Digital Wallet या E – wallet क्या है? Digital Wallet in Hindi

Digital Wallet E – wallet Kya Hai – आप सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। आजकल स्मार्टफोन में इतने फीचर आ गए हैं कि हम उस एक स्मार्टफोन से सब कुछ कर सकते हैं। आज हम आपको स्मार्टफ़ोन के द्वारा पेमेंट कैसे करें इसके बारे में बताएंगे। स्मार्टफोन से जब हम पेमेंट करते है तो उसे Digital Payment कहते हैं। और Digital Payment को हम Digital Wallet या E – wallet के माध्यम से करते हैं।

Digital Wallet E – wallet Kya Hai | डिजिटल वॉलेट या E – Wallet  क्या है?

Digital Payment इस दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है। आज कल हर कोई अपने फ़ोन पर Digital Payment करता है। यह पेमेंट्स मोबाइल फ़ोन पर Digital Wallet या E – wallet के माध्यम से किया जाता है। अब हम लोग कहीं पर भी बैठे हुए केवल मोबाइल की मदद से किसी भी सामान को खरीद सकते हैं।  और उसका पेमेंट भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। Digital Wallet या E – wallet की डिमांड 2018 के बाद से ज़्यादा बढ़ गई है।

2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नोटबंदी की घोषणा की गई थी तभी से लोगों ने डिजिटल वॉलेट को ज्यादा महत्त्व देना शुरू कर दिया। हमारे देश में कई तरह के डिजिटल वॉलेट है जैसे कि Paytm, Bharat pay, Google Pay, Mobikwik आदि। हर साल इन ई वॉलेट की कंपनियां बढ़ती ही जा रही है। आज के जमाने में अधिकतर लोग दुकान पर छोटे मोटे सामान के लिए डिजिटल पेमेंट को ही महत्त्व देते हैं। डिजिटल पेमेंट करने से उन्हें छुट्टे पैसों की भी असुविधा नहीं रहती है। डिजिटल वॉलेट और ई वॉलेट को आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वॉलेट बिज़नेस की दुनिया में एक बहुत बड़ा बदलाव है। 

Bitcoin Kya Hai क्रिप्टो करेंसी क्या हैDigital Signature क्या है 

वॉलेट के प्रकार

अगर देखा जाए तो अभी तक मुख्य रूप से हमारे पास तीन प्रकार के ई वॉलेट होते हैं



  1. Closed E – Wallet
  2. Semi Closed E – Wallet
  3. Banking E – Wallet

Closed E – Wallet

 इस वॉलेट का इस्तेमाल अधिकतर कॉमर्स वेबसाइट पर किया जाता है जहाँ पर हम लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं। हम इस वॉलेट का इस्तेमाल Amazon, Flip kart, Shopsy, Nykaa आदि ऐप्लिकेशन पर करते हैं। क्लोज्ड ई वॉलेट के उदाहरण – Ola Money और Amazon Pay है।

Semi Closed E – Wallet

इस वॉलेट का इस्तेमाल हम हर जगह कर सकते हैं। हम लोग इस वॉलेट को दुकानों पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सेमी क्लोज्ड ई वॉलेट का उदाहरण Paytm Wallet है।

Banking E – Wallet

इस वॉलेट के अंतर्गत पेमेंट बैंक अकाउंट के द्वारा किया जाता है।  बैंकिंग E – Wallet आपके बैंक अकाउंट से जुड़े रहते हैं और जब भी आप इस वॉलेट के द्वारा पेमेंट करते है तो पैसे आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं। आप इस वॉलेट के माध्यम से Cash भी Withdraw कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – इंटरनेट क्या है
ये भी पढ़े – इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है

वॉलेट के लाभ

  • ई वॉलेट के जरिए हमारे पास हमारे द्वारा किए गए प्रत्येक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रहता है। आप आसानी से देख सकते हैं कि आपका पैसा कहाँ से आया और कहाँ को गया।
  • आप बिल को भी आसानी से विभाजित कर सकते हैं।
  • Digital Wallet के माध्यम से आपको बोनस पुरस्कार भी प्राप्त होते हैं।
  • ई वॉलेट बहुत आसान है और इस के जरिए कुछ सेकंड में ही लेनदेन पूरा हो जाता है।
  • डिजिटल वॉलेट की वजह से हमें छुट्टे पैसे इधर उधर होने का भी कोई खतरा नहीं रहता है।
  • E – Wallet से पेमेंट करके आप घर बैठे ही ऑनलाइन खाना मंगवा सकते हैं।
  • डिजिटल वालेट से हमें छुट्टे पैसे ना मिलने या चिल्लर की जगह टाफी मिलने से भी हम बच सकते हैं।
  • आपका घर बैठे ही किसी भी यात्रा के लिए अपने डिजिटल वालेट से पेमेंट कर सकते हैं और अपनी यात्रा की आराम से pre booking कर सकते हैं।
  • Physical Wallet के साथ रखने से उसके खोने या कहीं भूल जाने का खतरा रहता है। लेकिन ई वॉलेट के साथ ऐसा कुछ नहीं है। आपको केवल अपनी पिन याद रखनी है जिसके माध्यम से आप पेमेंट कर सकेंते है।

डिजिटल वॉलेटएक भरोसेमंद सर्विस

डिजिटल वॉलेट से आप हर खरीदारी के साथ एन्क्रिप्शन तकनीक का भी उपयोग कर सकते हैं। एन्क्रिप्शन तकनीक आप की वित्तीय जानकारी को छानबीन करती है जिससे की आपकी व्यक्तिगत जानकारी हैकर्स तक पहुंचना नमुमकिन हो।  डिजिटल वॉलेट पेमेंट करने का एक सुरक्षित माध्यम है। प्रत्येक वॉलेट या ई वॉलेट की कंपनी आपको अपने पेमेंट के साथ पूरी सुरक्षा भी प्रदान करती है। आपकी वित्तीय जानकारी और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति के पास पहुँच पाना असंभव है।

ई वॉलेट को इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक चीजें

Digital Wallet E – wallet Kya Hai

यदि आप भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं  तो आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है।

  • बैंक अकाउंटआपका किसी भी बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है। और उसमें कुछ पैसे भी पड़े होने चाहिए।
  • स्मार्टफोन/ लैपटॉप /कंप्यूटरइन तीनों चीजों में से आपके पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स का होना आवश्यक है। अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पेमेंट करते है।
  • इंटरनेट कनेक्शनऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास 2G, 3G, या 4G इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। वैसे आजकल आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन आपके मोबाइल में रिचार्ज होना आवश्यक है।
  • वॉलेट एप्लीकेशन –  ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं। इसके उदाहरण हैं Paytm, Google Pay, Amazon Pay, Bharatpay, PayPal, आदि।
ये भी पढ़े – Broadband क्या है
ये भी पढ़े – Amazon Delivery Boy कैसे बने

कॉमर्स वेबसाइट पर डिजिटल पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपनी मनचाही कॉमर्स वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मनचाहे Products को Cart में डालना होगा।
  • फिर आपको Buy Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पेमेंट मोड में वैलेट को चुनना होगा।
  • फिर आपको अपनी वॉलेट की डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद आपको अपनी पिन डालनी होगी।
  • पिन डालने के बाद आपका पेमेंट हो जाएगा।

डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए कुछ जरूरी बातें

  • यदि आप डिजिटल पेमेंट करते है और अपने ई वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी।
  • जब भी आप पेमेंट करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा प्रत्येक पेमेंट की जानकारी दी जाएगी।
  • यदि आप अपने Card से पेमेंट कर रहे है तो अपने आसपास ध्यान रखें कि आपकी पिन तो कोई देख नहीं रहा।
  • आपको आपके ईमेल या एसएमएस के द्वारा  प्राप्त किए गए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त कभी भी कोई जल्दबाजी ना करे।
  • आपको जिस भी संख्या का पेमेंट करना है उससे कम से कम दो बार चेक करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट हमेशा अपने डिवाइस से ही करें। दूसरों के डिवाइस से पेमेंट करने से बचें।
  • केवल विश्वसनीय व्यापारी के साथ ही अपना लेन देन करें।
  • कभी भी इधर उधर अपने ई वालेट की जानकारी न दर्ज करें।
Follow us on

Leave a Comment