Valentines Week 2024 List: आज के लेख में हम आपको वैलेंटाइन डे के बारे में बताने वाले हैं वैलेंटाइन डे प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन को पहले केवल अमेरिका और इंग्लैंड में मनाया जाता था लेकिन धीरे-धीरे यह अब लगभग संपूर्ण विश्व में मनाया जाने लगा है वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मानते हैं| जिन लोगों को इस दिवस के बारे में जानकारी नहीं है और वह इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि इस लेख के अंतर्गत आपको Valentines Week 2024 List से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान की गई है|
वैलेंटाइन डे क्या है- What is Valentines Day
14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का खास दिन हो होता है यह दिन जोड़ो और दोस्तों को एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान साझा करने का अवसर प्रदान करता है वैलेंटाइन डे के दिन लोग कई अलग-अलग तरीकों से अपने प्रिय जनों के प्रति अपना प्यार और और सम्मान व्यक्त करते हैं कुछ लोग फूल, चॉकलेट, गहने और अन्य उपहार देते हैं| और कुछ लोग पूरे दिन कार्ड और मिठाइयां बांटते हैं इस दिन का अर्थ युवा पीढ़ी के बीच विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और इसे विशेष रूप से रोमांटिक और व्यापक दिन माना जाता है| इस दिन को विशेष रूप से जोड़ और प्रेमी अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं| यह एक अंतरराष्ट्रीय त्यौहार है और अब इसको विश्व भर में लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं वेलेंटाइन वीक कैलेंडर में विभिन्न दोनों को विशेषता दी जाती है जो प्रेमी और जीवनसाथी के बीच भावनाओं को एक और बढ़ते हैं|
Valentines Week 2024 List
- 7 फरवरी- रोज डे
- 8 फरवरी- प्रपोज डे
- 9 फरवरी- चॉकलेट डे
- 10 फरवरी- टेडी डे
- 11 फरवरी- प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी- हग डे
- 13 फरवरी- किस डे
- 14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे का होता है और 7 फरवरी को लोग रोज डे सेलिब्रेट करते हैं इस स्पेशल दिन को आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर उसे अपने दिल की बात कर सकते हैं क्योंकि लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है ऐसे में आपको जिससे भी इश्क है, इस दिन उसको लाल गुलाब देना ना भूले|
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
प्रपोज डे वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है इस दिन हर उसे शख्स को बेसब्री से इंतजार होता है जिसको किसी से प्यार होता है अपने दिल की बात बयां करने के बहाने ढूंढता है लेकिन सफल नहीं हो पता है प्रपोज डे ऐसे ही लोगों को एक मौका देता है जिससे वह अपने प्यार का इजहार कर सके|
9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर स्पेशल फ्रेंड को ढेर सारी चॉकलेट्स तोहफे में देकर इस द को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं कई प्रकार के फ्लेवर वाली चॉकलेट मार्केट में मिलते हैं जो भी आपके पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट है उसको खरीदे और अपने पार्टनर को देते हुए बताएं कि आपको उनसे कितना प्यार है|
10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)
लड़कियों को तेजी बहुत पसंद होता है वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन आप अपने दोस्त पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं| मार्केट में बहुत सी वेराइटी के टेडी मिलते हैं उनमें से कोई भी प्यारा सा तेजी जरूर खरीदे और अपनी दोस्त या पार्टनर को जरूर दें|
11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day)
वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है इस दिन प्रेमी जोड़े शादीशुदा कपल एक दूसरे से जीवन भर प्यार करने उनके साथ निभाना का वादा करते हैं आप भी इस दिन अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे कर सकते हैं|
12 फरवरी- हग डे (Hug Day)
वेलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है इस दिन लोग अपने पार्टनर को गले मिलते हैं कहते हैं एक प्यार भरे जादू की झप्पी देने से सारा दुख दर्द काम हो जाता है आप भी वैलेंटाइन वीक के छठे दिन अपने पार्टनर को गले लगा कर यह बयान करें कि वह आपके लिए कितना जरूरी है|
13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)
वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे सेलिब्रेट करते हैं जिसमें आप जिसे भी प्यार करते हैं उन्हें आप उनके माथे और होठों पर एक प्यारा सा किस देकर यह बताते हैं कि वह ही आपके लिए सब कुछ है आपको केवल उनसे ही प्यार है किस देकर आप अपने प्यार जज्बात का इजहार कर सकते हैं|
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentines Day)
वेलेंटाइन वीक का सातवां और आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जिसे हर एक कपल को बेसब्री से इंतजार होता है इस दिन सभी कपल्स एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और अपने दिल की सभी बातें शेयर करते हैं शादीशुदा लोग हो या प्रेमी जोड़े इस दिन सभी एक दूसरे को खास सरप्राइज देने की प्लानिंग में लगे रहते हैं|
FAQ’s
नहीं वैलेंटाइन डे पर सार्वजनिक अवकाश नहीं है|
प्रेम दिवस|
1992 के आसपास भारत में वैलेंटाइन डे शुरू हुआ|
संत वैलेंटाइन की|
7 दिनों तक प्यार का यह हफ्ता छाया रहता है इस प्रकार वैलेंटाइन डे में 7 डे आते हैं|