ONDC क्या है? यह कैसे काम करता है| ओएनडीसी के फायदे, उद्देश्य What is ONDC in Hindi

What is ONDC in Hindi: यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल अधिकतर चीज ऑनलाइन मिल रही है और अधिकतर लोग भी आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं खाने से लेकर कार्ड तक भी आपको ऑनलाइन मिल जाती है और कई ऐसे प्लेटफार्म है जैसे- Amazon, flipkart, Meesho, Zomato, Swiggy आदि प्लेटफार्म से लोग अधिक आर्डर करते हैं|

इसलिए अधिकतर हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon, flipkart 80% मार्केट ले लिए हैं और इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है यही कारण है कि गवर्नमेंट की सपोर्ट की वजह से  online selling-purchasing पे monopoly लाने के लिए प्रत्येक छोटे प्लेटफार्म और लोगों की मदद मिल सके इसलिए ओ एन डी सी प्लेटफार्म बनाया गया है| अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह ओएनडीसी क्या है|

यदि आपको What is ONDC in Hindi से संबंधित जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि आजकल यह बहुत ट्रेंड में चल रहा है और प्रत्येक व्यक्ति इस पर चर्चा कर रहे हैं| इसलिए आपको भी इस विषय से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए| यदि आपको जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

Online Mobile Kaise Mangaye: ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर करना जाने|

ओएनडीसी क्या है? What is ONDC in Hindi

Table of Contents



What is ONDC in Hindi

यदि आप ओएनडीसी या अन्य विशेष से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी सरल भाषा में प्राप्त कर सकते हैं| यदि हम बात करें ओएनडी सी क्या है तो ONDC यानी Open Network For Digital Commerce भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है| सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के ई व्यापार को एक खुले नेटवर्क में लाने के लिए सरकार ने यह पहल की है ONDC डिजिटल वाणिज्य को प्रजातांत्रिक बनाएगा और ई कॉमर्स फार्म केंद्रित मॉडल से खुले नेटवर्क मॉडल की ओर लेकर जाएगा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार ONDC पर वस्तुएं और सेवाएं दोनों उपलब्ध रहेंगे तो और ONDC विक्रेता और खरीदार को एक दूसरे से जोड़ने में मदद करेगा चाहे वह किसी अलग अलग प्लेटफार्म या एप्लीकेशन पर हो|

Flipkart Kya Hai, फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाए

ONDC Full Form

ONDC का Full Form ‘’Open Network For Digital Commerce’’ है|

ओएनडीसी का गठन

ओएनडीसी का गठन केंद्र सरकार के द्वारा एक गैर लाभकारी संगठन के रूप में किया गया है जिसमें 9 सदस्य संगठन है जिसे सलाहकार परिषद के रूप में गठित किया गया है| इसका नोडल मंत्रालय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत आता है|

इसके संस्थापक सदस्यों में इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी की मुख्य भूमिका इसके गठन में रही है वर्तमान में इस देश के पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है| अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो इस संपूर्ण भारत में लागू कर दिया जाएगा|

Quora Se Paise Kaise Kamaye: Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

ONDC कैसे काम करता है?

जिस प्रकार ई-कॉमर्स और बार को कनेक्ट होने के लिए एक ही प्लेटफार्म का उपयोग करना होता है जबकि ONDC पर Seller और Buyer ONDC पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी प्लेटफार्म से कनेक्ट हो सकते हैं जिससे सेलर्स और बार अपनी पसंद के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं|

जिससे बार के लिए अधिक खरीदारों तक पहुंचा एवं सेलर को अपना प्रोडक्ट भेजने के लिए अधिक विकल्प मिल सकेंगे ओएनडीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है फिर नेटवर्क पार्टिसिपेंट्स प्रोफाइल फॉर्म ओपन करना है और उसको फिल करना है|

यदि आपका किसी दूसरे प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन हुआ है और उसे पर आपके ग्राहक जुड़े हुए हैं और आप चाहते हैं कि ग्राहक ओएनडीसी पर जुड़ जाए तो आप उसका यूआरएल इस पर लगा सकते हैं फिर ओंड की टीम आपसे संपर्क और जरूरी दस्तावेज के साथ इसको ONDC प्लेटफार्म पर अपडेट कर सकती है|

भारत सरकार द्वारा ई-कॉमर्स मूवी समस्याओं को दूर करने के लिए Not for Profit System की तरह ओएनडीसी को शुरू किया गया है एक्सपर्ट की माने तो आधार की तरह भारत में ई-कॉमर्स ONDC क्रांति लाने का काम करेगा|

Swiggy और Zomato में डिलीवरी बॉय जॉब कैसे करे जॉब कैसे पाए

ONDC के उद्देश्य

  • ओएनडीसी का मुख्य उद्देश्य किसी एक विशिष्ट प्लेटफार्म को ओपन सोर्स पद्धति पर विकसित नेटवर्क को बढ़ावा देना है|
  • जिस प्रकार यूपीआई एकीकृत भुगतान प्रणाली पर आधारित है उसी प्रकार ओंड के माध्यम से सभी ई-कॉमर्स कंपनियां विभिन्न ऐप को एक एकीकृत परिचालन या एक ही ऐप पर लाने का प्रयास है|
  • ई-कॉमर्स लोकतांत्रिक कारण और विकेंद्रीकरण होना|
  • उपभोक्ताओं के लिए विकल्पों पर निर्भरता में बढ़ोतरी होना|
  • यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को संदर्भित करता है|

Amazon Delivery Boy कैसे बने और पैसे कमाए

ONDC के फायदे

  • ONDC केटलॉगिंग, इन्वेंटरी प्रबंधन, ऑर्डर प्रबंधन और ऑर्डर आपूर्ति जैसे कार्यों का मानकीकरण करना|
  • छोटे व्यवसायों के लिए नेटवर्क पर खोजे जाने योग्य व्यवसाय का संचालन करना सरल और आसान हो जाएगा|
  • उपभोक्ता किसी भी विक्रेता उत्पाद या सेवा को एक ही मंच पर पा सकते हैं जिससे उपभोक्ताओं के लिए चयन की स्वतंत्रता में वृद्धि होती है|
  • किसी अन्य प्लेटफार्म से जुड़े होने के बावजूद किसी अन्य प्लेटफार्म पर खरीदारी कर सकते हैं|
  • अपनी पसंद के किसी एक ऐप के प्रयोग से नेटवर्क के सभी विक्रेताओं और वस्तुओं या सेवाओं के विकल्प मिलेंगे|
  • समान अवसर की भागीदारी की परिकल्पना करना|
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को और सुलभ बनाना|

Amazon Flex क्या है? इससे पैसे कैसे कमायें| Amazon Flex in Hindi

ONDC Apps and Registration

ONDC के प्रयोग के लिए बहुत सी कंपनियां अपनी एप्स बना रही है ONDC की वेबसाइट से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार सरकार इसको 25 शहरों में शुरू कर चुकी है इसको जल्द ही सार्वजनिक रूप से चालू कर दिया जाएगा| अभी तक कई कंपनियों ने ONDC की ऐप्स बनाई है इनमें से कुछ Seller Apps और कुछ Buyer App है लेकिन इनको पूरे देश में होने में अभी थोड़ा समय लगेगा|

पेटीएम और फोन पर जैसी कंपनी भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ओंड से संबंध विक्रेता से खरीदारी की सुविधा देने लगी है|

FAQ’s

ONDC पूरे भारत में कब स्टार्ट होगा?

ओएनडीसी फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच शहरों में शुरू किया गया है यह प्रोजेक्ट सफल हो जाने के बाद ही सरकार द्वारा इसको देश भर में शुरू करने का फैसला किया जाएगा|

ओएनडीसी की फुल फॉर्म क्या है?

ONDC की फुल फॉर्म ‘’Open Network For Digital Commerce’’ है|

ONDC पायलट प्रोजेक्ट में कौन-कौन से शहर शामिल किए गए हैं?

ओएनडीसी पायलट प्रोजेक्ट में पांच शहरों को लांच किया गया है जिसमें दिल्ली एनसीआर बेंगलुरु कोयंबटूर शिलांग और भोपाल को शामिल किया गया है|

Follow us on

Leave a Comment