भूकंप क्या है? भूकंप कैसे आता है इसके कारण व प्रकार|Earthquake in Hindi

Earthquake in Hindi – दोस्तों आजकल भूकंप से जुड़ी खबरें तो सुनने को मिलती ही रहती है जैसे हाल ही में नेपाल में बहुत बड़ा भूकंप आया था जिसमें कई लोगों की जान गई और अभी पाकिस्तान में भी कुछ झटके आए हैं और यह एक बड़ी आपदा है क्योंकि भूकंप के आने से कई लोगों की जाने जाती है और बहुत से बड़े नुकसान भी होते हैं कई लोग भूकंप के बारे में जानना चाहते हैं|

यदि आप भी भूकंप से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पेज के माध्यम से भूकंप के विषय में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे हम आपको बताएंगे कि भूकंप क्या है, भूकंप क्यों आते हैं, भूकंप के प्रकार, इसके कारण और भूकंप से सुरक्षा कैसे करें इस बारे में भी आपको आज के लेख के माध्यम से ही जानकारी प्रदान करेंगे भगवान से संबंधित सभी विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

भूकंप क्या है (What is Earthquake in Hindi)

Earthquake in Hindi – यदि आप भूकंप क्या है के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भूकंप का शाब्दिक अर्थ भूमि का कंपन है जिसका तात्पर्य भूमि के भीतर होने वाला कंफर्म या हलचल होता है पृथ्वी की सतह पर अचानक तेज हलचल होने के कारण पृथ्वी की आंतरिक ऊर्जा बाहर निकलती है| जिससे भूकंपीय तरंगों का निर्माण होता है भूकंपीय तरंगों के निर्माण के कारण पृथ्वी की अवस्था में परिवर्तन होने लगता है और इस परिवर्तन को भूकंप (Earthquake) कहा जाता है| जो छोटे या विशाल दोनों रूपों में हो सकता है भूकंप की तरंगों को सिस्मोग्राफ नामक यंत्र से मापा जाता है इसके अतिरिक्त जिस यंत्र से भूकंप की तीव्रता मापते हैं उसे रिक्टर पैमाना कहा जाता है|

ये भी पढ़े – Chand Par Kon Kon Gaya Hai
ये भी पढ़े – Chand Dharti Se Kitna Dur Hai

(Earthquake) भूकंप का कारण

भूकंप उत्पन्न होने का मुख्य कारण तरंग होती है धरातल की निचली सतह में तरंगों का उत्पन्न होना उन्हीं तरंगों का असर रिश्ते पर दिखाई देता है बिल्कुल उसी तरह तरंगों की तीव्रता आने वाले भूकंप का असर दिखाती है|



भूकंप के प्रकार (Types of Earthquake)

भूकंप निम्न प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे|

  1. विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquake)
  2. ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic Earthquake)
  3. संक्षिप्त भूकंप (Brief Earthquake)
  4. विस्फोटक भूकंप (Explosive Earthquake)

विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquake)

आप सभी को यह मालूम होगा है कि इस प्रकार का भूकंप बहुत ही आम बात होती है क्योंकि यह भूकंप धरती में टेक्टोनिक प्लेट की हलचल के कारण से ही हो सकता है और आपको बता दें कि इस प्रकार के भूकंप को Tectonic Earthquake के नाम से भी जाना जाता है|

ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic Earthquake)

ज्वालामुखी भूकंप भी एक प्रकार के भूकंप होते हैं इनको Volcanic Earthquake के नाम से जाना जाता है इस प्रकार का भूकंप आना कोई आम बात नहीं होती है क्योंकि इस प्रकार के भूकंप या तो ज्वालामुखी के फटने से पहले आते हैं या फिर ज्वालामुखी के फटने के बाद आते हैं|

संक्षिप्त भूकंप (Brief Earthquake)

संक्षिप्त भूकंप को Brief Earthquake के नाम से जाना जाता है और आपको बता दें कि इस प्रकार का भूकंप जमीन के अंदर चट्टानों में बन रहे प्रेशर यानी के दबाव के कारण आते हैं|

विस्फोटक भूकंप (Explosive Earthquake)

इस प्रकार के भूकंप को Explosive Earthquake के नाम से भी जाना जाता है और इसको इंसानी भूकंप आने आर्टिफिशियल भूकंप भी कहा जाता है| क्योंकि इस प्रकार के भूकंप इंसानों के कारण ही आते हैं जब इंसान किसी परमाणु बम का प्रशिक्षण कर रहे होते हैं तो इसके कारण भी इस प्रकार कब कम आने की संभावना होती है|

ये भी पढ़े – Planets Name in Hindi & English
ये भी पढ़े – NATO क्या है ? 

भूकंप से सुरक्षा कैसे करें

सभी को इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है कि भूकंप से सुरक्षा कैसे करें यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हमने नीचे इस विषय में जानकारी प्रदान की है उसको जरूर पढ़े क्योंकि भूकंप आने के दौरान तथा उसके बाद भी सुरक्षा तथा सावधानी रखी जाती है इसलिए इस विषय में जानकारी होना जरूरी है|

  • भूकंप आते ही जैसे ही हल्का सा भी कंफर्म महसूस करें घर ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले मैदान में खड़े हो जाएं|
  • घर में गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्विच निकाल दें|
  • कंपन महसूस करते ही ना वाहन चलाएं ना ही वाहनों में यात्रा करें|
  • किसी भी गहराई वाले स्थान में या कोई तालाब नदी समुंद्र तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हो|

ConclusionEarthquake in Hindi

आज के लेख में हमने आपको भूकंप से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की आशा है कि यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई भूकंप क्या है (Earthquake in Hindi) से संबंधित जानकारियां आपको पसंद आई हो तो हमारे लेख को शेयर जरूर करें ताकि सभी लोगों को भूकंप के बारे में और इससे सुरक्षा कैसे करें के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके|

Follow us on

Leave a Comment