Bouncer Kaise Bane: Salary|Selection Process बाउंसर बनने के लिए क्या करना चाहिए|

Bouncer Kaise Bane: दोस्तों आप सभी लोगों ने काले कपड़े में बड़े-बड़े नेता अभिनेता और बिजनेसमैन के साथ एक अच्छी खासी बॉडी और लंबे व्यक्ति को चलते हुए देखा होगा उनको बॉडीगार्ड या बाउंसर कहा जाता है| और आज के लेख में हम आपको बाउंसर कैसे बने के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको बाउंसर के बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए आज हम आपको Bouncer Kaise Bane के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे जैसे की बाउंसर कैसे बने बाउंसर बनने के लिए योग्यता बाउंसर के क्या कार्य होते हैं और उनकी सैलरी आदि के बारे में भी हम आपको बताएंगे इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

Cyber Security क्या है
Cyber Crime Kya Hai
OTP क्या होता है

Bouncer Kya Hota Hai?

बाउंसर एक प्रकार की सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत होते हैं जो की बहुत ही सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं| किसी भी अभिनेता, अभिनेत्री किसी प्रसिद्ध व्यक्ति आदि की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं और इसके साथ ही साथ किसी होटल या क्लब में हो रहे बड़े कार्यक्रमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर होती है| जिसके द्वारा भेद को नियंत्रित करना और किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे उसको व्यवस्थित करने का कार्य भी इन्हीं का होता है|

बाउंसर बनने के लिए आज के दौर में बहुत से युवा मेहनत कर रहे हैं जो खास तौर से अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और फिर किसी सिक्योरिटी एजेंसी में एक बाउंसर के तौर पर कार्यरत हो जाते हैं|

Bouncer Kaise Bane
अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है
द्रौपदी मुर्मू कौन है

Bouncer Kaise Bane

  • एक अच्छा बाउंसर बनने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा|
  • जॉगिंग और वॉकिंग करनी होगी|
  • सेहत से भरपूर भोजन करना होगा|
  • प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से युक्त पदार्थ का सेवन करना होगा|
  • किसी भी प्रकार का तेज मसाला और खट्टा पदार्थ बंद करना होगा|
  • सभी गलत और नशीले पदार्थों का सेवन बिलकुल बंद करना होगा|
  • ड्राई फ्रूट का उपयोग अधिक करना होगा और फास्ट फूड से बचना होगा|
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ महीनो में ही फिट हो सकते हैं और बाउंसर बना सकते हैं|

बाउंसर बनने के लिए योग्यता

  • बाउंसर बनने के लिए आपके पास अच्छी हाइट 5 फीट 8 इंच से 6 फीट होनी जरूरी है|
  • बाउंसर बनने के लिए आपका वजन 75 किलोग्राम होना चाहिए|
  • आपके शरीर में अंदरूनी चोट नहीं होनी चाहिए|
  • बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए|
  • बाउंसर बनने के लिए आपको बहादुर और ईमानदार होना जरूरी है|
  • बाउंसर शांत दिमाग का होना चाहिए जो शांति से मामलों का निपटान कर सके|
  • भीड़ को काबू करने का जज्बा होना चाहिए|
  • बाउंसर बनने के लिए क्या-क्या करें

नशा छोड़ें

यदि आप किसी भी प्रकार का कोई भी नशा जैसे गुटका बीड़ी सिगरेट चाय या शराब आदि जिससे आपके शरीर की ताकत खत्म हो और आपको दुबला पतला बनती है इनके सेवन से खून की कमी होने लगती है| इसलिए आपको शुरुआत आपके मन को कंट्रोल करके करनी है| चाय की जगह आप दूध का सेवन करें और नशीले पदार्थों की जगह ड्राई फ्रूट का सेवन करें|

GYM ज्वाइन करें

जब आप अपने बेहतर डाइट प्लान को फॉलो करें तो उसके बाद जिम में जाकर अपनी सेहत को मेंटेन करने के लिए वर्कआउट करना ना भूले क्योंकि अगर आप निरंतर खाते रहेंगे तो इससे आपका पेट भी निकल सकता है जो कि आपके लिए घातक साबित हो सकता है| इसलिए खानपान से आपके शरीर में जो अनवांटेड चीज होती है वह गल जाती है और आपके मानस में एक नया शॉप बनने लगता है जो कि आपको एक सुडौल शरीर प्रदान करता है जिससे आप बेहतर दिखने लगते हैं और आपका शरीर भी आकर्षक लगता है|

अपनी डाइट को बेहतर करें

बाउंसर बनने के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण भाग है आपका खाना पीना आपके शरीर में बहुत बदलाव लाता है एक बॉडीबिल्डर अपने खान-पान में तो आपको भी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रोटीन वसा और कार्बोहाइड्रेट से युक्त पदार्थ का सेवन करना होगा साथ में दूध जूस और केले भी खाएं| यदि बाउंसर जॉब की नौकरी करनी है तो शरीर से आपको स्वस्थ होना जरूरी है|



योग और एक्सरसाइज

व्यायाम करने से आपके शरीर में नहीं ऊर्जा का विकास होता है चेहरे में चमक और ओस का विकास होता है मानसिक और शारीरिक रूप से बली बनते हैं| बॉडी की हड्डियां और मांसपेशियों मजबूत करने के लिए डाइट के साथ-साथ योग और कसरत बहुत जरूरी होती है| यदि आप ही आकर में अपने बॉडी बिल्ड करना चाहते हैं तो खान-पान के रेगुलर करनी चाहिए|

बाउंसर के कार्य

यदि आप बाउंसर बनना चाहते हैं तो बाउंसर के कई कार्य होते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए नीचे हमने बाउंसर के कुछ मुख्य कार्यों के बारे में बताया है|

  • किसी भी बड़ी रैली में बाउंसर की आवश्यकता होती है जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके|
  • एक बाउंसर को किसी बड़े जिम सेंटर में ट्रेनर की नौकरी के लिए भी हायर किया जाता है जहां पर वह एक ट्रेनर के तौर पर लोगों को सही ट्रेनिंग प्रदान करता है|
  • बड़े-बड़े होटल और क्लब में गेट पर चेकिंग के लिए बाउंसरों की तैनाती की जाती है जिससे कोई भी बाहरी सुरक्षा घेरे को ना तोड़ सके|
  • बाउंसर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाता है|
  • किसी भी अभिनेता एवं अभिनेत्री या फिर कोई प्रसिद्ध व्यक्ति का आना होता है तो पर्सनल बॉडीगार्ड के तौर पर बाउंसर को नियुक्त किया जाता है जो उन सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है|

बाउंसर की सैलरी कितनी होती है? Bouncer Salary

यदि हम बात करें एक बाउंसर की सैलरी की तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किसी सिक्योरिटी एजेंसी में कार्य कर रहा है| यदि हम बात करें बाउंसर की शुरुआती सैलरी की तो यह है 15000 से ₹20000 के बीच प्रदान की जाती है लेकिन वही अगर किसी अच्छे सिक्योरिटी एजेंसी के अंतर्गत एक बाउंसर की नियुक्ति किसी अभिनेता अभिनेत्री के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी में की जाती है तो उसे करीब 40000 से 50000 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाते हैं और बहुत जगह हैं यह वेतन और भी बढ़ जाता है|

Bouncer Kaise BaneFAQ’s

बाउंसर क्या होता है?

बाउंसर एक प्रकार से किसी का सिक्योरिटी होता है जो किसी बड़े दिग्गज की रक्षा के लिए लगाया जाता है|

बाउंसर के बारे में लोग क्या सोचते हैं?

कई लोग बाउंसर को अत्यधिक आक्रामक या डरने वाला व्यक्ति सोचते हैं|

बाउंसर की हाइट कितनी होनी चाहिए?

5 फीट 10 इंच से 6 फीट तक बाउंसर की हाइट होनी चाहिए|

Follow us on

Leave a Comment