कनाडा में बैचलर्स डिग्री कैसे करें? योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं छात्रवृत्ति|

कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें: ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनके मन में यह सवाल आता है कि कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें यदि आप भी विदेश में पढ़ने की सोच रहे हैं और आप भी चाहते हैं कि आप कनाडा जाकर पढ़ाई करें क्योंकि कनाडा को दुनिया में फेमस यूनिवर्सिटी का घर कहा गया है| कनाडा अपनी विविधता और विश्व स्त्री जीवन स्तर के लिए माना जाता है| इसके अलावा यह बैचलर्स को रोजगार के कई अवसर प्रदान करता है जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच यह पढ़ाई के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गई है यही कारण है कि बहुत से विद्यार्थी कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं|

यदि आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर आप जाना चाहते हैं कि Canada Me Bachelors Degree Kaise Kare तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको कनाडा में बैचलर डिग्री क्यों करें इसके लिए योग्यता लागत आदि के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की गई है|

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे सरकारी कोर्स की पूरी जानकारी

कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें- Canada Me Bachelors Degree Kaise Kare

यह तो आप सभी जानते हैं होंगे की शिक्षा हमारे जीवन में एम भूमिका निभाती है जिसे प्राप्त करके व्यक्ति एक अच्छा नागरिक बनता है साथ ही सही गलत की पहचान करता है कनाडा देश के स्नातकों को और रोजगार के कई सारे अवसर प्रदान करता है जो इसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच सबसे पसंदीदा अध्ययन स्थलों में से एक बनता है जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके कस और टाइम्स हायर एजुकेशन जैसे शीर्ष प्रकाशकों द्वारा कनाडा यूनिवर्सिटी को लगातार दुनिया के फेमस विश्वविद्यालय में स्थान दिया गया है|



यदि विद्यार्थी टेंशन में है और वह डिसाइड नहीं कर पा रहा है तो बीटेक भी उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है वर्तमान में लगभग 3.2 लाख भारतीय स्टूडेंट्स को स्टडी परमिट कनाडा सरकार की ओर से दिया जा रहा है| कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है|

12वीं के बाद क्या करें? 12th के बाद बेस्ट कोर्स चुने पूरी जानकारी

Canada में बैचलर्स डिग्री क्यों करें?

कनाडा के स्नातक पाठ्यक्रम निसंदेह है दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है शीर्ष विश्वविद्यालय सर्वोत्तम पाठ्यक्रमों सरकारी वित्त पोषण और महान बुनियादी ढांचे के साथ अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा में अध्ययन करके अत्यधिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं कनाडा में स्नातक की डिग्री 4 वर्षों तक चलती है क्योंकि शिक्षा प्रणाली में आपको अपनी मूल डिग्री के साथ मामूली पाठ्यक्रम लेने की आवश्यकता होती है कनाडा में पढ़ने के लिए बहुत से विख्यात विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम तो है ही साथ ही में योग्य छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति भी मिल रही है अपनी पढ़ाई की रकम का भुगतान करने के लिए छात्र अंशकालिक काम भी कर सकते हैं|

B.Sc Kya Hai – बीएससी क्या है | BSC Full Form | एवं कैसे करें करियर, एडमिशन, सिलेबस व फीस

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

यूनिवर्सिटीजएप्लीकेशन डेडलाइन  
टोरंटो यूनिवर्सिटीज1 फरवरी 2024
यूनिवर्सिटी1 फरवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फरवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मोंट्रियल1 फरवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 फरवरी 2024
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
केलगारी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मेक मास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

Software Engineer Kaise Bane – 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने हिंदी में

Canada Top Bachelors Degree – कनाडा में टॉप बैचलर डिग्री

विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ विकल्पों के साथ अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा के शीर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक अध्ययन कर सकते हैं सहकारी पाठ्यक्रम छात्रों को अध्ययन के दौरान अंशकालिक नौकरी के अवसरों का पता लगाने में सहायता करते हैं जिससे वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं कनाडा में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद छात्र पोस्ट स्टडी वर्क वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं|

  • BBA
  • B.Com
  • BA LLB
  • BSc (Information Technology/Software Engineering)
  • BTech
  • BSc nursing
  • Bachelor of Hotel Management
  • Bachelor of interior design
  • Diploma in Business Administration (HR)
  • Diploma in office administration

B.ED Kya Hai – बीएड की तैयारी कैसे करे| बैचलर आफ एजुकेशन या बीएड क्या है और कैसे करें?

कनाडा में अन्य बैचलर्स डिग्री

कनाडा की अन्य बैचलर डिग्री इस प्रकार है-

कोर्सेजयूनिवर्सिटीज
BSc (Agricultural and Environmental Sciences)मैकगिल यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science (Honours) in Physicsविंडसर यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science in Health Studiesवाटरलू यूनिवर्सिटी
BSc Psychologyन्यूफ़ाउंडलैंड मेमोरियल यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science, Honours Physics and Astronomyमैनिटोबा यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science in Bioinformaticsसस्केचेवान यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science in Biochemistryकार्लटन यूनिवर्सिटी
Bachelor of Science in Biologyथॉम्पसन रिवर्स यूनिवर्सिटी
BSc Chemistryनॉर्थेर्न ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
BSc in Biotechnologyब्रॉक यूनिवर्सिटी

बी फार्मा क्या है| B Pharma Kya Hai in Hindi| योग्यता, फीस पूरी जानकारी

कनाडा में बैचलर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में बैचलर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे सूची के माध्यम से बताया गया है|

यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 
टोरंटो यूनिवर्सिटी34
मैकगिल यूनिवर्सिटी31
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी116
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी110
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी47
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी152
ओटावा यूनिवर्सिटी237
कैलगरी यूनिवर्सिटी242 
वाटरलू यूनिवर्सिटी154 
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी172
डलहौजी यूनिवर्सिटी308
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी651-700 
क्वीन्स यूनिवर्सिटी246
साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी328
यूनिवर्सिटी लवली433

कनाडा में बैचलर्स के लिए सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (CAD)
ब्रेंडन यूनिवर्सिटी7,203
यूनिवर्सिटी डे सेंट-बोनिफेसे7,482
गुएल्फ़ी यूनिवर्सिटी9,730
कनाडाई मेनोनाइट यूनिवर्सिटी10,003
न्यूफाउंडलैंड मेमोरियल यूनिवर्सिटी11,460

कनाडा में पढ़ने की लागत

विदेश में अध्ययन करने के निर्णय को प्रभावित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारण एक अलग देश में अध्ययन और रहने की लागत है UK और US जैसे अन्य अंग्रेजी बोलने वाले देशों की तुलना में कनाडा संस्थान कम ट्यूशन फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं| एक स्नातक कार्यक्रम के लिए औसत शिक्षण शुल्क लगभग CAD 8,000 से CAD 30,000 तक होता है जबकि मानवी की में अध्ययन कार्यक्रम सस्ते होते हैं इंजीनियरिंग और चिकित्सा कार्यक्रम अधिक महंगे होते हैं|

इसी प्रकार स्नाकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम और स्ट्रीम के आधार पर फीस अलग-अलग होती है| कनाडा में एमबीए प्रोग्राम की औसत लागत लगभग CAD 30,000 – CAD 40,000 तक होती है एमबीए प्रोग्राम आमतौर पर महंगे होते हैं और इससे भी अधिक हो सकते हैं इस प्रकार कनाडा में रहने की लागत भी काम है रहने की लागत, परिवहन, आवास, स्वास्थ्य कवर, भोजन और अन्य व्यक्तिगत खर्च सहित कई कारकों पर निर्भर करती है|

Canada Me Bachelors Degree Kaise Kare

कनाडा में छात्रवृत्तियां- Scholarships in Canada

कनाडा की यूनिवर्सिटी और कॉलेज इंडियन स्टूडेंट्स को उनकी एजुकेशन के की पोषण के लिए अलग-अलग सरकार की छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं इसके अलावा कनाडा सरकार साथ ही साथ सार्वजनिक और निजी संस्थान कई छात्रवृतियां अनुदान और सहायता प्रदान करते हैं और भारतीय छात्रों के लिए अधिकतर स्कॉलरशिप के लिए अच्छे एकेडमिक स्कोर की आवश्यकता होती है लेकिन यह आपकी पसंद के गंतव्य विषय और स्टार जैसे पहलुओं पर भी निर्भर करता है एक्स्ट्रा सर्कुलर शोक और स्वयंसेवी काम भी महत्वपूर्ण हो सकता है|

योग्यता

  • कनाडा में बैचलर डिग्री करने के लिए हाई स्कूल में आपके 50% से 70% अंक होने चाहिए|
  • यदि आप किसी फ्रेंच प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो TCF, TEF, DELF और DALF जैसे फ्रेंच प्रवीणता टेस्ट सबमिट करना जरूरी है|
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे: IELTS
  • C1 एडवांस
  • TOEFL आदि एक ज्ञान|
  • आपके पास कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए पर्याप्त धन है इस बात का प्रमाण|

आवश्यक दस्तावेज 

  • स्वीकृति पत्र
  • परिवार जानकारी फॉर्म
  • प्रतिनिधि प्रपत्र
  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • प्रोफेशनल एकेडमिक LORS
  • माननीय पासपोर्ट
  • मार्कशीट्स
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • जीआईसी खरीद का प्रमाण
  • स्कॉलरशिप की जानकारी
  • आपकी अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा टेस्ट का
  • प्रूफ कनाडा शिक्षा वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट
  • SOP
  • निबंध (अगर आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (अगर आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूम
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
  • बैंक विवरण

कनाडा में बैचलर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

स्नातकों के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है|

  • सबसे पहले आप उन विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त करें जिन्हें आप लागू करने की योजना बना रहे हैं|
  • प्रवेश का समय
  • भाषा आवश्यकताएं
  • आप जिस डिग्री के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका क्रेडिट स्कोर
  • यूनिवर्सिटी का आवेदन पत्र
  • डिप्लोमा या डिग्री प्रमाण पत्र या उसी की प्रमाणित प्रतियां
  • आपके पाठ्यक्रम के लिए एक पूर्ण आवेदन पत्र एक उदयातन सीवी
  • आशय पत्र, SOP और LOR
  • IELTS या TOEFL रिजल्ट जो एक वर्ष से अधिक पुराने नहीं है
  • पर्याप्त निधि

FAQ’s

कनाडा में छात्र क्यों पढ़ना चाहते हैं?

क्योंकि दूसरे देशों की तुलना में कनाडा में सबसे कम ट्यूशन फीस है|

ग्रेजुएशन के बाद कनाडा में कौन सा कोर्स करना चाहिए?

MBA

कनाडा में सबसे आसान डिग्री कौन सी है?

बैचलर आफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ़ इंटरनेशनल रिलेशंस, बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन, बैचलर का म्यूजिक, बैचलर ऑफ पब्लिक रिलेशन और बैचलर आफ एजुकेशन आर्ट|

कनाडा में किस कोर्स की वैल्यू सबसे ज्यादा है?

सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर विज्ञान|

Follow us on

Leave a Comment