(बैंक बैलेंस) Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi

Bank Balance Kaise Check kare in hindi

क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि घर बैठे ही अपना Bank Balance Kaise Check kare इस लेख के माध्यम से जानिए की घर बैठे अपना बैंक बैलेंस कैसे और किस तरीके से चेक कर सकते हैं| यह सभी लोगों के लिए बहुत आसान और महत्वपूर्ण है कि वह अपने घर बैठे ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| क्योंकि अब Bank Balance चेक करने के लिए लोगों को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आज के टाइम में भी कई ऐसे लोग हैं जिनको नहीं पता है कि किस तरह हम घर बैठे ही अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं| तो आज इस आर्टिकल के जरिए आप जान सकेंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें|

बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के कुछ तरीके

अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिससे चेक करके आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे| जो कि आज के टाइम में सभी लोगों को पता होना चाहिए कि कैसे अपना Bank balance चेक कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि उनके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं जिसके लिए उनको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और वह आसानी से जान सकेंगे के उनके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है| वैसे तो आप अपना बैलेंस Bank में जाकर चेक करा सकते हैं अपना नाम और अकाउंट नंबर बता कर और पासबुक में एंट्री भी करा कर| और इसके साथ साथ आप घर बैठे ही Bank Balance जान सकेंगे|

अगर आप घर बैठे ही अपना bank balance चेक करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए| उस नंबर से ही आप कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर पर और ध्यान रहे सभी बैंक के टोल फ्री नंबर अलग-अलग होते हैं| किसी दूसरे बैंक के टोल फ्री नंबर से आप अपने बैंक का bank बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे| कृपया करके अपने ही टोल फ्री नंबर पर कॉल करें| उसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि नंबर डायल करते ही आपका कॉल कट हो जाएगा इसके बाद उसी नंबर पर आपके फोन पर मैसेज आएगा और आपका Bank Balance का पता लग जाएगा|



(Bank Account) बैंक में खाता कैसे खोलें
मोबाइल (Mobile)से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
Bank Balance Kaise Check Kare

Toll Free Number

बैंक का नाम टोल फ्री नम्बर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया09223488888
पंजाब नेशनल बैंक1800180222
Allahabad Bank09224150150
बैंक ऑफ बड़ौदा0922301131
आईसीआईसीआई बैंक02230256767
एक्सिस बैंक18004195959
एचडीएफसी बैंक18002763333
Yes Bank09840909000
युनियन बैंक ऑफ इंडिया09223920000
यूको बैंक09278792787
विजया भव18002665555
IDBI bank18008431122
कैनरा बैक09015483483
बैंक ऑफ इंडिया09015135135
syndicate bank08067006989
कोटक महिंद्रा बैंक18002740110
धनलक्ष्मी बैंक08067747700
कारपोरेशन बैंक09289792897
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया09222250000

सबसे जरूरी बात अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपके लिए यह काम बहुत ही आसानी से हो जाएगा और किसी वजह से लिंक नहीं है| तो आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर बैंक में जाकर रजिस्टर्ड करा ले क्योंकि उसी नंबर पर आप एस एम एस द्वारा अपना BANK BALANCE जान सकेंगे|

SBI Bank Account ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है Debit or Credit Card

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक करें

जैसे कि आप जानते हैं कि नेट बैंकिंग के द्वारा भी आप अपने अकाउंट की डिटेल दे सकते हैं| अपना fund ट्रांसफर करते हैं वह अपने खाते की जानकारी नेट बैंकिंग द्वारा आसानी से ले सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा|
  • जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपको ऊपर डैशबोर्ड मैं My Account क्लिक करना होगा|
  • यहां पर आपको ऑप्शन दिखाई देगा चेक बैलेंस अकाउंट स्टेटमेंट जिस पर आप को क्लिक करना होगा|
  • फिर आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा|
Follow us on

Leave a Comment