OTP Kya Hota Hai: आज के लेख में हम आपको ओटीपी के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट से लेकर लॉगइन तक सभी चीजों में ओटीपी का उपयोग किया जाता है और भी बहुत सी चीजों में भी इसज्ञपासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है और सभी लोग इस पासवर्ड का इस्तेमाल भी करना चाहते हैं क्योंकि ओटीपी से हमारा पर्सनल डाटा सुरक्षित रहता है इसलिए जिन लोगों को ओटीपी के बारे में जानकारी नहीं है वह हमारे लेख को जरूर पढ़ें इस लेख में आपको बताया जाएगा कि OTP Kya Hota Hai, इसका इस्तेमाल कैसे करें, OTP Generate कैसे करें और ओटीपी के फायदे और नुकसान भी हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे इन सभी जरूरी जानकारियों को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें|
OTP Kya Hota Hai
जानिए OTP का पूरा नाम “One Time Password” होता है। यह एक सुरक्षा प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग ई-कॉमर्स, बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाओं में ग्राहकों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। OTP एक एकमात्र पासवर्ड होता है जिसे सिर्फ एक बार के लिए उपयोग किया जा सकता है और उसकी मान्यता सीमित समय के लिए होती है। जब आप ऑनलाइन सेवाओं में लॉग इन करते हैं या लेन-देन की पुष्टि करते हैं, तो आपको एक OTP प्राप्त होता है जिसे आपको दर्ज करना होता है ताकि आपकी पहचान सत्यापित की जा सके। यह विशेष तौर पर सुरक्षितता बढ़ाने के लिए बनाया जाता है ताकि किसी अनधिकृत पहुंच से बचा जा सके।
OTP Full Form
O – One
T – Time
P – Password
ओटीपी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
OTP Password हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Normal Password के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होता है| नॉर्मल पासवर्ड जो कि हम अपनी तरफ से अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बनाते हैं इसी प्रकार के पासवर्ड को हम अधिकतर अपनी डेट ऑफ बर्थ अपने बच्चों के नाम या किसी के नाम पर बनाते हैं ऐसी स्थिति में इन को किसी Hackers के लिए है करना बहुत आसान होता है और आपके डाटा या अकाउंट के एक होने का खतरा रहता है|
यही कारण है कि इस प्रकार के एक अर्थ या किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा जिसको आपका पासवर्ड पता चल गया है आपके अकाउंट को दुरुपयोग से बचाने के लिए लगभग सभी ऑनलाइन सर्विस जैसे- Banks, E- Commerce और Social Media Plateform में ओटीपी का इस्तेमाल शुरू किया गया है|
OTP आपके द्वारा अपने Service Provider के पास Registered Mobile Number पर SMS या Voice Call के माध्यम से या फिर रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर प्राप्त होता है जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि सामने वाला यूजर एक ऑथराइज्ड यूजर है और कोई अनऑथराइज्ड पर्सन किसी अकाउंट का दुरुपयोग नहीं कर रहा है इसलिए इससे सभी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित रहते हैं|
ज़रूर पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे |
ज़रूर पढ़े – MRP Full Form in Hindi |
OTP Generate कैसे किया जाता है
ओटीपी को तीन प्रकार से जनरेट किया जाता है इन तीनों प्रकारों के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की गई है|
- Authentication server और client के बीच time synchronisation के आधार पर इसमें ओटीपी केवल एक Short Period के लिए ही Valid होता है|
- पहले वाले Password के आधार पर mathematical algorithm का इस्तेमाल करके new password generate करना इसमें ओटीपी एक श्रृंखला के रूप में होते हैं और उन्हें एक प्रेडिफाइंड आर्डर में इस्तेमाल करना होता है|
- एक Challenge response के आधार पर mathematical algorithm का इस्तेमाल करके नया पासवर्ड जनरेट करना इसमे authentication server की तरफ से एक सवाल पूछा जाता है और क्लाइंट को उसका वैलिड जवाब देना होता है
ओटीपी के फायदे- Advantages of OTP
ओटीपी का उपयोग करने के बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है|
OTP एक Security बढ़ाने का जरिया है जो सुरक्षा को मजबूत करने का कार्य करता है क्योंकि ओटीपी केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर में ही आता है जिसकी जानकारी केवल उसी व्यक्ति को पता होती है जो ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करके और टीवी का इस्तेमाल कर रहा है इसकी सहायता से व्यक्ति का अकाउंट सुरक्षित होता है भले ही यदि किसी को आपका पासवर्ड पता भी लग जाता है तो बिना किसी और OTP के वह Login नहीं कर सकता है|
ओटीपी इस बात का रूप होता है कि अगर आप किसी साइट में या फिर अकाउंट में लॉगिन करना चाह रहे हैं या फिर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो वह एक्टिविटी आप ही कर रहे हैं वह उपयोगकर्ता के प्रमाण के लिए एक बेहतर सबूत है और OTP प्राप्त होने पर यह भी लिखा होता है कि इसे किसी के साथ शेयर ना करें ऐसा इसलिए कि आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड ना हो|
OTP ओटीपी की सबसे अच्छी सुविधा हैंकिंग से बचाव है ओटीपी से हमें हैंकिंग से सुरक्षा मिल जाती है क्योंकि है कर्ज किसी भी प्रकार से आपका Username और Password निकाल सकता है काम के लिए उसके पास बहुत से टूल्स होते हैं लेकिन ओटीपी पहले से सेट की हुई नहीं रहती है ओटीपी हर बार अलग-अलग आती है अतएव यह आपकी ओटीपी का पता नहीं लगा सकता है
ओटीपी के नुकसान- Disadvantages of OTP
ओटीपी के फायदों के बारे में तो आप जान चुके हैं अब हम आपको ओटीपी के कुछ नुकसानों के बारे में बताते हैं|
- यदि आपका फोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है तो ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट यूजरनेम का पता लगाकर ओटीपी प्राप्त कर सकता है और इसका दुरुपयोग कर सकता है|
- यदि आपके डिवाइस या फोन में बैटरी नहीं है या नेटवर्क ठीक से नहीं आ रहा है तो आप ओटीपी प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है|
- कई बार Server Error की वजह से OTP प्राप्त होने में बहुत समय लग जाता है या ओटीपी प्राप्त ही नहीं हो पाता है|
ज़रूर पढ़े – फास्टैग रिचार्ज कैसे करें |
ज़रूर पढ़े – EMI Kya Hai |
निष्कर्ष (Conclusion) – OTP Kya Hota Hai
यह थी आज की हमारी जानकारी ओटीपी क्या होता है उम्मीद है कि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको OTP Kya Hota Hai के अलावा और भी बहुत सी जानकारियां प्रदान की जैसे ओटीपी का इस्तेमाल कैसे करें इसको जनरेट कैसे करते हैं और ओटीपी के फायदे और नुकसान के बारे में भी हमने आपको बताया यदि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई हो और आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें जिससे सभी ओटीपी के बारे में जान सके और अपना Account और Data सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल बेझिझक कर सके|
FAQ’s
ओटीपी एक बार में प्रयोग होने वाला एक सुरक्षा कोड है यह एक ऑनलाइन सिक्योरिटी के रूप में उपयोग किया जाने वाला एक कोड है|
OTP की full form ‘’One Time Password’’ होती है|
ओटीपी सामान्यत 4 से लेकर 6 अंकों का कोड होता है|