बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें? बिना इंटरनेट Gmail का इस्तेमाल कैसे करें|

बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें: दोस्तों वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है और सभी लोग स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि अधिकतर एप्लीकेशंस ऐसी है जो इंटरनेट के बिना इस्तेमाल नहीं की जा सकती ऐसा ही एक ऐप है गूगल का Most Popular App Gmail जहां पर आप बिना इंटरनेट के मेल सेंड और सच नहीं कर सकते क्योंकि जीमेल पर मेल भेजने और रिसीव करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट के जीमेल पढ़ सकेंगे|

यदि आप जाना चाहते हैं कि बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़े (Send Email from Gmail without Internet) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

Gmail ID कैसे बनाते हैं – Create Gmail ID in Hindi

बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें?

वर्तमान समय में जीमेल का इस्तेमाल तो अधिकतर लोग करते ही हैं लेकिन कई लोगों को यह मालूम नहीं होता है कि आप बिना इंटरनेट के भी मेल सेंड और रिसीव कर सकते हैं| हम यहां जीमेल के ऑफलाइन मोड के बारे में बात करने वाले हैं जिससे आप जीमेल पर बिना इंटरनेट के मेल पढ़ सकते हैं और उनका जवाब दे सकते हैं तथा मेल सच भी कर सकते हैं तो लिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं यह सब कैसे किया जा सकता है|



Gmail Se Photo Kaise Nikale: जीमेल से फोटो निकालने का तरीका जाने|

बिना इंटरनेट कैसे सेंड करें ईमेल (Send Email from Gmail without Internet)

बिना इंटरनेट के ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या क्रोम डाउनलोड करें इसके बाद आप जीमेल ऑफलाइन केवल क्रोम ब्राउजर विंडो में उपयोग कर सकते हैं इसके बाद जीमेल ऑफलाइन सेटिंग में जाए या लिंक https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर क्लिक करें इसके बाद ऑफलाइन मेल को इनेबल करें अपनी सेटिंग चुने जैसे कि आप कितने दिनों के मैसेज को सेंड करना चाहते हैं इसके बाद से चेंज पर क्लिक करके सेटिंग को से करें|

बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें?

SSO ID Registration: एसएसओ आईडी कैसे बनाएं 2024| SSO ID Login और Registration कैसे करें?

Enable करें ऑफलाइन मेल

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर जीमेल ओपन करें इस बात का ध्यान रखें कि यह है मोड किसी दूसरे ब्राउज़र पर काम नहीं करेगा|
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर सेटिंग गियर पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
  • अब ऑफलाइन टैप पर क्लिक करें|
  • इसके बाद ऑफलाइन ईमेल बॉक्स को चेक मार्क करें|
  • चेक मार्क करने के बाद आप जितने दिनों के लिए ईमेल को ऑनलाइन एक्सेस के लिए सेंड करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें इसमें 90 दिनों की सुविधा मिलती है|
  • सिक्योरिटी रीजन की वजह से आपको सेलेक्ट करना होगा कि ऑफलाइन डाटा को कंप्यूटर पर रखना चाहते हैं या फिर उसे हटाना चाहते हैं|
  • इसके बाद से चेंज पर क्लिक करें|

(5 मिनट में) Play Store Ki ID Kaise Banaye : प्ले स्टोर आईडी बनाना कैसे सीखें

ऑफलाइन जीमेल एक्सेस कैसे करें?

  • जब आप ऑफलाइन है तो सिंपल क्रोम ब्राउजर पर mail.google.com पर जाएं|
  • इसमें आपको ऑफलाइन मोड के मैसेज को कंफर्म करना होगा|
  • इसके बाद आप अपने इनबॉक्स को ब्राउज़ कर सकेंगे और इसी के साथ ही मैसेज ड्राफ्ट करने से लेकर मैसेज पढ़ने की भी सुविधा आपको मिलेगी|

Email Marketing क्या है और कैसे की जाती है

जीमेल बुकमार्क ऐसे करें?

बिना इंटरनेट के ईमेल भेजने के अलावा इसे पढ़ने और पुराने ईमेल को सर्च करने के लिए बुकमार्क करें लैपटॉप या स्मार्टफोन में इसे बुकमार्क करना बहुत आसान है| इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल लॉगिन करें इसके बाद इनबॉक्स के ऊपर क्लिक करें अब एड्रेस भर के दाएं तरफ आपको एक स्टार दिखाई देगा| उस पर क्लिक करें इस प्रकार आप किसी भी ईमेल को बुक मार्क करके सेव कर सकते हैं और इसको ऑफलाइन कभी भी पढ़ने के साथ ही आसानी से सर्च भी कर सकते हैं|

FAQ’s

मैं इंटरनेट के बिना जीमेल का उपयोग कैसे कर सकता हूं?

सबसे पहले mail.google.com पर जाएं या क्रम में ऑफलाइन जीमेल के लिए आपके द्वारा बनाए गए बुकमार्क पर क्लिक करें|

क्या मैं इंटरनेट के बिना ईमेल पढ़ सकता हूं?

जी हां आप mail.google.com पर जाकर तब भी अपने जीमेल संदेशों को पढ़ सकते हैं या जवाब दे सकते हैं और खोज भी सकते हैं जब आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते हैं|

इंटरनेट में ईमेल क्या है?

एक इंटरनेट के माध्यम से किसी कंप्यूटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है|

Follow us on

Leave a Comment