Dream11 App Kya Hai – आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और NBA खेल सकते हैं लेकिन इसमें खेलने का तरीका अलग होता है यदि आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि खेल के प्रति ज्ञान और रुचि रखते हैं तो आपके जीतने के चांस अधिक होते हैं आपने अक्सर टीवी में देखा होगा कि जब घोड़ों की रेस होती है तो घोड़े पर बैट (Bet) लगाई जाती है और यदि घोड़ा जीत जाता है तो बैट लगाने वाले के मजे आ जाते हैं कुछ इसी तरीके से ही यह ऐप है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं इस ऐप का नाम Dream11 ऐप है|
Dream11 App Kya Hai
इस आर्टिकल में हम आपको dream11 app क्या है के बारे में सभी संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे क्योंकि अगर आप ड्रीम 11 ऐप पर गेम खेलना चाहते हैं तो आपको dream11 क्या है, इसको कैसे खेले, खेलने का तरीका, इस ऐप को डाउनलोड कैसे करें रजिस्टर कैसे करें तथा dream11 ऐप में टीम कैसे बनाएं इन सभी के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो हम आपको आर्टिकल के अंतर्गत बताने वाले हैं|
यदि आप जानना चाहते हैं कि dream11 क्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक Website है जिसका Android और IOS User के लिए ऐप भी दिया गया है यह ऐसा Plateform है जहां पर आपको पैसे लगाकर क्रिकेट टीम बनानी होती है आप dream11 खेल में कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल जैसे खेलों को खेल सकते हैं और उनसे पैसे भी कमा सकते हैं इसके अलावा हम आपको बता दें कि dream11 App का मतलब क्या है तो यह तो अब सभी जानते ही होंगे कि ड्रीम का मतलब सपना होता है और 11 का मतलब इसमें क्रिकेट के 11 ग्यारह खिलाड़ी जोड़कर खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं|
इस गेम को खेलने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको रुपए Add करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यदि आप Invite Code की जगह ANOOP4388TU का उपयोग करते हैं तो इससे आपको 100 रुपए मिलेंगे और इन रुपयों से आप गेम खेल सकते हैं और अगर आपकी किस्मत सही रही और आपने सही तरीके से गेम खेला तो आपको रुपए ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
Dream11 App को सबसे पहले 2012 में Fantasy Sport के रूप में क्रिकेट से जुड़े भारत के लोगों के लिए बनाया गया था|
ड्रीम 11 वेबसाइट अधिक पॉपुलर होने के कारण इसको Mobile Application में Convert कर दिया गया|
ये भी पढ़े 👉- गेम कैसे डाउनलोड करे |
ये भी पढ़े 👉 – लूडो किंग (Ludo King) कैसे खेले |
ड्रीम11 (Dream11) ऐप किस देश का है
यह ऐप भारत देश का ऐप है यह Mumbai Best Sports Application है जिस पर आप किसी भी खेल को खेल कर अपने हुनर (Talent) की मदद से पैसे कमा सकते हैं|
ड्रीम 11 ऐप का मालिक कौन है – Dream11 को किसने बनाया
Dream11 (Fantasy Game) Company की स्थापना 2012 में हुई यह कंपनी दो व्यक्तियों ने मिलकर बनाई जिनका नाम Harsh Jain और Bhavit Seth है आज वे दोनों करोड़ों रुपयों की dream11 कंपनी के मालिक हैं dream11 एप ऐप काफी Popular भी हो रहा है|
Dream11 Download कैसे करें
यदि आप dream11 एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ड्रीम 11 ऐप Install करने के लिए आप इस को Google Play Store पर ढूंढते हैं लेकिन यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा Dream11 Download करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.dream11.com पर जाकर डाउनलोड करना होगा अगर आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर ढूंढ रहे हैं तो आपको यह वहां नहीं मिलेगा लेकिन इससे Related App आपको वहां मिल जाएंगे|
Dream11 Download करने की प्रक्रिया
- Dream11 एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं|
- अब आपको Download App बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में इस ऐप की फाइल आपके मोबाइल पर डाउनलोड होने के लिए Permission मांगी जाएगी|
- जिसमें आपको OK पर क्लिक करना होगा|
- ओके पर क्लिक करने के बाद ऐप को Install करें|
- यदि आपके मोबाइल में Android Mobile Apps का Option Disable है तो आपको सेटिंग में जाकर उसको Enable करना होगा|
- या फिर आपको यह Option Install करते समय ही दिखाई दे जाएगा उसको Enable करें|
- ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपके मोबाइल में ऐप Install हो जाएगा|
Dream11 App रजिस्टर कैसे करें
- Dream11 ऐप रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल ड्रीम 11 ऐप को खोलना होगा|
- यहां पर आपको Invited By Friends का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यदि रेफरल कोड मिला है तो इनवाइटेड बोर्ड में आपको कोड डालना होगा|
- अब आपको नीचे मोबाइल नंबर डालना होगा|
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना है|
- T&C Policy चेक बॉक्स पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको Registration Button पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है|
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके फोन में एक OTP आएगा|
- यह ओटीपी आपका Confirmation करेगा|
- इसके बाद आपका Account बन जाएगा|
ड्रीम11 टीम कैसे बनाएं
ड्रीम 11 में क्रिकेट टीम बनाना बहुत आसान होता है इसके लिए आपको केवल कुछ बातों को ध्यान रखना होता है चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए|
जैसे कि आपको पता होगा कि किसी भी रेफरल कोड से ज्वाइन होने पर आपको 100 रुपए या 100 POINT मिलते हैं यहां आपको दोनों टीमों में 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होती है|
अलग-अलग पॉइंट भी अलग ही होता है जैसे-जैसे आप टीम में खिलाड़ी ऐड करेंगे आपके 100 Point मैं से प्लेयर का पॉइंट कम हो जाएगा|
मान लीजिए कि आप अपनी टीम में विराट कोहली को लेना चाहते हैं उसका 15 Point है तो आपकी अकाउंट के 100 Point मैं से 15Point कम हो जाएंगे|
ये भी पढ़े 👉 – Clubhouse App क्या है |
ये भी पढ़े 👉 – MPL से पैसे कैसे कमाए? |
Dream11 टीम बनाने का सही तरीका
यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल मौजूद है जो dream11 बेस्ट टीम क्रिएट करने से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करते हैं| उन चैनल्स के द्वारा ड्रीम लेवल की प्रतियोगिता को पूरा एनालिसिस भी किया जाता है जिसके अंतर्गत निम्न सवालों के जवाब दिए जाते हैं|
- मैच कौन सी जगह पर खेला जाएगा|
- कौन सा खिलाड़ी पिछले मैच में अच्छी परफॉर्मेंस देता आ रहा है|
- बल्लेबाजों के लिए पिक्चर अच्छी होगी या फिर गेंदबाजों के लिए|
- पर कितने रन बनाए जा सकते हैं|
- उस मैदान पर किस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन है|
- कैप्टन और वाइस कैप्टन के तौर पर किसको चुना जाएगा|
Dream11 में Team बनाने के लिए इन Step को Follow करें
Step1- #WK (विकेटकीपर)
यहां पर आपको जो भी उचित लगे वह विकेट कीपर आपको चुनना होता है इसके लिए भी आपको उनके पॉइंट पर ध्यान देना होगा आप विकेटकीपर में कम से कम एक और अधिक से अधिक चार खिलाड़ियों को चुन सकते हैं|
Step2- #BAT(बैट्समैन)
Dream11 में बैट्समैन को सेलेक्ट करें जो अच्छा खेल रहा है बैट्समैन के लिए आप कम से कम 3 और अधिक से अधिक 6 खिलाड़ियों को ऐड कर सकते हैं|
Step3- #AR (ऑल राउंडर)
ऑलराउंडर में जो भी प्लेयर अच्छा खेलता हो उसे चुने इसमें आप कम से कम 1 और अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ऐड कर सकते हैं|
Step4- #Bowl (बॉलर)
यहां पर आपको अच्छा बॉलर चुनना होता है और यहां कम से कम 3 खिलाड़ी और अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ऐड कर सकते है|
Conclusion : Dream11 App Kya Hai
आज के आर्टिकल में हमने आपको Dream11 App Kya Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की आशा है कि आज की सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके मन में dream11app को लेकर कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं| और अगर आपको हमारी सभी जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी ड्रीम 11 ऐप के बारे में सभी संपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सके|
FAQ’s Dream11 App Kya Hai
हमारी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप dream11 टीम बनाने की प्रक्रिया को जान सकते हैं|
हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गई जानकारियों को प्राप्त करने के बाद आप dream11 जीत सकते हैं|
ड्रीम11 में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए आपको मेघा कंटेस्ट में भाग लेना होगा और वहां पर एक अच्छी टीम बनानी होगी जब आप कम से कम 10 टीम एक कंटेस्ट में बना लेंगे तब आप मैच जीत सकते हैं|