Bank Kya Hota Hai – भारत देश की वित्तीय अर्थव्यवस्था में बैंकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है देश की मौद्रिक नीति से लेकर साख एवं जमा पूंजी संबंधित सभी कार्यों को बैंकों द्वारा ही संपादित किया जाता है ऐसे में नागरिकों के प्रति दिन के मोदी के लेनदेन में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| देश में स्वामित्व कार्य एवं प्रकार योग के आधार पर मुख्यत: सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों का योगदान है लेकिन समय-समय पर सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जाता रहा है जिससे कि विभिन्न बैंकों के विलय होने से बैंकों की संख्या में बदलाव होता रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान समय में कितने सरकारी एवं प्राइवेट बैंक है|
यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो आजकल एक आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस लेख के अंतर्गत हम आपको सरकारीबैंकऔरप्राइवेटबैंककीसूची दर्श आएंगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
बैंक एक अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त वित्तीय संस्थान है जो कि पैसों का लेनदेन करने का कार्य करता है बैंक अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे वाणिज्यिक बैंक, खुदरा बैंक, निवेश बैंक, कॉर्पोरेट बैंक इस प्रकार के बहुत से बैंक होते हैं जो कि वित्तीय सेवाएं जैसे मुद्रा विनिमय धन प्रबंधन और साथ ही आपको निजी लॉकर की सुविधा भी प्रदान करता है जिसमें आप अपने कुछ जरूरी कागजात और गहने जैसी चीजें रख सकते हैं|
सरकारी बैंक को (Government Bank) सार्वजनिक बैंक भी कहा जाता है बैंक क्या होते हैं इस बारे में तो आप जानकारी प्राप्त कर ही चुके हैं अब आप सरकारी बैंक क्या होते हैं इस बारे में जाने सरकारी बैंक वही लाइसेंस प्राप्त वित्तीय संस्थान है जिसका स्वामित्व सरकार के पास होता है सरकारी बैंकों का स्वामित्व 51% से अधिक सरकार के पास होता है| जबकि निजी बैंकों का स्वामित्व पूर्ण रूप से किसी संस्था या फिर किसी व्यक्ति विशेष के पास होता है लेकिन सरकारी बैंकों का संचालन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही मिलकर भी कर सकती हैं इसके अलावा हम आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक हमारे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है जिस पर सरकार का 52% स्वामित्व है|
भारत में सरकारीबैंककीसूचीएवंराष्ट्रीकरणविलयसेपूर्व
क्र०सं०
बैंककानाम
राष्ट्रीयकरण
1.
आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
1980
2.
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
1969
3.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
1969
4.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
1969
5.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
1969
6.
केनरा बैंक (Canara Bank)
1969
7.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
1969
8.
कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)
1980
9.
देना बैंक (Dena Bank)
1969
10.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
1969
11.
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
1969
12.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)