Bina ATM Card Paise Kaise Nikale: बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले|

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale: एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है आप एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं आज के इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी युग में आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं| इसके लिए आपके पास केवल आपका स्मार्टफोन होना चाहिए Bina ATM Card Paise Kaise Nikale  की सभी जानकारी हम आपको अपने इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे|

कार्डिंग (CARDING) क्या है
ATM Pin Kaise Banaye 
 ई कॉमर्स क्या होता है

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale

यदि आप एटीएम घर भूल जाते हैं तो आपको किसी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप एटीएम के बिना भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं| उदाहरण के तौर पर यदि आपका एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का है और आप एसबीआई एटीएम कार्ड को घर पर भूल जाते हैं तो आप अपने फोन में एसबीआई योनो एप इंस्टॉल करके Yono App में योनो कैश ऑप्शन पर जाकर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं| एसबीआई एटीएम मशीन में योन कैसे का ऑप्शन आता है इसके अलावा एसबीआई एटीएम मशीन में क्यों और कैसे का ऑप्शन भी आता है इसमें आप यूपीआई स्कैन करके भी पैसे निकाल सकते हैं|

एसबीआई एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के दोनों तरीके हम आपको नीचे बताने वाले हैं आप एसबीआई एटीएम मशीन से दोनों तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं| इसमें पहला तरीका योनो एसबीआई एप में योनो कैश ऑप्शन की सहायता से निकाल सकते हैं दूसरा योनो लाइट एसबीआई एप में कार कैसे विड्रोल की सहायता से स्कैन करके आप पैसे निकाल सकते हैं|

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale
SBI Pension Seva Portal Login
डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारियां नीचे प्रदान की गई है|



  • सबसे पहले अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन में प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करें|
  • YONO SBI  App डाउनलोड करने के बाद आपको योनो एसबीआई एप में आपको अपने बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा|
  • बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपके login करना होगा|
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने YONO SBI  App का होम पेज ओपन होगा|
Bina ATM Card Paise Kaise Nikale
  • इस होम पेज पर आपको YONO Cash का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • योनो कैश के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एटीएम और Merchant Pos का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
YONO SBI
  • एटीएम और Merchant Pos के ऑप्शन में से आपको ATM के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • ATM के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं उनकी संख्या दर्ज करें|
Bina ATM Card Paise Kaise Nikale
  • अब आपको अपनी इच्छा के अनुसार 6 डिजिट का पिन नंबर बनाना है|
  • 6 डिजिट का पिन नंबर एटीएम से पैसे निकलते समय काम आएगा|
  • 6 डिजिट का पिन नंबर बनाने के बाद आपको next पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको Agree पर क्लिक करके confirm करना होगा|
  • अब आप 24 घंटे के बाद किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम में YONO SBI पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको 6 पिन नंबर दर्ज करने हैं जो हमने आपके ऊपर बताए हैं|
  • अब आपके बिना किसी समस्या के एटीएम से पैसे मिल जाएंगे|

एटीएम कार्ड के बिना पैसे निकालने के फायदे

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है उन्होंने कहा कि बिना कार्ड के नगदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी| इसके अलावा आपको अपने साथ कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी यह सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा|

FAQ’s – Bina ATM Card Paise Kaise Nikale

क्या बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते हैं?

जी हां आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं|

क्या कोई कर्मचारी अकाउंट से पैसे निकाल सकता है?

कोई भी बैंक कर्मचारी हमारे अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं निकल सकता है|

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकालते हैं?

कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन से एक निश्चित राशि का ओटीपी जनरेट करना होता है उसे कोड को डालकर एटीएम मशीन से बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment