Digital Marketing Kya Hai डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसमें करियर के अवसर एवं डिजिटल मार्केटिंग के कार्य और प्रकार जाने हिंदी में
Digital Marketing Kya Hai – दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान समय में अधिकतर सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से बहुत सी सुविधाओं का आनंद केवल Phone या Laptop के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं| आज के युग में सबसे Grow होने वाली Technology Internet Marketing या Digital Marketing है लेकिन आपको बता दें कि आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनको यह नहीं पता है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है| इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Kya Hai) और इसके क्या फायदे हैं|
पुराने समय में जब कोई भी कंपनी खुलती थी तो उसको बड़ा करने के लिए कंपनी वाले बाजार में जगह-जगह पर को कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों के घरों में जाते थे या फिर जगह-जगह पर कैंप लेकिन जब से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग की शुरुआत हुई है| तब से सब कुछ बदल गया है अब सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग की मदद से Online Marketing करा रही है जिसमें बहुत ही कम समय और कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा हो जाता है| कुछ समय पहले की बात की जाए तो सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन टीवी पर दिखाते थे जिससे कि अधिक से अधिक लोग उनके प्रोडक्ट को पहचान कर खरीद सके|
हालांकि पुराने समय में कुछ ऐसे भी विज्ञापन हुआ करते थे जो केवल बच्चों के प्रोडक्ट बेचने के लिए बनाए जाते थे लेकिन वह सब को देखने पड़ते थे लेकिन अगर वर्तमान में आपको अपनी कंपनी को बढ़ाना है और एक अच्छा टर्नओवर लेना है तो डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका है इसके द्वारा आप अपने उत्पाद को टारगेट लोगों तक पहुंचा सकते हैं यदि आप का प्रोडक्ट केवल महिलाओं के लिए बना है तो आप उन्हें सिर्फ महिलाओं को ही दिखा सके सकते हैं जिससे कि आपके विज्ञापन की एक्स्ट्रा कॉस्ट कम हो जाएगी|
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Digital Marketing Full Information के साथ हम आज अपने आर्टिकल के माध्यम से साझा करने वाले हैं जिसमें आपको शुरू से लेकर अंत तक सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई है|
Digital Marketing Kya Hai
Digital Marketing Kya Hai – अपने प्रोडक्ट को डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कोई Digital Marketing कहा जाता है| यह एक प्रकार की Digital Strategy होती है जो कि इंटरनेट के माध्यम से की जाती है जिसे Internet Marketing भी कहते हैं Digital Marketing के द्वारा ऐसे सभी ग्राहकों को अपनी सेवाएं या प्रोडक्ट दिखाएं जा सकते हैं जो कि अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट का उपयोग करते हैं|
डिजिटल मार्केटिंग 2 शब्दों का समाहार है Digital और Marketing यहां पर Digital का संपर्क Internet से है और Marketing का संबंध Advertisement से है या नहीं मेरे कहने का मतलब यह है कि यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें Companies अपने Product की Marketing Electronic Media के द्वारा करती है जो कि Traditional तरीके से काफी अलग है| यहां Digital Marketing को अलग-अलग Campaign तैयार कर उसे किसी कंपनी की प्रोडक्ट को सेल करने में Experiment करना होता है उन्हें इन मार्केटिंग कंपनी अन इसको Analysis करना होता है कि कैसे चीजों को लोग अधिक पसंद करते हैं और किन को लोग पसंद नहीं करते हैं|
उनको यह भी देखना होता है कि किस प्रकार की चीजों को लोग अधिक देखते हैं क्या उनके अटेंशन को अपनी तरफ अधिक आकर्षित करती है और किन चीजों को देखकर वह चीजों को खरीदते हैं इन Digital Campaign को करने के लिए वह Mobile Message, Mobile Apps, Podcasts का Electronic Billboard और Radio Channel जैसे दूसरे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते हैं|
यानी Digital Marketing एक बड़े Umbrella के समान है जिसके भीतर हमारी सारी ऑनलाइन आ जाती है इस Digital Business में मुख्य रूप से Google Search Social Media E- mail और दूसरे वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने के लिए एक रियलिटी की बात यह है कि सबसे पहले समय के मुकाबले आजकल लोग सबसे अधिक समय ऑनलाइन ही व्यतीत करते हैं इसलिए अभी का Business Model भी काफी हद तक बदल गया है इसलिए अब Offline Marketing लोग अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि सभी लोग अधिकतर ऑनलाइन मार्केटिंग का ही इस्तेमाल करते हैं|
Online Marketing का लोग इसलिए अधिक इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आप मार्केटिंग का सही मायने यह है कि सही ऑडियंस से सही जगह में और सही समय में कनेक्ट करना है इसका उचित मतलब है इसलिए आपको यह सोचना होगा कि आप इन लोगों से कहां मिल सकते हैं जिससे आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं और इसका सीधा-सीधा जवाब “ऑनलाइन (Online)” है|
Digital Marketing क्यों जरूरी है
Digital Marketing Offline Marketing से अधिक Successful है जितनी भी बड़ी Companies होती है उन्हें Marketing करने के लिए एक खास तरीके की Strategy का इस्तेमाल करना होता है| यदि यह Marketing Offline की जाए तो इसके अंदर अधिक लागत आती है और इतनी अधिक सफलता भी नहीं प्राप्त होती है इसलिए Online Marketing करके कम लागत में अच्छा मुनाफा किया जा सकता है| इसलिए चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग क्यों जरूरी है
- Digital Marketing के द्वारा बहुत आसानी से और कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं|
- यह परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है|
- डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है जिसकी वजह से लोगों को कंपनी का नाम याद रहता है|
- Digital Marketing के द्वारा अपना Target Audience को प्रोडक्ट दिखा कर भेजा जा सकता है|
- डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा कई प्रकार से अपने प्रोडक्ट को बेचा जा सकता है जिसमें वीडियो प्रमोशन सर्च इंजन आदि|
- इसके द्वारा अपनी सभी सर्विसेस को ग्राहकों को सीधा दिया जा सकता है जिनमें ऑनलाइन क्लासेज और सॉफ्टवेयर आदि शामिल है|
- डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट को किसी भी देश में प्रमोट किया जा सकता है|
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing)
यदि बात करें डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार की तो आपको बता दें कि सामान्य तौर पर डिजिटल मार्केटिंग के साथ प्रकार होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं|
Search Engine Optimization
यह एक ऐसा Process है जिसकी मदद से वेबसाइट को Optimization किया जाता है| जिससे कि यह अच्छा और बेहतर रैंक हो जिससे अच्छी Organic Traffic Website पर खुद-ब-खुद आए इसके साथ यह Search Result में भी सबसे पहले Show करें|
Social media Marketing
इस मार्केटिंग में अपने Brand को और अपने Content को Social Media Channel में प्रमोट किया जाता है जिससे कि Brand Overdrive और लिस्ट बड़े खुद के बिजनेस की|
Companies E-mail Marketing के इस्तेमाल से अपने Audience के साथ बातचीत करने के लिए उपयोग में लाते हैं ईमेल का इस्तेमाल Content Discount और Event को Promote करने के लिए किया जाता है|
Video Marketing
वीडियो मार्केटिंग Social Media का एक ऐसा माध्यम है जिसमें उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाना है लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर सकते हैं| यह वह माध्यम है जहां बहुत संख्या में Users/ Viewers Youtube पर रहते हैं यह अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ वे लोकप्रिय माध्यम है|
Affiliated Marketing
यह एक Performance होती है जिसमें आपको कमीशन मिलता है यदि आपने किसी दूसरे के प्रोडक्ट ओर सर्विस को अपने वेबसाइट में प्रमाण किया है तब|
Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए की जाती है जिससे कि ग्राहक प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी अच्छी तरह से समझ पाए यदि आप आ कंटेंट ग्राहक को Value देता है तो अधिक चांस होते हैं कि वह आपका प्रोडक्ट खरीदेगा जब भी आप किसी प्रोडक्ट के लिए कंटेंट लिखे तो उसके अंदर हमेशा प्रोडक्ट की सच्चाई और उसके बारे में सभी बारी जानकारी प्रदान करें इससे आपके ग्राहक का विश्वास बढ़ता है| कंटेंट मार्केटिंग के अंदर लिखना ऑडियो और वीडियो तीन प्रकार के कंटेंट आते हैं वीडियो कंटेंट को प्रमोट करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म यूट्यूब है कुछ लोग इस तरह के कंटेंट को Youtube Marketing भी कहते हैं|
Pay- Per Click (PPC)
यह एक ऐसा Method जिसके माध्यम से अपनी Website की तरफ Traffic को Drive किया जाता है जिसमें आपको अपने Publisher को पैसे देने होते हैं| यदि आपके एड्स में क्लिक हो तब एक बहुत ही Popular PPC है| Google Adwords PPC भी SEO की तरह ही Google या अन्य Search Engine पर कार्य करता है जो कि ऑनलाइन व्यापार में बढ़ोतरी करने में भी बहुत मददगार साबित होता है|
Online PR
Online PR एक ऐसा माध्यम है जिसके इस्तेमाल से Online PR को Secure किया जाता है Online PR Audio Publications Blog और दूसरे Content Based Website से यह Traditional PR के जैसे ही होते हैं लेकिन बस Online Space में|
Mobile Marketing
Mobile Marketing Digital Marketing का एक बड़ा हिस्सा है जिसके द्वारा Smartphone और Tablet उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को Product की Information पहुंचाई जाती है| मोबाइल मार्केटिंग द्वारा विज्ञापन कई प्रकार से चलाए जाते हैं जिनमें Social Media, Mobile Marketing, Website, Text Message के द्वारा लोगों को Information दी जाती है| मोबाइल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसके द्वारा उन लोगों को भी Target किया जाता है जो कि Android Phone से दूर रहते हैं जिन लोगों के पास Smartphone नहीं है उनको Text Message के द्वारा Product की Information दी जाती है अधिकतर बड़ी Companies Text Message का ही उपयोग करती हैं|
Digital Marketing के मुख्य Assets और Tactics क्या है
अब हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ ऐसे Assets और Tactics के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे|
आपकी Website | आपके Blog |
E- Books और Blackpapers | Inforgraphic |
Interactive Tools | Social Media Channels (Facebook, Linkedin Twitter, Instagram etc) |
Earned Online Coverage (PR Social Media और Reviews) | Online Brochures |
Branding Assets (Logos, Fonts,etc) |
डिजिटल मार्केटिंग में लोकप्रिय कोर्स
· CDMM
· SEO
· SMM
· E-mail Marketing
· Inbound Marketing
· Growth Hacking
· Web Analytical
· Mobile Marketing