PM WANI Yojana: हाल ही में भारत सरकार द्वारा PM WANI Yojana को लॉन्च किया गया है| इस स्कीम को लॉन्च का सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है भारत को डिजिटल बनाने के लिए क्योंकि अगर इंटरनेट सभी लोगों तक नहीं पहुंचे तब शायद ही हमारा यह सपना पूरा हो पाएगा ऐसे में पीएम वाणी योजना के माध्यम से दूरदराज के इलाकों पर ही इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जा सकेगी| अब सवाल यह उठता है कि जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही हमें भी PM-WANI Yojana के फायदे और नुकसान के बारे में जानना बहुत जरूरी है इससे हमें और बेहतर रूप से समझने में आसानी होगी|
यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको PM WANI Yojana क्या है PM WANI का रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके फायदे व नुकसान आदि के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं यदि आप इस विषय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे|
PM WANI Yojana क्या है
PM WIFI Excess Network इनीशिएटिव पीएम वाणी योजना का आरंभ हमारे देश के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है इस योजना के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी| यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई क्रांति होगी इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी|
ये भी पढ़े – अग्निपथ योजना क्या है |
ये भी पढ़े – Atal Pension Yojana |
देश के 100 रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध हुई wifi सुविधा
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को वाईफाई सुविधाएं प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध की है इन रेलवे स्टेशन को वाईफाई से जोड़ने का कार्य पीएम वाणी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है| इस कार्य में रेलटेल से मदद प्राप्त की जा रही है जल्द देश के सभी रेलवे स्टेशन पर PM WANI Yojana के अंतर्गत वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी अभी केवल देश के 22 राज्यों के 100 रेलवे स्टेशन पर इस योजना के अंतर्गत वाई-फाई सुविधा प्रदान की जा रही है इन रेलवे स्टेशन में से 71 स्टेशन और 29 स्टेशन A1 कैटेगरी के है|
यदि आप मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Wi DOT Download करना होगा इस ऐप के माध्यम से आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं एक को खोलने के पश्चात आपको Railwaire Service Set Identifier को Select करना होगा जिसके बाद आपका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा देश के 2000 रेलवे स्टेशनों पर जल्द वाईफाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी|
फ्री वाईफाई योजना कार्यान्वयन
पीएम वाणी योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे जिसके लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क ई या फिर पंजीकरण नहीं होगा फ्री वाईफाई वाणी योजना एक ऐतिहासिक योजना साबित होगी| इस योजना को 5 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है इस योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी वाई-फाई सेवा प्राप्त हो सकेगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी PM Wani योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी|
भारत में सार्वजनिक वाईफाई की आवश्यकता
- देश में इंटरनेट सेवाओं के प्रसार को बढ़ाने के लिए|
- सार्वजनिक डाटा ऑफिस जो कि मूल रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में छोटे खुदरा आउटलेट होंगे के माध्यम से देश के सुदूर हिस्सों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहुंच को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है|
- पर्याप्त मोबाइल डाटा कवरेज वाले शहरी क्षेत्रों में भी मोबाइल इंटरनेट टैरिफ में वृद्धि होना तय है|
- सामान्य नागरिक को लागत प्रभावी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए|
PM Wani Yojana के लाभ
- पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी|
- इस योजना के अंतर्गत मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी|
- PM WANI Yojana के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी|
- इसे योजना के माध्यम से दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट पहुंच सकेगा जिससे लगभग सभी इलाकों में आपको लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे|
- वाईफाई ज्योतिर्लिंग हो ब्रॉडबैंड फाइबर सर्विस के साथ वह सबसे फास्टेस्ट रूट बनने वाला है मौजूदा कैब को पूर्ण करने के लिए|
- पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी|
- सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है|
ये भी पढ़े – आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट |
ये भी पढ़े – आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं |
पीएम वाणी योजना के नुकसान
एक Public WIFI Network के बहुत से Security Issues होते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं| वही समान नेटवर्क वह भी एक ही समय में और समान सपोर्ट में इसलिए पब्लिक वाईफाई अधिक रिज्की वाली जगह होती है कुछ भी Confidential Data जैसे कि Password, Pin आदि भेजने के लिए नेटवर्क के माध्यम से|
क्योंकि Public WI FI Network को अक्सर Excess किया जाता है बहुत से लोगों के द्वारा एक ही समय में इसलिए Bandwith में काफी लोग दिखाई देता है जिससे अंत में Slow Network Speed प्राप्त होता है यही कारण है कि Google और Facebook ने जो Public WIFI शुरू की थी उसे उन्होंने पिछले वर्ष खत्म भी कर दिया है|
PM Wani Yojana का रजिस्ट्रेशन
यदि आप पीएम वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए और इस योजना के माध्यम से Free Wifi का लाभ उठाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी सरकार द्वारा केवल इस योजना की घोषणा की गई है| जल्द ही PM Wani Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा जैसे ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा हम अपने लेख के माध्यम से आपको जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे|