(Bank Account) बैंक में खाता कैसे खोलें| बचत खाता, चालू खाता और Credit Account

Bank Me Khata Kaise Khole – बैंक मैं खाता होना आज कल सभी के लिए ज़रूरी और अहम हो गया हैं खाता होने से आप घर बैठे कोई भी ऑनलाइन काम कर सकते है जैसे की शॉपिंग अथवा ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं| यदि आप कहि जॉब कर रहे हैं और आपका लेनदेन (transactions) भी होता रहता हैं| तो आप के लिए बचत खता यानि (savings) अकाउंट अधिक लाभदायक साबित होगा वैसे भी खाता कोई सा भी हो लेकिन प्रतियेक व्यक्ति का होना चाहिए| क्योंकि अगर हम कहीं जॉब कर रहे हैं| तो हमारा वेतन (Salary) हम नगद न लेकर सुरक्षित तरीके से अपने बैंक अकाउंट मैं भी डलवा सकते हैं| तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Bank Me Khata Kaise Khole, जरूरी दस्तावेज, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और क्रेडिट अकाउंट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

बैंक में खाता कैसे खोलें (Bank Me Khata Kaise Khole)

और अपने खाते मैं जुड़े पेसो को आप कहीं भी अथवा कभी भी बिना किसी परेशानी के ATM दुवारा निकाल सकते हैं| सबसे अच्छी बात यह है कि बैंक मैं खाता होने की कोई पात्रता (eligibility)  नहीं होती हैं किसी भी बैंक में अपना खाता कोई भी अथवा किसी भी समुदाय के लोग खुलवा सकते हैं| Bank account होने से आवेदक (Applicant) को कई फायदे होते हैं जैसे की सरकार द्वारा योजना के माध्यम से जो भी धनराशि की सहायता की जाती है वह भी डायरेक्ट आपके अकाउंट में भेजी जाती है|

 Bank Me Khata Kaise Khole
डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है Debit or Credit Card 

Types of Bank Account

  • Saving Account
  • Current Account
  • Credit Account

सेविंग अकाउंट (Saving Account)

बचत खाता (saving account)-  यदि हमने अपना खाता बचत खाते में खुलवाया हैं तो हम अपनी राशि को सुरक्षित (Safe) रखने के साथ – साथ लेनदेन (Transaction) भी आसानी स कर सकते हैं| बचत खाते मैं खाते धारक (Bank Holder) को बैंक की तरफ से 2 % से 6 % तक का ब्याज भी   मिलता हैं|

चालू खाता (current account)

चालू  खाता (Current Account )- यह खाता भी बचत खाते (Saving Account) की तरह एक प्रकार का बैंक अकाउंट होता हैं| लेकिन इसमें बचत खाते की तरह खाते धारक (Bank Holder) कोई ब्याज नहीं मिलता हैं| क्योकि यह अकाउंट उन लोगो के लिए अधिक आवश्यक होते हैं| जिनके बड़े बड़े व्यापार,  उद्योग,  कंपनियां तथा संस्थान होते हैं| ऐसे लोगो दिन मैं कई बार पैसे निकलने वे डालने की ज़रूरत होती हैं  चालु खाते मैं बचत खाते की तरह पैसे निकालने वे डालने की कोई सीमा नहीं होती हैं|



 क्रेडिट अकाउंट  (Credit Account)

क्रेडिट अकाउंट (Credit Account)- क्रेडिट अकाउंट को उधार खाता भी कहते हैं  यह भी एक प्रकार का खाता होता हैं | लेकिन यह खाता बचत खाते और चालू खाते के बिल्कुल विपरीत होता हैं इस खाते के दुवारा हम बैंक से लोन (Loan) यानि के पैसे उधार भी ले सकते हैं| जिसे हमे वक़्त आने पर बैंक मैं भुगतान (Payment) करना होता हैं|

Meesho App क्या है | Meesho App se Paise Kaise Kamaye

Bank Account Opening Online Link

Bank NameAccount Opening Form
HDFC Bankhttps://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts
Axis Bankhttps://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account
BOB Bankhttps://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts
SBI Bankhttps://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account
UBI Bankhttps://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx
ICICI Bankhttps://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account
Yes Bankhttps://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account
Indus Ind Bankhttps://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html
BOM Bankhttps://bankofmaharashtra.in/savings-account  
IDFC Bankhttps://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html
Bandhan Bankhttps://bandhanbank.com/personal/savings-accounts
Federal Bankhttps://www.federalbank.co.in/savings-accounts
Kotak Bankhttps://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html
RBL Bankhttps://www.rblbank.com/category/savings-accounts
IDBI Bankhttps://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx
Bank of Indiahttps://www.bankofindia.co.in/Details/accountform
Indian Bankhttps://apps.indianbank.in/onlinesb_new/
Canara Bankhttps://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1
Post Office Bankhttps://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account
PNB Bankhttps://www.pnbindia.in/saving.html
Karnataka Bankhttps://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account

ज़रूरी दस्तावेज (Documents required)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल

बैंक अकाउंट का फॉर्म भरने की प्रक्रिया

तो चलिए आज हम जानते हैं की Bank Account कैसे खोलें-

  • सबसे पहले आपको बैंक में जाकर बैंक अकाउंट का फॉर्म लेना होगा|
  • जो कि बिल्कुल फ्री होता है|
  • इसके बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरना होता है|
  • जैसे कि- अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता,नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of account) आदि की जानकारी भरना होगा |
  • फॉर्म भरते समय आप को ध्यान में रखना है कि केवल ब्लू (blue) या ब्लैक(black) पेन का ही इस्तेमाल (use) करना है|
  • इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरने के बाद अब आपको इसमें अपने हस्ताक्षर (Signature) दो तीन बार करने होंगे|
  • इसके बाद फॉर्म पर अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा और इसमें मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा और सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने चाहिए|
  • इसके बाद अब आप अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं|
  • यदि आप चाहते हैं तो ATM और Cheque book के विकल्प पर भी क्लिक कर दें जिससे कि यह दोनों चीजें भी आ प्राप्त कर सकें|
  • इस तरह बैंक अकाउंट खुलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका बैंक खाता खुल जाएगा|
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 घंटे के बाद आप अपनी पासबुक भी ले सकेंगे|

Conclusion : Bank Me Khata Kaise Khole

आज के हमारे लेख में आपको (Bank Account) बैंक में खाता कैसे खोलें| बचत खाता, चालू खाता और Credit account के बारे सभी विस्तरारपूर्वक जानकारियां प्रदान की| यदि आप हमारी आज की जानकारी से संतुष्ट है तो हमारे लेख को शेयर ज़रूर करे या फिर अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है|

Follow us on

Leave a Comment