Bank Application Kaise Likhe – दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी कार्य के लिए बैंक जाते हैं तो आपको कोई भी कार्य कराने के लिए या प्रबंधक तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए एप्लीकेशन दी जाती है| इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपनी बात प्रबंधक तक पहुंचा सकते हैं लेकिन क्या आप आवेदन पत्र को लिखने के बारे में जानते हैं| यदि आप आवेदन पत्र लिखने के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारियां प्रदान की जाएगी| आर्टिकल में आप जानेंगे कि बैंक एप्लीकेशन क्या होती है, ‘बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें’, Application लिखने के तरीके, नया अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन पत्र, बंद अकाउंट को खोलने के लिए आवेदन पत्र, बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखें आदि यह सभी जानकारियां आपको हमारे आर्टिकल में जाने को मिलेगी|
एप्लीकेशन क्या होती है
अपनी बात को पत्र के माध्यम से प्रबंधक अध्यापक आदि तक पहुंचाने के लिए जो आवेदन पत्र लिखा जाता है| उसी को एप्लीकेशन (Application) कहते हैं जैसे कि यदि आप बैंक का कोई भी कार्य कराने के लिए बैंक जाते हैं तो आपको अपनी बात को प्रबंधक तक पहुंचाने के लिए प्रबंधक को एक आवेदन पत्र यानी एप्लीकेशन लिखनी होती है इस Application के जरिए आप बैंक से संबंधित अपनी कोई भी बात आवेदन पत्र में लिख सकते हैं यह एक प्रमाण के रूप में भी होता है|
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Application)
बैंक एप्लीकेशन (Bank Application) अधिकतर एक ही तरह से लिखी जाती है लेकिन आपको अपने हिसाब से अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और शाखा का नाम एवं आप और जिस काम के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं| उस काम के बारे में इस तरह से समझाएं जो कर्मचारी को आवेदन पत्र पढ़ने पर समझ आ जाए की क्या काम कराने के लिए यह आवेदन पत्र लिखा गया है| किसी भी काम के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको आदरणीय शब्द का प्रयोग करना चाहिए| एप्लीकेशन में सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे कर्मचारी को आवेदन पत्र पढ़ने में आसानी हो Application को हमेशा Simple Paper पर लिखे और एप्लीकेशन को हमेशा छोटा लिखने की कोशिश करें आवेदन पत्र में पहले विषय लिखकर जिस काम के लिए Application लिख रहे हैं वह लिखें यह सब करने से आवेदन पत्र देखने में भी अच्छा लगता है|
Application लिखने के तरीके
- एप्लीकेशन को हमेशा छोटा करके लिखें|
- सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें|
- सिंपल पेपर पर एप्लीकेशन लिखें|
- एप्लीकेशन को हमेशा साफ सुथरा करके लिखें|
- एप्लीकेशन में कभी भी काट छांट ना करें|
- एप्लीकेशन में आकर्षित शब्दों का इस्तेमाल करें|
नया अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पीली कोठी मुरादाबाद
विषय- नया बैंक खाता खुलवाने हेतु
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नया खाता खुलवाना चाहता हूं मैं स्टेट बैंक में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाना चाहता हूं बैंक में खाता खुलवाने के लिए मैंने अपने सभी जरूरी दस्तावेजों और कागज सलंगन करके मैंने आपके पास आवेदन कर दिया है
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि शीघ्र ही मेरा खाता खुलवाने की कृपा करें मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा
आपके विश्वास योग्य
नाम
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
हस्ताक्षर
बंद अकाउंट को खोलने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
सिविल लाइन बरेली
विषय- बंद अकाउंट खुलवाने हेतु
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि ‘आकाश कुमार’ और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx3967 है| मैं आपके बैंक का पुराना खाताधारी था कुछ समय पहले मुझे किसी कारणवश बैंक खाते को करवाना पड़ गया था| लेकिन मैं दोबारा से अपने खाते को दुबारा चालू कराना चाहता हूं ताकि मैं बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं|
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू कराने की कृपा करें मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा
आकाश कुमार
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
हस्ताक्षर
Bank Manager को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
विषय- हस्ताक्षर बदलने के लिए
महोदय
आदरणीय शाखा प्रबंधक जी सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं ‘विनोद राजपूत’ आपके बैंक का खाताधारी हूं मुझे अपने बैंक खाते के हस्ताक्षर में सुधार कराना है बैंक में दिया गया हस्ताक्षर इस प्रकार है (पुराना हस्ताक्षर करें) आधार कार्ड में मेरा हस्ताक्षर यह है मैं अपने अकाउंट में भी आधार कार्ड के अनुसार हस्ताक्षर कराना चाहता हूं (अपना नया हस्ताक्षर करें)|
अतः आपसे निवेदन है कि आधार कार्ड के अनुसार मेरा हस्ताक्षर करने की कृपा करें मैं सदा आपका आभारी रहूंगा|
विनोद राजपूत
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
हस्ताक्षर