Voice Typing Kaise Kare|Computer में बोलकर टाइप कैसे करें पूरी जानकारी

Voice Typing Kaise Kare – आज के लेख में हम आपको Voice Typing से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे आज केले के माध्यम से आप जानेंगे की किस प्रकार आप मोबाइल से वॉइस टाइपिंग करके घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं इससे आप आर्टिकल लिखने का कार्य आसानी से कर सकते हैं| यदि आप एक Blogger है और आप ब्लॉग लिखते हैं तो आपके लिए आज की हमारी वह भी Voice Typing से संबंधित जानकारी बहुत उपयोगी साबित होगी क्योंकि आज के लेख के अंतर्गत हम आपको Voice Typing Kaise Kare के बारे में बताएंगे इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि वॉइस टाइपिंग (Voice Typing) क्या होती है मोबाइल में वॉइस टाइपिंग कैसे करें मोबाइल तथा लैपटॉप में ऐप से वॉइस टाइपिंग कैसे करें इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें|

वॉइस टाइपिंग (Voice Typing) क्या होती हैं

यदि हम बात करें कि वॉइस टाइपिंग क्या है तो आपको बता दें कि वॉइस टाइपिंग एक ऐसा प्रोग्राम या फंक्शन है जिसमें हम कुछ भी बोलेंगे तो यह उसे Text में Convert करके टाइप कर देता है और इस प्रकार आप बहुत जल्दी कुछ भी टाइप कर सकते हैं| इसके द्वारा आप अपने मोबाइल में किसी से Whatsapp पर Chat करते वक्त या किसी को मैसेज करते वक्त बिना लिखें केवल बोलकर अपनी बातों को लिख सकते हैं यदि आप एक Student है या फिर आप एक Content Writer है तो  Voice Typing आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा वॉइस टाइपिंग के माध्यम से आप बहुत कम समय में आर्टिकल लिख सकते हैं|

Voice Typing Kaise Kare

Voice Typing Kaise Kare – आप सभी लोगों ने कई बार अपने Mobile में Voice Typing का उपयोग किया होगा या आपने उसमें टाइपिंग भी की होगी क्योंकि टाइपिंग करने में अधिक समय लगता है और अगर आप वॉइस टाइपिंग का प्रयोग करते हैं तो आपका काम कम समय में हो जाता है और अधिक मेहनत भी नहीं करनी होती है बोल कर लिखने वाला एप्स आपको इंटरनेट पर और Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगा|

वर्तमान समय में आपका एंड्राइड मोबाइल फोन बहुत से वह कार्य आसानी से कर सकता है जो आपका लैपटॉप और PC करता है Voice Typing एक Converter होता है जिसमें हम कुछ भी बोलते हैं तो वह ऑटोमेटिक ली टाइप हो जाता है जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के अलावा हिंदी वॉइस टाइपिंग और भी बहुत सारी भाषाओं में आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं|

ये भी पढ़े – Clubhouse App क्या है 
ये भी पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे

Mobile में Voice Typing कैसे करें

  • मोबाइल में Voice Typing करने के लिए आपको सबसे पहले Google का Gboard The Google Key Board App को इंस्टॉल करना होगा|
  • यदि आपके स्मार्टफोन में यह ऐप इंस्टॉल नहीं है तो सबसे पहले आप इसको Google Play Store से इंस्टॉल करें|
  • इसके बाद अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं और Additional Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको Language & Input का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको Input Method का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें करंट कीबोर्ड में जी बोर्ड को चुने|
  • इसके बाद आप जहां पर भी वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं उससे App या Notepad को ओपन करें|
  • अब आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें आपको राइट कॉर्नर में एक MIC का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप जो भी टाइपिंग करना चाहते हैं वह बोले यहां पर ऑटोमेटिक टाइप होने लगेगा|
  • यदि आप Voice Message हिंदी में करना चाहते हैं और हिंदी में वॉइस टाइपिंग कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो इसके लिए कीबोर्ड के लेफ्ट कॉर्नर में दिखाएगी Arrow पर क्लिक करें|
  • अब आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • सेटिंग में जाने के बाद सबसे पहले ऑप्शन Language पर क्लिक करें|
Voice Typing Kaise Kare
  • अब आपको यहां पर Add Keyboard का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप अपनी Language सेलेक्ट करें हम यहां Hindi (India) सेलेक्ट कर लेते हैं यदि आप कोई और लैंग्वेज का चुनाव करना चाहते हैं तो उसको चुन  सकते हैं|
  • अब आपको दिखाया जाएगा कि आप कौन सी भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं abc हिंदी जिसमें आप जो बोलेंगे वह हिंदी इंग्लिश में टाइप होगा या हिंदी जिसमें आप जो बोलेंगे वह हिंदी में टाइप होगा इन्हें सेलेक्ट करें और डन पर क्लिक करें|
  • अब देखा जाए और अपने मोबाइल के कीबोर्ड की स्पेस बटन पर Long Press करें और जिस भी भाषा में वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें|
  • अब कीबोर्ड के राइट कॉर्नर में बने MIC पर क्लिक करके टाइपिंग कर सकते हैं|
ये भी पढ़े – Automatic Call Recording कैसे करें?
ये भी पढ़े – MS Word क्या है?

Laptop या Computer में Voice Typing कैसे करें

  • Laptop या Computer में Voice Typing करने के लिए सबसे पहले अपने speechnotes.com वेबसाइट पर विजिट करें|
  • वेबसाइट पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जिस भाषा में टाइप करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद MIC के आइकन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप जो भी टाइप करना चाहते हैं उसको बोले अब आपका टेक्स्ट टाइप होने लगेगा|
Voice Typing Kaise Kare
  • टाइप किए गए टेक्स्ट को आप नीचे दिखाएं स्पीकर के आइकन पर क्लिक करके सुन सकते हैं|
  • और कॉपी के आइकन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं और इसका कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

अपने मोबाइल में Gboard डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें

  • Gboard App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा|
  • इसके बाद आपको सर्च बार में Gboard टाइप करके सर्च करना होगा|
  • आपके सर्च करते ही Gboard the Google keyboard नाम का ऐप सबसे ऊपर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको इस ऐप के बराबर में Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Gboard App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा डाउनलोड होने के बाद यह खुद ही इंस्टॉल हो जाएगा|

Voice Typing Kaise Kare- FAQ’s

टाइपिंग के लिए कौन सा ऐप है?

गूगल इंडिक कीबोर्ड|

बोलने वाला ऐप कौन सा है?

Google Voice.



गूगल वॉइस टाइपिंग क्या है?

इसमें यूजर बिना कीबोर्ड के वॉइस के माध्यम से ही टाइपिंग कर सकते हैं|

टाइपिंग सीखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

टाइपिंग सीखने के लिए Gboard ऐप डाउनलोड करें|

Follow us on

Leave a Comment