bitcoin Wallet से बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे डेस्कटॉप वॉलेट मोबाइल वॉलेट ऑनलाइन वेब बेस्ड बॉल एंड हार्डवेयर वॉलेट इनमें से एक वॉलेट का इस्तेमाल करके हमें इसमें अकाउंट बनाना होता है| यह वॉलेट हमें एड्रेस के रूप में Unique ID प्रदान करते हैं| जैसे कि मान लीजिए आपने कहीं से बिटकॉइन कमाया और उसको आपको अपने अकाउंट में स्टोर करना है तो आपको वहां पर उस एड्रेस की आवश्यकता होगी और उसी की मदद से आप बिटकॉइन को अपने वॉलेट में रख सकते हैं|
इसके अलावा अगर आपको बिटकॉइन खरीदना है या बेचना है तो आपको बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है और इसके बाद आप जो भी बिटकॉइन भेजते हैं उसके बदले आपको जितने भी पैसे मिलते हैं वह आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर बिटकॉइन वॉलेट के माध्यम से करवा सकते हैं|
बिटकॉइन का उपयोग
- बिटकॉइन का उपयोग अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में किया जाता है|
- बिटकॉइन को लोगों के द्वारा इन्वेस्ट करने के लिए भी उपयोग किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही तेजी से ऊपर जा रहा है|
- बिटकॉइन के द्वारा जैसे हम ऑनलाइन भुगतान बैंक में ट्रांजैक्शन करते हैं तो हम पता लगा सकते हैं कि किसे भुगतान की है इसका रिकॉर्ड केवल दो बार ही देखा जा सकता है एक बार जब किसी ने इसे खरीदा हो और दूसरी बार जब कोई इसे बेच रहा हो|
बिटकॉइन का इतिहास
सन 2009 में बिटकॉइन को लॉन्च किया गया था तब ₹100 का अगर एक बिटकॉइन खरीदना होता तो आपके 100 के बिटकॉइन की कीमत आज करोड़ों रुपए होती जब बिटकॉइन लांच हुआ था तब इसकी कीमत लगभग छह पैसे थी यदि आपने 100 का खरीदा होता तो लगभग 17000 बिटकॉइन आसानी से मिल जाता जिसकी कीमत आज के समय में 60 करोड़ के आसपास है|
बिटकॉइन में व्यापार कैसे करते हैं
बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट में सेव होती है इसकी कीमत हर जगह एक सी नहीं होती इसकी कीमतें अस्थिर होती है| यह दुनिया भर की गतिविधियों पर निर्भर करती है क्रिप्टो ट्रेंडिंग का कोई तेज समय नहीं होता है इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं|
क्या भारत में Bitcoin Legal है
अभी तक भारत में Bitcoin लीगल या इलीगल का सही तरीके से तो मालूम नहीं है लेकिन भारत सरकार बिटकॉइन पर 30% टैक्स लगाने जा रही है जिससे लीगल होने की संभावना बढ़ गई है|
Bitcoin कैसे खरीदें
यदि आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो बिट कॉइन खरीदने के लिए आप 2 वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|
Unocoin- वेबसाइट पर बिट कॉइन खरीदने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगती है इसको आप व्यापार उनो बिंद एकीकृत कर सकते हैं| अगर बिटकॉइन में कोई उतार चढ़ाव होते हैं तो आपको तुरंत भेज सकते हैं यह रख सकते हैं यह कोई भी चार्ज बॉक्स नहीं लेता है इसे ऑटोसेल भी कर सकते हैं|
Zebpay- आप बिटकॉइन की मदद से डीटीएच बंद अब भी करा सकते हैं इससे amazon.apk ब्राउज़र भी खरीद सकते हैं|
बिटकॉइन के लाभ
यदि आप बिटकॉइन के लाभ जानना चाहते हैं तो बिटकॉइन के लाभ इस प्रकार है|
- Bitcoin पर आपका Transaction Fee Credit Card और Debit Card से पेमेंट करने के मुकाबले बहुत कम होती हैं|
- यहां पर Bitcoin का Account Block नहीं होता जैसे कभी-कभी किसी कारण से बैंक हमारे Credit या Debit Card को ब्लॉक कर देता है तो वह समस्या यहां नहीं होती है|
- Bitcoin को आप बिना किसी समस्या के दुनिया में कहीं भी और कभी भी भेज कर सकते हैं|
बिटकॉइन के नुकसान
- इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आपका डाटा है खो जाए और रिकवर ना हो पाए अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने सकते हैं|
- इस पर किसी अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं है इसको अवैध चीजें खरीदने के उपयोग में लाया जा सकता है|