Cyber Security क्या है? Cyber Security in Hindi और साइबर सुरक्षा क्यों आवश्यक है?

Cyber Security Kya Hai – आज इस आधुनिक युग में पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़ी हुई है ऐसे में आपने साइबर अपराध की बहुत सी घटनाओं के बारे में और साइबर सुरक्षा के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि Cyber Security Kya Hai आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इस विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती है| यदि आप भी साइबर सिक्योरिटी के बारे में नहीं जानते हैं और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के हमारे आर्टिकल में आपको विषय से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की गई है|

Cyber Security Kya Hai

साइबर सिक्योरिटी या साइबर सेफ्टी एक प्रकार की सुरक्षा है जो इंटरनेट से संबंधित सिस्टम के लिए एक सिक्योरिटी होती है इसके द्वारा Hardware और Software की डेटा की चोरी ना हो और सभी डॉक्यूमेंट और फाइल्स सुरक्षित रह सके|

आपको बता दें कि साइबर सिक्योरिटी दो शब्दों से मिलकर बना है Cyber + Security यानी जो कुछ भी Internet Information Technology Computer Network Application या Data से संबंधित है उसे हम साइबर कहते हैं जबकि सिक्योरिटी सुरक्षा से संबंधित है जिसमें System Security Network Security Application और Information Security शामिल है|

साइबर सिक्योरिटी कैसे काम करता है

Cyber Security के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बड़ी टीम होती है जो आपका डाटा चोरी होने डाटा डिलीट होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से बचाते हैं साइबर सिक्योरिटी में कार्य करने वाले बुरे लोगों को गलत कार्य करने से रोकते हैं इसके अंतर्गत आपके Network Computer System किसी प्रोग्राम और आप के डाटा को सिक्योर रखा जाता है|



Cyber Security Kya Hai
ये भी पढ़े – Cloud Computing Kya Hai 
ये भी पढ़े – Flowchart क्या है?

साइबर सुरक्षा की परिभाषा (Definition Of Cyber Security)

Cyber Security Internet से संबंधित सिस्टम के लिए एक सुरक्षा होती है जो Device Hardware Software और डाटा को साइबर अपराध से बचाने का कार्य करती है आसान शब्दों में साइबर सुरक्षा सिस्टम नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाने और रक्षा करने का अभ्यास है|

साइबर सुरक्षा के प्रकार (Types Of Cyber Security)

साइबर सुरक्षा डिजिटल हमलों से Computer Server मोबाइल डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम नेटवर्क और डाटा का बचाव करने का एक अभ्यास है साइबर सुरक्षा को Information Security, Information Technology, Technology Security तथा Electronic Information Security भी कहा जाता है|

Cyber Security में डाटा सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग तत्वों का समावेश होता है साइबर सुरक्षा में अलग-अलग पर तू द्वारा नेटवर्क को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती है जैसे कि आप जान ही गए होंगे कि साइबरसिक्योरिटी एक बहुत आवश्यक विषय है जिसके प्रकार निम्नलिखित है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है|

नेटवर्क सुरक्षा (Network Security)

इसमें Network की Incoming और Outgoing Traffic मतलब नेटवर्क से आने-जाने वाली ट्रैफिक को कंट्रोल और मैनेज किया जाता है जिसमें नेटवर्क में आने वाले Attacks और Threats को रोका जाता है इस सुरक्षा को आप नेटवर्क की पहली परत भी कह सकते हैं|

एप्लीकेशन सुरक्षा (Application Security)

इसमें सॉफ्टवेयर और डिवाइस को एड्स से बचाने का अभ्यास किया जाता है जितनी भी एप्लीकेशंस है जो नेटवर्क में इस्तेमाल होती है उनके Development और Installation phase को ध्यान में रखा जाता है|

सूचना सुरक्षा (Information Security)

Information Security इस साइबर सुरक्षा के प्रकार में डाटा को सुरक्षित रखना और उसे डिजिटल हमलों से बचाना यह मुख्य उद्देश्य होता है डाटा चाहे वह स्टोर डाटा हो या प्रवाहित दोनों को सुरक्षित रखा जाता है|

मेल सुरक्षा (E-mail Security)

ई-मेल को सुरक्षित रखने के लिए और ईमेल से होने वाले टैक्स से बचने के लिए कई प्रकार के E-mail Security Device तथा Software का इस्तेमाल किया जाता है|

नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल (Network Access Control)

यह किसी भी यूजर को नेटवर्क से जोड़ते समय की बहुत सुरक्षित प्रक्रिया होती है जिसमें यूजर्स के रोल्स के हिसाब से नेटवर्क में जुड़ने के लिए पॉलिसी बना दी जाती है जिस कारण कोई भी अन्य यूजर नेटवर्क से नहीं जुड़ सकता है क्योंकि यहां पर नेटवर्क से जुड़ने के अधिकारों को सीमित कर दिया जाता है|

डाटा लॉस प्रीवेंशन (Data Lose Prevision)

इस प्रक्रिया में डाटा को सुरक्षित रखा जाता है और एनकोड किया जाता है जिससे किसी भी प्रकार से डाटा चोरी या लिखना हो पाए|

Features Of Cyber Security (साइबर सुरक्षा की विशेषताएं)

  • साइबर सुरक्षा इंटरनेट उपयोगकर्ता के डाटा को सुरक्षा में गोपनीयता प्रदान करता है|
  • यह सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम को अनेक प्रकार के साइबर हमलों से बचाता है|
  • इस सुरक्षा के द्वारा कंप्यूटर में मैलवेयर जैसे हानिकारक प्रोग्राम सरलता से प्रवेश नहीं कर पाते हैं|
  • इसके द्वारा नेटवर्क में हो रही गलत गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है और नेटवर्क को सुरक्षित किया जाता है|
ये भी पढ़े – Mac Address क्या है?
ये भी पढ़े – AutoCAD क्या है

साइबर सुरक्षा के फायदे

  • इसकी मदद से हम अनऑथराइज्ड एक्सेस से सुरक्षित रह सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के डाटा लॉस का खतरा ना हो|
  • साइबर सुरक्षा की सहायता से हम अपने नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे निश्चिंत होकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सके|
  • साइबर सुरक्षा से सूचना सुरक्षा बेहतर होती है और व्यापार प्रबंधन में भी वृद्धि होती जाती है
  • आपके पर्सनल और संवेदनशील डाटा को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है जिससे हैकर आपका आर्थिक व मानसिक शोषण ना कर सके|
  • Cyber Security इंटरनेट पर अनेक प्रकार के साइबर हमलों से यूजर को बचाता है|
  • आजकल Online Cash Transaction बहुत प्रचलन में है इसलिए साइबर सुरक्षा के साथ सुरक्षित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|

Cyber Security – FAQs

साइबर सिक्योरिटी कोर्स कितने वर्ष का होता है?

आज देश में अनेकों संस्थाएं हैं जो साइबर सुरक्षा कोर्स उपलब्ध कराती है आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साइबर सिक्योरिटी कोर्स कर सकते हैं| Cyber Security Course करने का समय अधिकतम 6 महीने से 1 वर्ष तक होती है जिसके बाद आप साइबरसिक्योरिटी में आगे पढ़ाई भी कर सकते हैं|

साइबर सुरक्षा हमारे लिए क्यों जरूरी है?

Cyber Security साइबर सुरक्षा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे संवेदनशील डाटा व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी संरक्षित स्वास्थ्य सूचना व्यक्तिगत जानकारी बौद्धिक संपदा और डाटा चोरी होने से बचाना तथा साइबर अपराधियों से डाटा को सुरक्षित रखने का एक अभ्यास और तकनीक है|

साइबर अपराध किसके माध्यम से होता है?

साइबर अपराध कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है इसलिए हमें कंप्यूटर को सुरक्षित रखना जरूरी है इसी को सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security की आवश्यकता होती है|

Follow us on

Leave a Comment