Instagram Reels Kya Hai? और Instagram Reels से कमाई कैसे की जाती है

Instagram Reels Kya Hai: सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत से नए आते रहते हैं उसी प्रकार से इंस्टाग्राम का एक नया फीचर आया है Instagram Reels यह फीचर बहुत अधिक पॉपुलर हो रहा है| अधिकतर इंस्टाग्राम यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं और फायदा उठा रहे हैं लेकिन बहुत से इंस्टाग्राम यूजर ऐसे भी हैं जिनको इंस्टाग्राम रील के बारे में जानकारी नहीं है| यदि आपको भी इस विषय में जानकारी नहीं है और आप जाना चाहते हैं कि Instagram Reels Kya Hai और इंस्टाग्राम रील कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं| क्योंकि आज हम आपको इंस्टाग्राम रील क्या है के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इंस्टाग्राम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

ईबुक से पैसे कैसे कमाए Internet से Free Call कैसे करेVidmate App Kya Hai

Instagram Reels Kya Hai– What is Instagram Reels in Hindi

इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) एक वीडियो सामग्री शेयर करने की एक विशेषता है जो इंस्टाग्राम प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक प्रकार की शॉर्ट फ़ॉर्म वीडियो फीचर है, जिसमें उपयोगकर्ता 15 सेकंड से 60 सेकंड तक के छोटे वीडियो बना सकते हैं रील्स का उपयोग वीडियो सामग्री को संपादित करने और विभिन्न क्रिएटिव तत्व जैसे कि म्यूजिक, आवाज, टेक्स्ट, इमोजी आदि को जोड़ने के लिए किया जा सकता है। उपयोगकर्ता रील्स बना सकते हैं और उन्हें अपने इंस्टाग्राम फीड में पोस्ट कर सकते हैं, और उनके फ़ॉलोअर्स उनकी रील्स को देख सकते हैं।

रील्स के माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न प्रकार की सामग्री बना सकते हैं, जैसे कि मजाक, डांस, वीडियो मीम्स, आर्टिस्टिक क्रिएशन, ट्यूटोरियल, साहित्यिक कविता, आदि। यह उनके क्रिएटिविटी को अद्वितीय तरीके से व्यक्त करने का एक माध्यम होता है और साथ ही वे इंस्टाग्राम कम्युनिटी के साथ जुड़ सकते हैं। रील्स एक पॉपुलर फीचर बन गया है जो उपयोगकर्ताओं को छोटे और मनोरंजक वीडियो बनाने और साझा करने का मौका देता है, जिससे उन्हें और भी बड़े और व्यापारिक योजनाओं में शामिल होने का अवसर मिलता है।

सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
Top 10 इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स

इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम रील्स  फीचर लॉन्च क्यों किया

कुछ समय पहले आपने टिक टॉक का नाम बहुत सुना होगा भारत में टिक टॉक वीडियो बनाने का बहुत चलन चला था| वही लोग शार्ट एंटरटेनिंग वीडियो बनाते थे और बहुत वायरल होते थे ऐसे ही शार्ट वीडियो देखने और बनाने का यूज बहुत हो गया था और यह फीचर्स लोगों के बीच बेहद प्रचलित हो गया था| जबसे किसी वजह से टिक टॉक बंद हुआ तब से इस गैप को भरने के लिए यूट्यूब में यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम रील्स  फीचर लॉन्च कर दिए जो उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो शार्ट वीडियो बनाना और उसे अपने लोगों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं|



Instagram Reels डाउनलोड कैसे करें

अगर आप इंस्टाग्राम रील  डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी| हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करने के लिए कोई भी अलग से  separate standalone app नहीं है| रील के लिए और यह फीचर आपको इंस्टाग्राम के ऑफिशल एप में ही इंटीग्रेटेड हुआ नजर आएगा यह इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन के हिस्से के रूप में नजर आएगा यूजर्स आसानी से 15 सेकंड वाली वीडियो शूट कर सकते हैं| इस फीचर्स के इस्तेमाल से और साथ में वह उसमें म्यूजिक और इफेक्ट भी ऐड कर सकते हैं|

Instagram Reels कैसे बनाएं?

यदि आप इंस्टाग्राम रील बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि Instagram Reels create करना बहुत ही आसान और सिंपल है लेकिन आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होता है कि सबसे पहले आपको रील फीचर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाना होगा| यदि आपने अभी तक इंस्टाग्राम अपडेट नहीं किया है तो आप जल्दी अपडेट कर ले ताकि आप भी Reels का आनंद प्राप्त कर सकें नीचे हम आपको इंस्टाग्राम रील कैसे बनाएं के बारे में सभी जानकारियां से स्टेप बाय स्टेप प्रदान करने वाले हैं|

  • सबसे पहले आपको Instagram ओपन करना होगा|
  • इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको कैमरा आइकन पर टाइप करना होगा|
  • अब आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की Live Story और Reels अब आपको Reels पर Tap करना होगा|
  • अब आप चाहें तो अपने रील बना सकते हैं इंस्टाग्राम पर किसी भी वीडियो क्लिप की लंबाई 15 सेकंड की होती है|
  • यदि आप इंस्टाग्राम रील रिकॉर्ड करना चाहते हैं तब आपको बड़े वाइट सर्कल आइकन को Tap करना होगा|
  • बड़े White Circle Icon बटन को क्लिक करने पर आप रिकॉर्डिंग को नहीं बंद कर सकते हैं|
  • अपनी रिकॉर्डिंग को शुरू करने से पहले आप चाहे तो कुछ effects via icons add कर सकते हैं जो कि आपको भाई और नजर आएगी|
  • यदि आप एडजस्ट करना चाहते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग स्पीड को तब अदाएं एरो आइकन को क्लिक करके आप एडजस्ट कर सकते हैं यह दिखने में Play बटन की तरह दिखाई देता |है
  • नहीं आप अपने वीडियो को स्लो मोशन में up to 0.3x या speed में up to 3x में भी रिकॉर्ड कर सकते हैं|
  • यदि आप किसी भी प्रकार का कोई इफेक्ट ऐड करना चाहते हैं तो आप अपने वीडियो पर  smiley button टेप करें और बड़े वाइट सर्कल को स्वाइप राइट करें|
  • ऐसा करने पर आपको सभी अवेलेबल इफेक्ट्स नज़र आ जाएंगे और यहां से आप अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी इफेक्ट्स चुन सकते हैं उस बड़े वाइट सर्कल के बीच में आपको इफेक्ट आइकन दिखाई देगा| इसमें आप Tap करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं|
  • Instagram Reels में भी आपको एक three-second timer set करने का विकल्प मिलता है कोई भी clip की recording शुरू करने से पहले. अब आपको Tap करना होता है| timer icon जो की बायीं और स्तिथ होता है और फिर आपके clip की duration को set करना होता है (0.1 से लेकर 15 seconds) और फिर tap करें Set Timer. जब आप recording शुरू करते हैं, तब आपको एक एक three-second वाला timer नज़र आएगा screen पर वो भी video के शुरू होने से पहले।
  • अब आपको म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई देगा| उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप कोई भी music add कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बायीं ओर की music icon पर tap करना होता है. इसकी सबसे best part यह है की आपको इसमें lyrics दिखाई पड़ती है screen पर और वहीँ आप गाने के किसी भी हिस्से को चुन कर इस्तमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें

इंस्टाग्राम रील के फायदे

इंस्टाग्राम रील के माध्यम से आप अधिक से अधिक Followers अपने पेज पर प्राप्त कर सकते हैं| क्योंकि अगर आप अच्छी इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपके पेज पर यूजर इंगेजमेंट अच्छा होने की संभावना बढ़ जाती है इससे आपके इंस्टाग्राम रील से कमाई करने के चांस भी बढ़ जाते हैं| इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम का एक और फायदा यह भी है कि आप इसके माध्यम से इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से ग्रोथ पा सकते हैं|

FAQ’s Instagram Reels Kya Hai

इंस्टाग्राम रील बनाने से क्या होता है?

(Instagram) इंस्टाग्राम रील को चलाए जाने की संख्या के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं|

इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट करें?

इंस्टाग्राम पर आप दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच Reels पोस्ट करें|

भारत में इंस्टाग्राम पर से कैसे देता है?

IGTV विज्ञापन, ब्रांडेड कंटेंट, बैज, शॉपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से भारत में इंस्टाग्राम कैसे देता है|

Follow us on

Leave a Comment