लोकसभा इलेक्शन डेट|Lok Sabha Election Date 2024: Full Schedule, 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे चुनाव|

Lok Sabha Election Date 2024: आज हम आपको लोकसभा इलेक्शन की डेट के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनाव की तरीकों का ऐलान कर दिया है| देश में सात चरणों में वोटिंग होगी और वोट की गिनती 4 जून को होगी| यदि आप Lok Sabha Election Date 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से लोकसभा इलेक्शन के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? How to Check Name in Voter List in Hindi

लोकसभा इलेक्शन की डेट

Lok Sabha Election Date 2024लोकसभा इलेक्शन की डेट

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है सात चरणों करवाए जाएंगे| जबकि 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल दूसरे चरण की, 26 अप्रैल तीसरे की, 27 मई, चौथा 13 मई पांचवा, 20 मई छठा, 25 मई और सातवां 1 जून को होगा|

19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे जबकि 26 अप्रैल को 79 सीटों पर, 7 मई उड़ान को 94 सीट, 13 मई को 96 सीट, 20 मई को 49 सीट, 25 मई 57 सीट और 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी|



मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व उन्होंने बताया कि इस बार 96.8 करोड़ वोटर वोट डालने जा रहे हैं| यानी कि लगभग 97 करोड लोग लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे आगामी लोकसभा चुनाव में करीब 1.8 करोड़ वोटर ऐसे हैं जो पहली बार किसी चुनाव में वोट डालने वाले हैं| इसके अलावा 20-29 वर्ष की आयु के बीच के वोटर की संख्या 19.47 करोड़ है चुनाव आयोग ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड है उन्हें तीन बार इसकी जानकारी देते हुए इश्तहार देना होगा|

कुलमतदाताओं में 4.97 करोड़ पुरुष 471 करोड़ महिलाएं 48000 ट्रांसजेंडर शामिल है चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार देश भर में मतदाता लिंगानुपात 19.48 है 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है| मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया हमारी मतदाता सूची में 85 वर्ष से अधिक आयु के 82 लाख और 100 वर्ष से अधिक आयु के 218 लाख मतदाता शामिल है

चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज़ फैलाई जाने पर भी चिंता जताई है इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी| मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान कुछ पंक्तियां भी सुनाई जिनकी शुरुआत भी झूठ के बाजार में रौनक बहुत है मगर यह बुलबुले है|

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव को करने कहा कि हम देश को वास्तव में उत्सव पूर्ण लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है| 70वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है आंध्र प्रदेश, उड़ीसा,अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में खत्म होने वाला है जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव होने वाले हैं|

आम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस आम आदमी पार्टी सपा जैसे विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से होगा| पीएम मोदी जहां बीजेपी के 370 और एनडीए के 400 सिम जीतने का दावा कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दलों ने अपनी जीत के दावे किए हैं अब तक के बीजेपी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है जिसमें कुल 267 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं|

दूसरी तरफ कांग्रेस भी अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है| पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था| पिछली लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में अप्रैल मई महीने में करवाया गया था कुल सात चरणों में हुए मतदान के बाद 23 में को वोटो की गिनती हुई थी भाजपा ने अकेले दम पर लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल करते हुए 303 सिम जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली थी|

What is Electoral Bond: क्या होता है चुनावी बॉन्ड| यह कैसे काम करता है, कब और क्यों की गई थी इसकी शुरुआत?

Lok Sabha Election 2024 Dates Full Schedule

चरण 1102 सीट19 अप्रैल 2024  
चरण 289 सीट  26 अप्रैल 2024
चरण 394 सीट  7 मई 2024
चरण 4  96 सीट13 मई 2024
चरण 549 सीट20 मई 2024  
चरण 6  57 सीट25 मई 2024
चरण 757 सीट1 जून 2024  

स्थानीय निकाय चुनाव क्या है|यूपी में निकाय चुनावों का ऐलान |What is Municipal Election in Hindi

वहीं लोकसभा के साथ विभिन्न राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 100 जून को खत्म हो रहा है और नहीं लोकसभा का गठन उससे पहले होना है आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है|

आचार संहिता क्या होता है ये कब और क्यों लगती है, Code of Conduct in Hindi

पीएम मोदी बोले भाजपा एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार आ गया है इलेक्शन कमीशन ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है| हम भाजपा एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं हम सभी क्षेत्रों में सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं|

10 वर्ष पहले हमारे सत्ता संभालने से पहले भारत के लोग INDI गठबंधन के दयनीय शासन के कारण ठगा हुआ और निराशा महसूस कर रहे थे| कोई भी क्षेत्र घोटाला और नीतिगत पंगुता से अछूता नहीं रहा विश्व ने भारत का साथ छोड़ दिया था वहां से यह एक शानदार बदलाव रहा|

10.50 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है चुनाव को लेकर 10.50 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं|1.80 लाख ने मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे| 19.74 करोड़ युवा वोटर वोट डालेंगे 55 लाख लोकसभा इलेक्शन की तारीख से वोट पड़ेगा| देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से अधिक जेंडर राशियां मौजूद है यानी इन राज्य में महिला मतदाता पुरुष से अधिक है|

Follow us on

Leave a Comment