Condolence Message in Hindi : शोक संदेश व श्रद्धांजलि मेसेज हिंदी में

Condolence Message in Hindi: दोस्तों दुनिया का केवल एक ही सच है और वह सच यह है कि जो इंसान धरती पर जन्म लेता है उसे एक दिन मृत्यु की गोद में सोना है| लेकिन जब अपने प्रिय कोई इस दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं तो उनकी कमी जिंदगी भर रहती है यह एक दुख की घड़ी होती है जिसमें परिवार को खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है|

जब कोई व्यक्ति दुनिया को अलविदा कहता है तो कई लोग उसे परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं आज के आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे यदि आप भी किसी की मृत्यु पर उसे श्रद्धांजलि मेसेज करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के अंतर्गत इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको Condolence Message in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की है|

RIP Ka Kiya Matlab Hota Hai – रिप का फुल फॉर्म क्या है (रिप का क्या मतलब होता है)  

शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज (Tribute and Condolence Message in Hindi)

जितनी खुशी हमें किसी इंसान के जन्म के समय होती है उतना ही दुख हमें उसे इंसान के इस दुनिया से जाने पर होती है| जब कभी हमारे रिश्तेदारी पारिवारिक सदस्यों मित्र कोई पुराना पड़ोसी या कोई ऐसा व्यक्ति जिसके आप नजदीक रहे हो उसकी मृत्यु की खबर मिलती है तो वास्तविकता में हमें वहां मौजूद होना चाहिए| यदि किसी कारणवश आप वहां उपस्थित होने में असमर्थ है तो इस दुखद समय में आप शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज भेज कर अपनी उपस्थिति का एहसास करवा सकते हैं|

Direction Name Hindi and English: सभी दिशाओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

निधन पर शोक संदेश कैसे लिखें (Shok Sandesh in Hindi)

  • जिस व्यक्ति को आप यह शोक संदेश भेज रहे हैं उन्हें सामान्य रूप से संबोधित करें और यदि वह आपसे बड़े हैं तो उन्हें श्रीमान जी और छोटे हैं तो डियर या प्रिय आदि शब्दों का प्रयोग करें|
  • उक्त व्यक्ति के निधन पर आपको कितना दुख हुआ है आप अपने दुख को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें साथ ही यह भी जानकारी प्रदान करें कि आपके यहां जानकारी कहां से प्राप्त हुई|
  • जिनका निधन हुआ है यदि वह आपके बेहद करीबी रहे हैं तो उनके साथ व्यतीत किए हुए लम्हों और यादों का जिक्र इस मैसेज में कर सकते हैं|
  • जिस व्यक्ति को आप मैसेज भेज रहे हैं उन्हें इस बात का एहसास दिलाए कि इस स्थिति में आप उनके साथ हैं और उन्हें मदद का प्रस्ताव भी दें|

मृत्यु में जाने के लिए छुट्टी एप्लीकेशन कैसे लिखे | Leave Letter For Death In Hindi

शोक संदेश (Condolence Message in Hindi)

  1. महाराजा दशरथ की श्री राम के पिता होने के बावजूद भी मृत्यु हुई है हम तो फिर भी इंसान हैं भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें|
  2. आपके साथ हुए इस हादसे को सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ भगवान आपको और आपके परिवार को दुख से निकलने की शक्ति और हिम्मत दे|
  3. भगवान सब कुछ देखा और सब कुछ जानता है वह अभी भी आपके साथ है हौसला बनाए रखें|
  4. जीवन की यह एक सच्ची कहानी है मृत्यु एक दिन सबको आनी है|
  5. परिवार में हुई दुखद घटना के बारे में मुझे आज ही पता चला सुनकर बहुत दुख हुआ ईश्वर आपको और आपके परिवार वालों को शक्ति और हिम्मत दे|
  6. हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे नियति के आगे किसी की नहीं चली है इस बार उसने एक दिव्य आत्मा को अपने चरण में शरण दी है उसे दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो|
  7. अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्दी बुला लेता है उन्हें ही अपने साथ रखना चाहता है ऐसी दिवंगत आत्मा को शत-शत प्रणाम आत्मा को मोक्ष प्रदान करें|
  8. बिछड़े कुछ इस अदा से रूप ही बदल गई एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया|

Vijaykanth Death: साउथ के सुपरस्टार और DMDK के चीफ विजयकांत का निधन

श्रद्धांजलि मेसेज (Tribute Message in Hindi)

Condolence Message in Hindi
  • आप अपने जीवन के सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं मेरी संवेदना आपके साथ है हौसला बनाए रखें भावपूर्ण श्रद्धांजलि|
  • मैं जानता हूं कि आप बड़ी दुख घड़ी से गुजर रहे हैं लेकिन जब भी आपको मेरी आवश्यकता हो मैं हमेशा आपसे एक फोन कॉल दूर हूं आपके लिए मेरी गहरी संवेदना|
  • इस नुकसान की कोई भरपाई नहीं कर सकता इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन आपको यह भी जाना होगा कि इस दुनिया में परमेश्वर के पास सभी के लिए सही योजना है ओम शांति ओम|
  • ईश्वर इस दुख के कठिन समय में आपका और आपके परिवार का ध्यान रखें|
  • हमेशा याद रखें कि आपके पास अपने दर्द को साझा करने के लिए एक दोस्त है आज मैं आपके साथ इस तरह खड़ा हूं जैसे आप इतने सालों से मेरे साथ खड़े थे मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें भावपूर्ण श्रद्धांजलि|
  • इस बुरी खबर के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ और मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं|
  • जो इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना ही होगा हम सबको मिलकर यही ऊपर वाले से दुआ करनी चाहिए कि आपके अब्बू को जन्नत नसीब हो|
  • होने को कौन टाल सकता है ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता है आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे|
  • इन आंसुओं को बदलने दीजिए दर्द में यह दवा का काम करते हैं सीने में सुलग रहे अंगारे जो यह उन्हें बुझाने का काम करते हैं|

FAQ’s

शोक संवेदना का सबसे अच्छा संदेश क्या है?

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें|



शोक संवेदना व्यक्त कैसे करें?

पत्र के शुरुआत में मृतक के नाम और संबंध का उल्लेख करें मृतक के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करें मृतक के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करें|

श्रद्धांजलि में क्या लिखते हैं?

ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दे! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे! परमार्थ जिसकी भक्ति थी ऐसी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें|

सबसे अच्छा शौक भाव क्या है?

मेरी संवेदनाएं आपको संतान दे और मेरी प्रार्थनाएं इस नुकसान के दर्द को कम करें|

विनम्र श्रद्धांजलि का अर्थ क्या है?

श्रद्धा सहित किसी के सम्मान में विनय पूर्वक कुछ कथन या निवेदन|

Follow us on

Leave a Comment