एसबीआई फुल फॉर्म: एसबीआई बैंक का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा लेकिन क्या आप एसबीआई फुल फॉर्म जानते हैं यदि आप एसबीआई की फुल फॉर्म नहीं जानते हैं और आप इस विषय से संबंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख के माध्यम से SBI Full Form in Hindi के बारे में जान सकते हैं क्योंकि आज हम आपको एसबीआई से संबंधित बहुत सी जरूरी जानकारियां प्रदान करेंगे| क्योंकि यह एक राष्ट्रीय स्तर की शाखा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एसबीआई से संबंधित सभी जानकारियां होना बहुत जरूरी है|
SBI Bank Account ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ? Account Online Opening
एसबीआई फुल फॉर्म – SBI Full Form in Hindi
SBI Full Form | भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) |
एसबीआई क्या है?
भारत का एक राजकीय बैंक है एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक भी है एसबीआई बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 को तीन बैंकों के आपस में मिलने के बाद हुई थी भारतीय स्टेट बैंक के पास भारत और विदेशों में शाखों के बड़े नेटवर्क की देखरेख के लिए एक व्यापक प्रशासनिक संरचना है कॉर्पोरेट केंद्र मुंबई में है और 17 स्थानीय प्रधान कार्यालय और 101 क्षेत्रीय कार्यालय पूरे देश में पहले महत्वपूर्ण शहरों में स्थित है|
कॉर्पोरेट केंद्र के मुंबई में और बाहर कई अन्य प्रतिष्ठान है जिन्हें विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए नामित किया गया है| हमारे कॉलेज, संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र न केवल हमारे कर्मचारी बल्कि भारत और विदेशों में अन्य बैंकों प्रतिष्ठानों को भी ज्ञान के पंख फैलाने के लिए सीखने और अनुसंधान और विकास की सीट हैं|
आर बी आई क्या है | RBI Full Form |आर बी आई के कार्य व पुराना नाम क्या है
SBI के बारे में
भारतीय स्टेट बैंक एक पब्लिक एरिया बैंक है जिसके भारत में 24000 से अधिक ब्रांच ऑफिस है दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में एसबीआई के 200 ऑफिस है|
एसबीआई की स्थापना 1806 में हुई थी और तब से इसने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| एसबीआई विभिन्न प्रकार के उत्पादन और सेवाएं प्रदान करता है जैसे- सेविंग अकाउंट्स, करंट अकाउंट्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स आदि|
Bank PO Kaise Bane जाने इसका सिलेबस, सैलरी, योग्यता,कार्य पूरी जानकारी
एसबीआई का गठन
एसबीआई बैंक का गठन तीन बैंकों के मिलने से हुआ था जिन में से पहले बैंक का नाम Bank of Kolkata था दूसरे बैंक का नाम Bank of Bombay और तीसरे बैंक का नाम Bank of Madras था| पहले यह तीनों अलग-अलग बैंक थे लेकिन बाद में इन तीनों बैंक को मिलाकर एक नए बैंक की स्थापना की गई तीनों बैंकों के मिलने से बने बैंक को Imperial Bank of India का नाम दिया गया|
कुछ समय बाद एक नया एक्ट पारित किया गया जिसको मत देना कर रखते हुए 1 जुलाई 1955 में Imperial Bank of India का नाम बदलकर State Bank of India कर दिया गया|
Bank को हिंदी में क्या कहते हैं? What is The Full Form of Bank in Hindi
SBI के कार्य
एसबीआई के निम्न कार्य हैं जिनमें से कुछ कार्यों के बारे में नीचे बताया गया है|
- यह बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सेवाओं की एक डीटेल्ड श्रृंखला प्रदान करता है|
- यह सोने की खरीद बिक्री में भी शामिल है|
- एसबीआई कंपनियों को लोन देता है|
- यह बैंक जनता से तथा जमा करता हूं उसे संस्थाओं से जमा स्वीकार करता है|
- एसबीआई विदेशी मुद्रा भुगतान आकर्षित करता है और बेचता है|
एसबीआई के दौरान किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज
नीचे आपको एसबीआई के विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में बताया गया है-
- सेविंग अकाउंट
- फिक्स्ड डिपाजिट
- रैंकिंग डिपॉजिट
- एसबीआई टर्म डिपॉजिट
- एसबीआई होम लोन
- करंट अकाउंट
- रेगुलर करंट अकाउंट्स
- जीरो बैलेंस करंट अकाउंट्स
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड
- एसबीआई डेबिट कार्ड
- एसबीआई विदेशी फॉरेक्स सर्विसेज
- एसबीआई इन्वेस्टमेंट
- एग्रीकल्चर/ रूरल बैंकिंग
- एनआरआई सर्विसेज
- एसएमई
- कॉरपोरेट बैंकिंग
- कॉरपोरेट बैंकिंग और अन्य सर्विसेज
FAQ’s
एसबीआई की फुल फॉर्म भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) है|
एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है|
वर्तमान समय में एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार है|
1 जुलाई 1955 को स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी|