Tally Kya Hai – What is Tally और टैली कैसे सीखें पूरी जानकारी?- Learn Tally Course हिंदी में

Tally Kya Hai Tally full form| टैली क्या है इसमें क्या कार्य होते हैं टैली कोर्स करने के फायदे तथा टैली के Version के बारे में जाने – दोस्तों आजकल प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने करियर को लेकर चिंतित रहते हैं हर कोई अलग-अलग फील्ड में अपना Career Set करना चाहता है| उन्हीं में से बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे भी होते हैं जो 10th पास करने के बाद 12th  के लिए Commerce Stream का चुनाव करते हैं| इसी दौरान आप एक कोर्स का नाम जरूर सुने होंगे इस Course का नाम Tally है यह कोर्स Accounting के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है| जो छात्र कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं और टेली के बारे में नहीं जानते या फिर कई छात्र ऐसे होते हैं जो टेली कोर्स करने के लिए पहले इस कोर्स के बारे में सभी जानकारियों को जानना चाहते हैं| वह हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि हमारा यह Article आपको Tally Course के बारे में सभी जानकारियों को प्रदान करेगा|

आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि Tally Kya Hai , Tally full form, टैली कैसे सीखे , इस कोर्स में क्या कार्य होते हैं, इस कोर्स को करने के फायदे क्या है, इस कोर्स को करने में कितना समय लगता है, तथा Tally Course के Version के बारे में भी हम आपको बताएंगे|

Tally Kya Hai

Tally एक Accounting Software है| इसकी मदद से आप अपने बिजनेस का हिसाब – किताब Tally Software में Record कर सकते हैं| Tally एक ऐसी Application है जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग की जाती है| टेली Cloud Accounting Software होता है यह एक ऐसा महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है| जिसे सभी बिजनेस रिकॉर्ड और कैलकुलेशन के लिए जाना जाता है| बिजनेस का सारा डाटा टैली बिल्कुल सुरक्षित रखता है|

यदि आपका कोई बिजनेस है और आपके बिजनेस में प्रतिदिन काफी ट्रांजैक्शन (Transaction) होता है|  और किस पार्टी से कब Check आया, या कौन सी पार्टी को आपने चेक कब दिया, आपने पार्टी को माल कब भेजा, या फिर आपके किसी Customer ने माल वापस किया| यह सभी हम अपने टैली सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड कर सकते हैं जबकि कुछ समय पहले यह सभी कार्य हम डायरी के द्वारा किया करते थे| लेकिन अब यह सभी कार्य Tally Software में Record करके Safe रख सकते हैं|



Tally Kya Hai

Tally full form

T – Transaction

A – Allowed in a

L – Liner

L – Line

Y – Yards

Tally Kya Hai
Notepad kya hai? नोटपैड क्या है 
Mouse क्या है 

टैली कोर्स में क्या कार्य कर सकते हैं

  • Calculator
  • Bank reconciliation statement
  • Vouchers
  • Cost centre
  • Budget
  • Create company
  • Raw material to be supplied
  • Date of delivery of raw
  • Delivery in installment
  • Provide daily works reports
  • Create and provide GST reports
  • Pay TDS
  • What is a group and how to create a group in tally

टैली कोर्स करने के फायदे

  • Tally Course करके आपको Computerized Accounting की जानकारी प्राप्त हो जाती है|
  • उपयोग करना आसान होता है
  • इसको सीखने के लिए किसी परीक्षण आदि की आवश्यकता नहीं होती है|
  • किसी भी देश का व्यक्ति इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकता है| क्योंकि यह Software कई भाषाओं (Language) में उपलब्ध है|
  • Tally Software का प्रयोग करके आपको Client के Data को Arrange करने के लिए किसी अन्य Software की आवश्यकता नहीं होती है|
  • टैली कोर्स को पूरा करने के बाद आप आसानी से किसी भी Company में Job कर सकते हैं|
  • यह कोर्स करके आप किसी भी कंपनी में नौकरी करके अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं|

Tally का इतिहास

टैली सॉफ्टवेयर को वर्ष 1981 में श्याम सुंदर गोयंका तथा उनके पुत्र भारत गोयंका द्वारा तैयार किया गया था| यह सॉफ्टवेयर तैयार करने के पीछे एक मुख्य उद्देश्य यह था कि जिस समय यह Accounting Software तैयार किया गया उस समय श्याम सुंदर गोयंका कंपनी के मालिक थे| इस Software को Tally Solution Privet Limited ने Develop किया था और यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है|

भरत गोयंका जो Mathmetic से Graduate थे| उन्होंने Accounting Application के लिए सबसे पहले M-S DOS Application के रूप में Launch किया इस एप्लीकेशन में केवल Basic Accounting Function शामिल थे जिसका नाम Peutronics Financial Accountant रखा गया|

  • सन 1988 में इस Product का नाम Change करके Tally रखा गया|
  • सन 1999 में Formally Company का नाम Change करके Tally Solution रखा गया टैली के अंतर्गत कार्य लगातार चलता रहा| और
  • 2006 में Tally Second Version Release किया गया|
  • 2009 में इस कंपनी ने Business Management Release किया|
  • 2017 में इस Company ने Updated GST Complaint Release किया|

Tally कोर्स कितने समय का होता है

Tally कोर्स कितने समय का होता है यह आपके Institute पर निर्भर करता है| और टैली कोर्स को आप कितने समय में  सीख सकते हैं यह आपके दिमाग की शक्ति पर निर्भर करता है| वैसे Tally Course करने का समय 1 महीने 2 महीने या फिर 3 महीने टैली सीखना आसान होता है इसको आप लगभग 3 महीने में आसानी से और अच्छे से सीख सकते हैं| यह 3 महीने का कोर्स होता है| इन 3 महीनों के पहले महीने में आपको Tally सिखाई जाती है और बाकी के 2 महीनों में इसके Advance Feature और GST आदि के बारे में बताया जाता है|

टैली कोर्स में क्या सीखा जाता है

  • Tally Basics
  • Accounting Software
  • Business Analysis
  • Accounting System

टैली कैसे सीखे

Capital – जो पैसा या रकम व्यापार में लगते हैं उसे Capital कहा जाता है कैपिटल के अलावा इसे Equity भी कहते हैं|

Transaction – किसी भी लेनदेन के Process या फिर Product और Service को Exchange करने को ही Transaction कहा जाता है|

Liability – यह सामान किसी से कर्ज के रूप में लिए जाते हैं|

Discount – डिस्काउंट अपनी कंपनी के Product ओर Service का Use बढ़ाने के लिए Company का मालिक अपने कस्टमर को डिस्काउंट के रूप में कुछ रकम वापस देता है|

Cash Discount – जब कस्टमर सही समय पर बिल पर करता है तो उसे यह Cash Discount दिया जाता है|

Trade Discount – अपने Customer को Listed Price पर प्रजेंट के रूप में देता है इसे TradeDiscount कहते हैं|

Assets – बिजनेस से जुड़े किसी भी चीज को असेस्ड कहते हैं|

ये भी पढ़े इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है
ये भी पढ़ेMonitor kya hai

Tally Course Version

             Tally Version             Release Date
               Tally 4.5              1990
               Tally 5.4              1996
               Tally 6.3              2001
               Tally 7.2               2005
               Tally 8.1               2006
               Tally 9               2006
               Tally ERP 9               2009
               Tally Prime               2020

Conclusion

आज हमारे इस लेख में आपको बताया गया है की Tally Kya Hai और या कैसे काम करता है टैली के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में बताया गया है| यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने या समझने में कोई भी परेशानी आती है| तो आप हमें Comment Box में Comment करके बता सकते हैं| और अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों में भी ज्यादा से ज्यादा Share करें और सभी जानकारी हासिल करे|

Follow us on

Leave a Comment