Swift Code Kya Hai : अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें

Swift Code Kya Hai: आज के आर्टिकल में हम आपको स्विफ्ट कोड के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको Swift Code के बारे में जानकारी नहीं है| यदि आपको अपने बैंक का स्विफ्ट कोड प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है या फिर आप इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा| इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां आपको स्विफ्ट कोड क्या है इसको कैसे प्राप्त करें और स्विफ्ट कोड कैसे पता करें कि बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|

Swift Code Kya Hai

Swift Code Kya Hai

स्विफ्ट कोड एक मैसेजिंग नेटवर्क है, जिसका उपयोग संदेशों को बहुत ही सुरक्षित तरीके से भेजने के लिए किया जाता है, और यह वित्तीय संस्थान के तहत काम करता है। आइए अब इसे सरल शब्दों में समझते हैं-

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करने के लिए आपको IFSC कोड (भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड) की आवश्यकता होती है। इसी तरह, जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन लेनदेन करना चाहते हैं, तो आपको स्विफ्ट कोड की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से आप सुरक्षित रूप से पैसे का लेनदेन कर पाते हैं।

स्विफ्ट कोड एक प्रकार की शाखा आईडी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेनदेन करने में सक्षम है, और जो 8 या 11 अल्फ़ान्यूमेरिक वर्णों से बना एक कोड है, जिसे हम स्विफ्ट कोड कहते हैं।



UDISE Code क्या होता है
IFSC Code क्या होता है

Swift Code Full Form

S – Society

W – Worldwide

I – Interbank

F – Financial

T – Telecommunication

स्विफ्ट कोड कैसे काम करता है

स्विफ्ट कोड जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि इसके द्वारा ही आप लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं| लेकिन अगर हम इसके काम करने के तरीके के बारे में बात करें तो यह लगभग IFSC Code की तरह ही कार्य करता है| बस इसमें केवल इतना फर्क होता है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांजैक्शन करता है और आईएफएससी कोड राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है| अंतरराष्ट्रीय स्तर ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको स्विफ्ट कोड की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि उसे स्विफ्ट कोड में बहुत सारी जानकारियां होती है| जिसके द्वारा ट्रांजैक्शन को बहुत आसानी से पूरा किया जा सकता है उसे कोड में विशेष जानकारी की बात करें तो इसमें बैंक का नाम लोकेशन ब्रांच का नाम आदि सभी जरूरी जानकारियां होती है|

Pin Code क्या है
ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
बैंक में खाता कैसे खोलें

Swift Code Kaise Pata Kare

स्विफ्ट कोड पता करने के लिए हमारे द्वारा नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप आसानी से स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं|

  • स्विफ्ट कोड पता करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर स्विफ्ट कोड सर्च करना है और वहां पर आपको स्विफ्ट कोड चेक करने की बहुत सी लिंक मिल जाएगी|
  • अब आपको swift code का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपकी जो भी country है उसे पर क्लिक करें|
Country
  • जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसको सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद अपना राज्य या state सेलेक्ट करें|
  • इस ऑप्शन में आपको city यानी जिस शहर में आप रहते हैं वह सेलेक्ट करें|
  • अब आपको Bank Branch सेलेक्ट करनी होगी|
Bank Branch
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और उसके नीचे बैंक से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी|

Swift Code का इस्तेमाल कहां और कौन करता है

स्विफ्ट कोड के फाउंडर ने इस नेटवर्क का डिजाइन इसलिए किया कि जिससे इसमें treasury और उसके Correspondent Transaction हो सके। इनका Messaging System ना मजबूत निकला कि इसका अधिक इस्तेमाल बढ़ गया आज स्विफ्ट सिस्टम का प्रयोग हर जगह किया जा रहा है और इसके इस्तेमाल करने वाले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इस कोड का इस्तेमाल इन संस्थाओं द्वारा किया जाता है|

  • Banks
  • Exchanges
  • Foreign Exchange और Money Brokers
  • Clearing Houses
  • Depositories
  • Brokerage Institutes
  • Trading Houses
  • Asset Management Companies
  • Securities Dealers
  • Corporate Business Houses etc.

भारत में कौनकौन से बैंक स्विफ्ट कोड प्रदान करते हैं

  • Swift Code of SBI
  • Swift Code of ICICI
  • Swift Code of PNB
  • Swift Code of HDFC
  • Swift Code of Bank of Baroda
  • Swift Code of Allahabad Bank
  • Swift Code of Union Bank
  • Bank of India Swift Code

स्विफ्ट कोड कितने अंक का होता है और कैसे पहचाने

स्विफ्ट कोड मुख्य 8 से 11 अंकों का होता है|

Ex. – SSSSNB2NXXX

इसको पहचान बहुत आसान है जिस भी बैंक का आप स्विफ्ट कोड लेना चाहते हैं| उसे बैंक का पहले 4 Latter Code होता है यह बैंक का शॉर्ट नेट वजन होता है जो इस प्रकार है|

TypeCode TypeLetter/Digit
BANK CODEA-Z4 Letter Code
COUNTRY CODEA-Z2 Letter Code
LOCATION CODE0-9/ A-Z2 Digit Code
BRANCH CODE (ऑप्शनल)0-9/ A-Z3 Digit Code

FAQ’s About Swift Code Kya Hai

स्विफ्ट कोड का मतलब क्या होता है?

स्विफ्ट कोड का मतलब बैंक द्वारा दिया गया ऐसा कोड जिसे आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन यानी की अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करते हैं स्विफ्ट कोड कहलाता है|

SBI Swift Code Kya Hai?

SBI बैंक का स्विफ्ट कोड SBININBBXXX है जिसका ब्रांच मुंबई में स्थित है|

स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल कहां होता है?

स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है जो बहुत सुरक्षित है|

Follow us on

Leave a Comment