इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें: दोस्तों क्या आप इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते हैं यदि आप इस विषय से संबंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे क्योंकि अक्सर ऐसा होता है| कि इंटरनेट कनेक्शन लेते समय सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां फास्ट स्पीड देने का वादा करती है| लेकिन कुछ समय बाद इंटरनेट स्पीड में उतार-चढ़ाव देखने इंटरनेट स्पीड से परेशान है तो सबसे पहले चेक करें कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कितनी स्पीड प्रदान कर रहा है|
हाल ही में गूगल ने टेस्टिंग के लिए मेजरमेंट लैब से समझौता किया है जो की टेस्टिंग प्रोवाइड चेक करता है यह इंटरनेट रिसर्च को प्रमोट करने के लिए सभी रिजल्ट को सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित करता है यदि आप Check Internet Speed in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे|
इंटरनेट का मालिक कौन है और कहां से आता है? [Who is the Owner of Internet in Hindi]
इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? Check Internet Speed in Hindi
जब भी हम अपने लैपटॉप कंप्यूटर या स्मार्टफोन को वाई-फाई से कनेक्ट करके इस्तेमाल करते हैं| तो कई बार इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की वजह से किसी भी अपलोड होने में बहुत समय लग जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपने इंटरनेट के लिए जितना भुगतान किया है| उसी हिसाब से आपको इंटरनेट और उसकी स्पीड मिल रही है या नहीं यदि नहीं तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट की स्पीड चेक करने के बारे में सभी जानकारियां आसान शब्दों में नीचे प्रदान करने वाले हैं|
Free Internet Kaise Chalaye – फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं पूरी जानकारी
स्टेटस बार पर इंटरनेट स्पीड को कैसे चेक करें?
स्मार्टफोन में कई विशेषताएं होती है जो उपभोक्ताओं को रियल टाइम अपलोड और डाउनलोड गति देखने की अनुमति देता है आप इसे सेटिंग में एक्सेस करके इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं जैसे-
- सबसे पहले आपको इसकी सेटिंग में जाना होगा|
- सेटिंग में जाने के बाद नोटिफिकेशन को सेलेक्ट करें|
- नोटिफिकेशन सेलेक्ट करने के बाद Scroll करें|
- अब स्टेटस बार को सेलेक्ट करें|
- इसके बाद Show Connection Speed के लिए टॉगल बार को ऑन करें|
- इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल की रियल टाइम इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं|
Internet से Free Call कैसे करे – Free Internet Calling Tricks in Hindi
इंटरनेट क्या है – What is Internet in Hindi – इंटरनेट के कार्य व उपयोग पूरी जानकारी
Google Speed Test- गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक करने का तरीका
गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे प्रदान किए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं|
- गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में google.com ओपन करना होगा|
- इसके बाद सर्च बार में Run Speed Test लिखकर सर्च करें|
- सर्च रिजल्ट में Run Speed Test लिखते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|
- अब गूगल आपका इंटरनेट कनेक्शन की अपलोड स्पीड, डाउनलोड स्पीड और लेटेंसी का पता लगाएगी कि आपका इंटरनेट फास्ट या स्लो क्वालीफाई करता है या नहीं|
- साथ ही गूगल आपका इंटरनेट स्पीड के तीन और पहलुओं का पता लगाएगा|
- Mbps download यह आपके कनेक्शन के द्वारा एक सेकंड में डाउनलोड किए जाने की क्षमता का नंबर होता है|
- Mbps Upload मेगाबाइट्स में एक सेकंड के अंदर आपके कनेक्शन की अपलोडिंग स्पीड हो जाएगी|
- Latency यह आपके इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा किसी कमान के लिए रेस्पॉन्ड करने में पता लगता है (जैसे कि किसी सर्च क्वेरी या पेज लोड होने) पर|
FAQ’s
fast.com, speedtest.net गूगल के SpeedTest पोर्टल का इस्तेमाल करके|
भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 75.86mbps रही है|
ऐप्स और अपने वेब ब्राउज़र का कैश नियमित रूप से साफ करें|