अग्निपथ योजना क्या है | Agneepath Yojana Kya Hai लाभ, पात्रता जानकारी हिंदी में

Agneepath Yojana Kya Hai: केंद्र सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना शुरू करने की अपील की| इस योजना में 4 साल के लिए युवाओ की भर्ती होगी , योजना के तहत चुने गए युवाओ को अग्निवीर कहा जायेगा| और अग्निपथ योजना के चलते इस साल 46  हज़ार युवाओ को सशस्त्र बलों पर नोकरी देने की योजना बनाई हैं| लेकिन केंद्र सरकार की इस घोषदा के बाद देश के अलग – अलग राज्यों में इसके खिलाफ हिंसा और असंतोष की भावना देखने को मिली इतना ही नहीं इस योजना से देश के प्रति भी युवाओ की देशभक्ति भावना कम हो सकती हैं| आज इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे कि (Agneepath Yojana Kya Hai) अग्निपथ योजना किया है|

युवा वर्ग इस योजना के खिलाफ हिंसा दिखा रहे हैं| क्योंकि युवाओ का कहना हैं| के हम सेना  में भर्ती के लिए कई वर्षो से मेहनत कर रहे हैं| लेकिन भर्ती नहीं आयी| और अब सालो बाद कड़ी मेहनत करने के बाद भर्ती आयी वो भी कुल 4  सालो के लिए युवाओ को ये चार  साल की नौकरी मंज़ूर नहीं हैं| प्रदर्शन करने वाले युवाओ का कहना के इस योजना को वापिस ले लिया जाये| अग्निपथ योजना किया है|

द्रौपदी मुर्मू कौन है
Lok Sabha or Rajya Sabha me Antar

Agneepath Yojana Kya Hai

Table of Contents

Agneepath Yojana – अग्निपथ योजना में 46 हज़ार युवा वर्ग को सशस्त्र बल पर नौकरी दी जाएगी और इस योजना के तहत युवाओ की भर्ती 4 साल के लिए होगी और योजना के चलते काम करने वाले युवाओ को अग्निवीर (Agniveer) कहा जायेगा| इसमें प्रतियेक युवा को 30 ,000 का मासिक वेतन मिलेगा जो अगले 4 सालो तक 40 ,000 मासिक वेतन हो जायेगा| और युवाओ की उम्र 17 से लेकर 21 साल होगी इस योजना का अर्थ ये भी हैं| की  25 फीसद युवाओ को आगे सेना में भर्ती का मौका मिलेगा बाकि 75 फीसद युवाओ को वापिस घर भेज दिया जायेगा मतलब यह है की  उनको नोकरी छोड़नी पड़ेगी| इस पैराग्राफ में आप सभी को यही समझाया गया है कि Agneepath Yojana Kya Hai|

Agniveer Bharti Of Key Highlights

योजना का नामAgniveer Requirement Yojana
आरम्भ की गयीभारत सरकार दुवारा
उद्देश्यसेना में युवाओ की भर्ती करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटmod.gov.in

(Agnipath) अग्निपथ योजना के लाभ (Benefit)

  • देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के बेरोज़गार नोजवानो के लिए एक नई योजना लांच की जिसे हम अग्निपथ योजना के नाम से जानते हैं|
  • इस योजना के तहत युवाओ को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 4 साल के लिए अस्थायी  नोकरी दी जाएगी | इस प्रकार बहुत युवा को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा|
  • Agneepath Yojana के अंतर्गत 25 फीसद युवाओ को सेना मैं स्थायी नोकरी का मौका मिलेगा |
  • 75 फीसद युवाओ को 4 साल बाद सेना से निकाल दिया जायेगा |उन्हें 11.71 लाख रूपये का मासिक वेतन मिलेगा |
  • आग्निवीरो को शुरू के पहले साल तक 30,000 हज़ार मासिक  वेतन मिलेगा| वे 4 साल तक बढ़कर 40,000 हज़ार हो जायेगा|
  • 25 फीसद अग्निवीर जिनको सेना मैं स्थायी नोकरी मिलेगी| उन्हें भी कुल 15 साल के लिए चुना जायेगा|
  • अग्निपथ योजना के तहत महिलाओ को भी प्राथमिकता का मौका मिलेगा|
  • सैनिक बनने के बाद यदि युवा कारोबार करना चाहता हैं तो उसको वित्तीय पेकेज Bank loan  आदि प्रदान किया जायेगा

अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं

  • जो युवा अग्निवीर बनना चाहते हैं उन्हें सभी मेडिकल में मानदंडों को कंप्लीट करना जरूरी है|
  • (Agneepath Yojana) अग्निवीर योजना के तहत केवल 4 वर्षों के लिए ही युवाओं को नौकरी प्राप्त होगी|
  • 4 वर्ष की नौकरी पूरी करने के बाद अग्नि वीरों को रिटायर कर दिया जाएगा|
  • रिटायर होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा|
  • सरकार के द्वारा अग्नि वीरों को ट्रेनिंग दी जाएगी|
  • इस योजना को अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा|
  • अग्नि वीरों को वर्ष में 30 छुट्टी और बीमारी की छुट्टी भी प्राप्त होगी|
  • अग्नि वीरों को सर्विस हॉस्पिटल के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी भी प्राप्त होगी|
  • इसके अलावा अग्नि वीरों को 48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा|
  • रिटायर होने के बाद अग्नि वीरों को 1200000 रुपए भी हासिल होंगे इन पैसों का इस्तेमाल अग्निवीर रिटायर होने के बाद अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कर सकेंगे|
  • 4 वर्ष के बाद 75% अग्नि वीरों को रिटायर किया जाएगा और 25% अग्नि वीरों का प्रमोशन किया जाएगा|
  • अग्नि वीर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सारी पेमेंट प्राप्त होगी|
  • इस योजना के द्वारा जल सेना थल सेना और वायु सेना में भर्ती होगी|
  • सैनिकों को जो अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है वह सुविधा भी अग्नि वीरों को प्राप्त होगी|
  • 17.5 से लेकर 33 वर्ष की आयु के युवा इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्तियां

नीचे हम आपको बताएंगे कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय जल सेना, थल सेना और वायु सेना में कौन से वर्ष  में कितनी भर्तियां की जाएंगी|



भारतीय थल सेना

भारतीय थल सेना में पहले और दूसरे वर्ष करीब 40  हजार लोगों की भर्ती की जाएगी उसके बाद तीसरे वर्ष में 45000 और चौथे वर्ष में 50,000 लोगों की भारतीय थल सेना के लिए भर्ती होगी|

भारतीय वायु सेना

भारतीय एयरफोर्स में प्रथम और द्वितीय वर्ष 3500 लोगों की भर्ती होगी इसके पश्चात तीसरे वर्ष में 4400 और चौथे वर्ष में 5300 लोगों की भारतीय वायु सेना में भर्ती की जाएगी|

भारतीय जल सेना

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत इंडियन नेवी में पहले और दूसरे वर्ष 3000 तीसरे वर्ष 3000 और चौथे वर्ष में 3000 लोगों की भर्ती की जाएगी|

अग्निपथ योजना के नुकसान (यानि के युवाओ मैं हिंसा का कारण)

  • Agneepath Yojana के तहत आग्निवीरो को पेंशन वे ग्रैच्यूटी नहीं दी जाएगी|
  • 75 फीसद अग्निवीर सेना से निकल दिए जायेगे निकाले गए| आग्निवीरो को राज्य पुलिस बालो मैं नोकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं हैं |क्योकि इन पदों पर पहले ही काफी स्थान खाली हैं| और काफी समय से भर्ती भी नहीं आयी हैं|
  • सेना से निकाले गए सेनिको को अपना बाकि जीवन खेतो मैं काम करके या  Private job  करके बिताना होगा|
  • Private job  मैं आग्निवीरो का वेतन 10  से 15 हज़ार तक ही होगा|
Agneepath Yojana Kya Hai

Agnipath yojana (अग्निपथ योजना) scheme salary

अग्निपथ मैं आग्निवीरो का पहले साल मासिक वेतन 30,000 मिलेगा| जो चौथे साल तक बढ़कर 40,000 मासिक वेतन हो जायेगा|

सालमासिक पैकेजइन हैंड सैलेरी 70%कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (कैंडिडेट द्वारा)कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा)
पहला साल300002100090009000
दूसरा साल 330002310099009900
तीसरा साल36500255801095010950
चौथा साल40000280001200012000

अग्निपथ योजना Agnipath Scheme Age Limit

17.5 वर्ष से 23 वर्ष (संशोधित) आयु वर्ग के उम्मीदवार भारतीय सेना भर्ती 2022 के लिए अग्निपथ योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। अग्निपथ योजना  में युवाओ के लिए आयु सीमा 17 साल 6 माह से लेकर 23 साल तक कर दी गयी हैं| वैसे सेना में भर्ती के लिए युवाओ की आयु सीमा  17 से 21 साल तक हैं|

Agniveers uppers age limit

पिछले दो सालो से चल रहे कोरोना की वजह से भर्ती न होने के कारण सरकार ने 2022 में Agniveers upper age limit 17 साल से 23 साल तक कर दी|

अग्निवीर भर्ती मेडिकल टेस्ट

  • रैली के स्थान पर ही अग्नि वीरों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा|
  • जो अग्निवीर मेडिकल टेस्ट को पूरा नहीं कर सकेंगे उन्हें स्पेशलिस्ट रिव्यु के लिए भेजा जाएगा|
  • रेफर करने के तकरीबन 5 दिनों के अंदर ही उम्मीदवार को मिलिट्री हॉस्पिटल में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी|

अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया

  • जिस प्रकार सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती होती है उसी प्रकार अग्नि वीरों की भी भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी|
  • सबसे पहले इंडियन आर्मी के द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा|
  • नोटिफिकेशन के हिसाब से ही अग्नि वीरों को भर्ती के लिए अप्लाई करना होगा|
  • अप्लाई करने के बाद लिखित परीक्षा में उनको शामिल होना होगा|
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देने होंगे|
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के हिसाब से सेना में पोस्टिंग दी जाएगी|
ये भी पढ़े – भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर 

अग्निपथ योजना का Schedule

Issuance of Guidelines for recruitment(NAVY)25th June 2022
First batch recruits to join training program(NAVY)21st November 2022
Beginning of registration process (Air force)24th June 2022
Commencement of online examination for Phase 1 (Air force)24th July 2022
First batch recruits to join training program (Air force)30 December 2022
Issuance of notification of army20th June 2022
Issuance of notification by various recruitment units of the force1st July 2022
Joining date of second lot of recruits23rd February 2023

अग्निपथ स्कीम के लिए पात्रता

कक्षा 10 पास युवक / युवतिया अग्निपथ स्कीम के लिए पात्र माने जायेगे|

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना से युवा वर्ग में गुस्से का कारण

सेनिको को स्थायी नोकरी अच्छा वेतन, पेंशन ना मिलने और कुल 4 साल की नोकरी मिलने की वजह से युवको के मन में गुस्सा हैं| यही कारण हैं|की वह जगह जगह Protest कर रहे हैं| और अपनी हिंसा और गुस्से को ज़ाहिर कर रहे हैं|

बिहार, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों युवा इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा|

अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया

  • जिस प्रकार सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती होती है उसी प्रकार अग्नि वीरों की भी भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी|
  • सबसे पहले इंडियन आर्मी के द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा|
  • नोटिफिकेशन के हिसाब से ही अग्नि वीरों को भर्ती के लिए अप्लाई करना होगा|
  • अप्लाई करने के बाद लिखित परीक्षा में उनको शामिल होना होगा|
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देने होंगे|
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के हिसाब से सेना में पोस्टिंग दी जाएगी|

एयर फोर्स में अग्निवीर बनने हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • एयर फोर्स में अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले आपको एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप एयर फोर्स वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे|
  • पेज पर आने के बाद आपको अग्निवीर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा|
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आप एयर फोर्स में अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|

नेवी में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भारतीय जल सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा|
  • इस होम पेज पर आपको अग्निवीर भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई सभी जानकारियां आपको भरनी होगी|
  • अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा|
  • अब आपको सबमिट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं|

आर्मी में अग्निवीर बनने हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद होम पेज ओपन होगा
  • इस होम पेज पर आपको अग्निवीर भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब जो आवेदन फॉर्म ओपन हुआ है उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें|
  • सभी जानकारियां भरने के बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें|
  • अब आपको नीचे सबमिट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप आसानी से भारतीय थल सेवा में अग्निवीर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

FAQ’s

अग्निपथ योजना का क्या उद्देश्य है?

युवा लोगों को भारतीय सेना में शामिल करना|

अग्निवीर की भर्ती कौन सी योजना के अंतर्गत होगी?

अग्नीपथ योजना के|

अग्निपथ योजना के अंतर्गत इंडियन आर्मी में कौन सी ब्रांच में भर्ती होगी?

जल सेना थल सेना वायु सेना|

Follow us on

Leave a Comment