Application for Section Change in Hindi: आज के लेख में हम आपको सेक्शन बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे| हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत Application for Section Change in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान करने वाले हैं| यदि आप इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से सेक्शन बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे|
आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र |
Leave Application For Exam |
बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र |
सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
जब भी हम किसी स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो वहां हम देखते हैं कि Section को A,B,C,D आदि वर्गों में बांटा जाता है| जिसमें अलग-अलग विश्व के छात्र अध्ययन करते हैं हालांकि बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो पिछली कक्षा में किसी सेक्शन में थे और अगली कक्षा में किसी और सेक्शन में चले जाते हैं| जिस कारण से उन्हें पढ़ाई में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस समस्या को दूर करने के लिए उनको सेक्शन बदलने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखना होता है और इसी विषय से संबंधित इस आर्टिकल के अंतर्गत सभी जानकारियां प्रदान की गई है|
Application for Section Change in Hindi
Format – 1. विद्यालय के प्रधानाचार्य को सेक्शन बदलने के लिए पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
विषय – सेक्शन बदलने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं संजय शर्मा आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूं इस पत्र के माध्यम से में आपसे अपनी कक्षा का सेक्शन बदलने का आग्रह करना चाहता हूं| मैंने सातवीं तक गांव में रहकर हिंदी माध्यम से पढ़ाई की है मुझे आठवीं कक्षा में जिस सेक्शन में प्रवेश दिया गया है उसमें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाती है इस कारण पाठ्यक्रम मेरी समझ में नहीं आ रहा है और मैं पढ़ाई में लगातार पीछे होता जा रहा हूं| विज्ञान और गणित जैसे विषयों में मुझे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
अतः आप श्रीमान जी से अनुरोध है कि आप मेरी इस समस्या को ध्यान में रखकर मेरा सेक्शन 8 ‘A’ से बदलकर ‘8’ B कर दिया जाए जिससे मैं पढ़ाई में मन लगा सकूं|
प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|
आपका आज्ञाकारी शिष्य
संजय शर्मा
कक्षा- 8 ‘A’
अनुक्रमांक – 22
Format- 2 सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्री प्रधान अध्यापक
श्री ज्ञान मंदिर हाई स्कूल
विषय– सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूं मेरा नाम राजीव वर्मा है मैं अपना नाम सेक्शन ‘बी’ से ‘ए’ में बदलना चाहता हूं| मेरा सेक्शन बदलने का कारण यह है कि सेक्शन ‘बी’ में सही तरीके से पढ़ाई नहीं होती है अधिकांश समय शिक्षक कक्षा में उपस्थित नहीं होते हैं और कक्षा में सभी विद्यार्थी शोर मचाते रहते हैं|
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ‘बी’ हटाकर सेक्शन ‘ए’ में लिख लिया जाए|
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – राजीव वर्मा
कक्षा – 8
सेक्शन -‘बी’
FAQ’s
हमारे द्वारा दिए गए फॉर्मेट को देखकर आप स्कूल में सेक्शन चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं|
प्रत्येक कॉलेज में नवागंतुकों को सेक्शन आवंटित करने के लिए अपने स्वयं के मानदंड होते हैं|