यूट्यूब क्या है? Youtube से पैसे कैसे कमायें – सीखे यूट्यूब से लाखो कैसे कमाए

आप सभी ने Youtube का नाम सुना होगा ही लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यूट्यूब से आजकल हजारों लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं| यूट्यूब पर प्रतिदिन लाखों Videos Upload किए जाते हैं जिनका एक एकमात्र उद्देश्य है पैसे कमाना होता है| यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें| यूट्यूब से पैसे कमाने के उद्देश्य में हमारा लेख आपकी मदद करेगा क्योंकि इस लेख के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब क्या है, Youtube Se Paise Kaise Kamaye , यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके, यूट्यूब कैसे काम करता है, Youtube से अच्छे पैसे कमाने के लिए क्या करें, यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें  आदि|

यूट्यूब क्या है

यदि आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब क्या है or Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें की Youtube एक Video Sharing Plateform है यह पूरी दुनिया में Available है| इसलिए दुनिया का कोई भी व्यक्ति इस पर Video Upload कर सकता है यानी व्यक्ति Video Clip देखने के साथ-साथ इस पर Video Upload भी कर सकता है| यह प्लेटफार्म बिल्कुल मुफ्त होता है इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है यूट्यूब को स्टीव चेन, चार्डे हर्ले, जावेद करीम ने मिलकर फरवरी 2005 मै बनाया था| इसे नवंबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया और अब Youtube Google की Service है| गूगल की बाकी सभी सर्विस की तरह ही Youtube App आपको प्रत्येक Smartphone में देखने को मिलता है यही कारण है कि यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत होते हैं|

गूगल से पैसे कैसे कमाए 
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे?

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा यूट्यूब पर दो तरह के वीडियो अपलोड कर सकते हैं कुछ वीडियो वह होती है जिनका ड्यूरेशन बड़ा होता है यानी यह वीडियो लंबी होती है कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो Instagram Reels की तरह छोटी होती है| इन Videos को Youtube Shorts के नाम से जानते हैं|

 यदि आप को इस बारे में जानकारी नहीं है कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं तथा इस पर वीडियो बनाकर Upload कैसे करें तो आप चिंता ना करें क्योंकि इस बारे में भी हम ही आपको बताएंगे यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करने के लिए आपको एक Smartphone, Internet Connection तथा एक Mike की आवश्यकता होगी| यदि आपके पास माइक नहीं है तो आप इस Mike को किसी भी Online Website से आसानी से मंगा सकते हैं या फिर आप Earphone से भी अपना काम चला सकते हैं| जिस प्रकार की वीडियो आपको ठीक लगे या फिर जिस प्रकार की वीडियो भी आप डालना चाहते हैं यूट्यूब पर डाल सकते हैं| आप अपने रोजमर्रा के काम की Video Recording करके भी Youtube पर डाल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

  • सबसे पहले आपको YouTube Channel की Setting से अपने यूट्यूब चैनल को Monetization Enable करना है|
  • अब आपको G-mail का प्रयोग करके Google Adsense Account में अपना Account बनाना है|
  • आपके Account के Monetization ON होने पर आपकी Video पर Add आने लगेंगे| जिससे आपको पैसे मिलेंगे|
  • जितने अधिक लोग आपकी वीडियो को देखेंगे आपकी Earning उतनी ही अधिक होगी|
  • YouTube Video से कमाए हुए पैसे Google Adsense Account में आते हैं|
  • Google Adsense Account में आए हुए पैसों को आप अपने Bank Account में Transfer करा सकते हैं|

Youtube कैसे काम करता है

Youtube दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है| जिस पर Daily हजारों लाखों लोग सर्च करते हैं अपनी Video Searching List में लाने के लिए आपको Title Tag और Description  मै Keyword का प्रयोग करना पड़ता है| यूट्यूब कि एक खास बात होती है कि Auto Promote करता है यदि आप कोई वीडियो देखते हैं तो उससे Related बहुत Videos Recommended की जाती है| वीडियो पर Views अधिक आना चैनल सब्सक्राइब पर निर्भर करता है यही कारण है कि वीडियो शुरू होने से पहले या फिर वीडियो के खत्म होने पर प्रत्येक Youtuber कहता है कि हमारे चैनल को Subscribe करें| Youtube Subscribe Bass पर ही कार्य करता है| अधिक सब्सक्राइब होने पर आपकी वीडियो को भी अधिक लोग देख पाएंगे|

यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाने के लिए क्या करें

  • ऐसे वीडियो बनाकर Youtube पर Upload करें जिनका Plateform आगे चलकर अच्छा हो तथा जिनके Searching भी अधिक हो|
  • Youtube पर Upload करने वाली वीडियो ऐसी होनी चाहिए जो Intersting हो और Views भी पूरी वीडियो देखें|
  • अपने Users को Channel Subscribe करने के लिए उत्साहित करें|
  • अपनी वीडियो को Social Media में जरूर Share करें|
  • Video की Quality और Quantity पर अधिक ध्यान देना चाहिए|
  • दूसरे चैनल के साथ जुड़े एवं एक दूसरे का Promotion करें|

Youtube चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें

  • यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको जी- मेल अकाउंट की आवश्यकता होगी|
  • G-mail Account की मदद से आपका Youtube Channel Create होगा|
  • आपके यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जो यूनिक होने के साथ-साथ छोटा और आसान हो|
  • Professional बनाने के लिए अपने चैनल का Art  और Logo Design करें|
  • अपने चैनल का Video Intro बनाएं|
  • अपने चैनल पर अपनी Copyright Video Upload करें|
  • वीडियो को Upload करने के बाद यह Video Social Media तथा अपने दोस्तों में भी जरूर Share करें|
  • लोगों को अपना Channel Subscribe करने के लिए उत्साहित करें|

यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें

  • Youtube App Download करने के लिए play.google.com पर जाएं|
  • अब आपको सर्च बार में जाना है|
  • सर्च बार पर क्लिक करने के बाद आपको Youtube AppType करना है|
  • आप किसी भी Language में Youtube App Type कर सकते हैं|
  • ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको यह Confirm करना है कि आपने Official Youtube App Download Page ही Open किया है|
  • जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर आएंगे तो आपको Youtube Icon दिखाई देगा|
  • अब आपको Download का Option दिखाई देगा|
  • Download Option पर Click करें|
  • अब आपके फोन में Youtube App Download होना शुरू हो जाएगा|

Conclusion

यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको इस बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त होगी| क्योंकि इस लेख के अंतर्गत हमने यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है| उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी यदि ऐसा है तो हमारे लेख को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकें|



Follow us on

Leave a Comment