मिड डे मील योजना (Mid Day meal yojana) क्या है ? पूरी जानकारी

मिड डे मील योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया| इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भोजन प्रदान किया जाएगा| इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ भोजन प्रदान करना है| ताकि वह सभी गरीब बच्चे भूख के कारण किसी भी प्रकार के कुपोषण के मरीज ना बन सके| मिड डे मील योजना का विस्तार करके केंद्र सरकार इस योजना को नए सिरे से तैयार करने की योजना बना रही है| जिसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे| सभी गरीब बच्चों के माता-पिता को Mid-Day-Meal Ration Kit प्रदान की जाएगी|

मित्रों यदि आप मिड डे मील का लाभ उठाना चाहते हैं| और मिड डे मील से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते हैं| तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े| इस लेख में हम आपको मिड डे मील से जुड़ी सभी जानकारी तथा मिड- डे- मील स्कीम की जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं|

मिड डे मील योजना क्या है

यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है|जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को नि:शुल्क खाना वितरण किया जाता है| मिड डे मील योजना को भारत के सभी प्राइमरी सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया गया| इस योजना की शुरुआत कई साल पहले ही हो चुकी है| जो वर्तमान समय में भी लगातार चल रही है| आपको बता दें कि जिन स्कूलों में मिड डे का खाना बनाया जाता है| उन स्कूलों को अलग से रसोई बनाने की इजाजत दी जाती है| रसोई घर में खाना बनाने से बच्चों के लिए साफ-सुथरे ढंग से खाना बनाया जाएगा बच्चों को दिया जाने वाला मिड डे मील का खाना बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए|

यदि इस खाने में कोई भी समस्या हुई तो स्कूल तथा स्कूल के अध्यापकों पर केस दर्ज किया जा सकता है| सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मदरसे को भी Mid Day Meal Yojana का लाभ मिल सकता है|



प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2022
(Yogi Yojana) योगी योजना 2022

Mid Day Meal Yojana Overview

योजना का नामMid Day Meal Scheme
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीप्राइमरी श्रेणी के छात्र
लाभबच्चों के लिए
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं

Mid Day Meal

मिड डे मील योजना के उद्देश्य

सरकार द्वारा मिड डे मील योजना लागू करने के निम्न उद्देश्य हैं|

  1. मिड डे मील योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन प्रदान करना है|
  2. प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के प्रवेश संख्या में वृद्धि करना|
  3. प्राथमिक स्तर पर अपव्यय को रोककर बालकों को प्राथमिक स्कूलों में रोके रखना|
  4. छात्रों की नियमित उपस्थिति में वृद्धि कराना|
  5. छात्रों को पौष्टिक भोजन के द्वारा स्वास्थ्य लाभ देना|

बच्चों को कुपोषण से बचाना

स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छा भोजन उपलब्ध कराने और उनको भूख की वजह से किसी प्रकार के कुपोषण से बचाने के लिए मिड डे मील योजना की शुरुआत की| इस योजना के आरंभ होने के बाद कुपोषण का शिकार होने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट देखने को मिली|

बच्चों का बेहतर विकास हो

सरकार ने शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बेहतर विकास के लिए इस योजना की शुरुआत की क्योंकि वर्तमान समय में भी हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार हैं| जो अपने बच्चों को ठीक से दो वक्त की रोटी भी नहीं दे पाते हैं| इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे| बच्चों के लिए मिड डे मील योजना की शुरुआत की| इस योजना के तहत सरकार छात्रों को पोषक भोजन प्राप्त कराती है| ताकि उन सभी गरीब बच्चों का बेहतर विकास हो सके|

अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें

सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त करने स्कूल जाए| मिड डे मील योजना की शुरुआत करने का ताकि कारण भी एक तरह से यही था| कि गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खाना भी दिया जा सके| ताकि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके|

मिड डे मील योजना के लाभ

  • मिड डे मील योजना से स्कूलों में बच्चों की भागीदारी बढ़ी है|
  • मिड डे मील योजना के तहत खाना मिलने के कारण बच्चों के परिवार वालों के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजा जाता है| जिससे उनको प्रतिदिन खाना मिलने के साथ-साथ शिक्षा भी प्रदान की जाती है|
  • गरीब परिवार के बच्चों को भुखमरी से बचाना|
  • कई बच्चे ऐसे होते हैं| जो घर से बिना कुछ खाए पिए आ जाते हैं| ऐसे बच्चे भूख के कारण कुपोषण के मरीज हो जाते हैं| ऐसे बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत खाना देने के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ देना|

Mid Day Meal योजना किस मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है

मिड डे मील योजना Human Resource Development Ministry द्वारा चलाई जाती है| ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मिनिस्ट्री को मिड डे मील योजना से संबंधित सभी जिम्मेदारी को सौंपा गया है|

सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022

Mid Day Meal Scheme Menu 

खानाकितना मात्रा में दिया जाएगा (ग्राम में)
चावल / गेहूं100 ग्राम, प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए 150 ग्राम, छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए
दाल20 ग्राम, प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए 30 ग्राम, छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए
तेल और वसा5 ग्राम, प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए 7.5 ग्राम, छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए
सब्जियां50 ग्राम, प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए 75 ग्राम, छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए
Follow us on

Leave a Comment